Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ओएनजीसी इनोवेशन चैलेंज

ONGC Innovation Challenge
आरंभ करने की तिथि :
May 16, 2017
अंतिम तिथि :
Aug 07, 2017
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड यानी ओएनजीसी भारत की प्रमुख ...

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड यानी ओएनजीसी भारत की प्रमुख राष्ट्रीय तेल कंपनी है, जो , ई और पी, रिफाइनिंग, एलएनजी, पावर, पेट्रोकेमिकल्स और ऊर्जा के नए स्रोतों के हितों को साधने वालों में एक 'महारत्न' है। अब तक कहें तो पिछले छह दशकों से अधिक समय तक देश के लिए विश्वसनीय ऊर्जा समाधान प्रदान करने वाला तेल कंपनी है… । सतत विकास, ज्ञान उत्कृष्टता और अनुकरणीय शासन प्रथाओं के माध्यम से एकीकृत ऊर्जा व्यापार में वैश्विक नेता होना ही इसका प्रमुख ध्येय है. यही वजह है कि ओएनजीसी आज अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के बीच अपने समरूप व्यवसाय करने वाली कंपनियों के कई पहलुओं में या कहें तो विभिन्न मामलों में नेतृत्व की स्थिति निभाई है।

ओएनजीसी ये मानकर चल रही है कि उपलब्ध प्रौद्योगिकियों और समाधानों के अलावा नवाचार भी मौजूदा दौर में काफी अहम कार्य है। लिहाजा ओएनजीसी टिकाऊ, सुरक्षित और लागत के साथ साथ कुशल ऊर्जा की बदौलत राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद कर सकती है।

ओएनजीसी नवाचार चुनौती के तहत इन चीजों पर प्राथमिक विचार करना मुख्य मकसद है

1.तेल और गैस कुओं से उच्च उत्पादकता के लिए बेहतर बनाना
2. तेल और गैस उत्पादन कुओं से समस्या मुक्त उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए.
3. पाइपलाइन जैसी बुनियादी ढांचे की परिचालन क्षमता में सुधार करना
4, तेल और गैस कुंओं की स्थिति में उच्च तरीके से सुधार करना और रिकवर करना
5.तेल और गैस के जलाशयों पर ज्ञान और सूचना को एकत्र करना

ओएनजीसी ने फिलवक्त 4 मुख्य नवाचार चुनौतियों की पहचान की है जो ये हैं:

1. क्षैतिज कुओं के लिए "कृत्रिम लिफ्टिंग उपकरण" ( क्षैतिज कुओं के लिए ईएसपी पम्प सहित)
2. कच्चे तेल की पाइपलाइनों में "फ्लो इम्प्रूवमेंट"
3. "डाटा कम्प्यूटेशन और एनालिटिक्स"
4. तेल एवं गैस के उत्पादन के दौरान "रेड इंडल कंट्रोल"

इस बारे में और जानकारी या फिर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ