Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

बीआईआरएसी-इनोवेशन चैलेंज अवार्ड' 17: सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए समाधान (एसओसीएच)

आरंभ करने की तिथि :
Sep 21, 2017
अंतिम तिथि :
Oct 31, 2017
23:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

बीआईआरएसी-एसईसीएच ( BIRAC-SOCH) एक नवाचार चैलेंज पुरस्कार है, जिसका ...

बीआईआरएसी-एसईसीएच ( BIRAC-SOCH) एक नवाचार चैलेंज पुरस्कार है, जिसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए भारतीय नव प्रवर्तनकर्ताओं को प्रेरित करना है।एसईसीएच(SOCH) पुरस्कार, अत्यधिक स्पष्ट , साहसी और कहें तो टारगेट लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देशित है। मानव कल्पना की सीमाओं को आगे बढ़ाने व वर्तमान में अनट्र्रेस होने वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करके विशेषज्ञता हासिल करने या ऐसे मुद्दे जिनका कोई स्पष्ट समाधान नहीं है..ऐसे मामलों पर जोर देना है

सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए समाधान (soch) 2017-18 के लिए थीम
क.रोगों के बोझ को कम करने के लिए प्लेटफार्म तकनीक (संचारणीय और गैर-संचारी रोग)
ख.स्वच्छता और अपशिष्ट रिसाइक्लिंग

पुरस्कार पारिश्रमिक
ये अनुदान, ग्रांट सहायता के रूप में होगा। दोनों श्रेणियों से विजेताओं का चयन किया जायेगा , पुरस्कार राशि निम्न योजना के तहत वितरित की जाएगी:

योजना: हैकथॉन ट्रैक
कब: हैकथॉन प्रतियोगिता से 5 अनुदानियों का चयन
राशि: 15 लाख प्रत्येक
हैकथॉन के फाइनल विजेता को मिलने वाली राशि - 50 लाख

योजना: आइडियाथॉन ट्रैक
कब: आइडियाथॉन प्रतियोगिता से 5 अनुदानियों का चयन
राशि: 15 लाख प्रत्येक
अंतिम रूप से चयनित हैकथॉन विजेता- 50 लाख

प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक है

नोट: पात्र प्रस्तावों को दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है – जो लोग "रोगों के बोझ को कम करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म टेक्नोलॉजीज (संचारणीय और गैर-संक्रमणीय रोगों)" के तहत सहभागी होंगे उन्हें हैकथॉन ट्रैके और जो लोग "स्वच्छता और अपशिष्ट के तहत लागू होते हैं रीसाइक्लिंग " विषय के होंगे उनका आइडियाथॉन ट्रैक के लिए चयन किया जाएगा

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ