Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

कुशल जीवन शैली के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण

Energy Conservation through Efficient Lifestyle
आरंभ करने की तिथि :
Jul 07, 2015
अंतिम तिथि :
Jul 06, 2016
09:45 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

पृथ्वी, जल और हवा हमारे माता-पिता ने हमें दीया हुवा उपहार नहीं है, ...

पृथ्वी, जल और हवा हमारे माता-पिता ने हमें दीया हुवा उपहार नहीं है, लेकिन हमारे बच्चों से लिया हुवा कर्ज है। --अज्ञात

ऊर्जा संसाधनों ने मानव जीवन और जीवन शैली को बदल दिया है। ऊर्जा संसाधनों ने हमें उपलब्धि एवं महत्वाकांक्षा दी है कि हम कुम्हार का चाक, किसान के हल एवं बुनकर की करघासे आगे बढ़कर अंतरिक्ष मिशन और रोबोट तकनिक तक पहुँच गए। लेकिन, आधुनिक दुनिया के करघे गंभीर ऊर्जा संकट की छाया में है, यह संसाधनों की अरक्षणीय और अकुशल प्रयोगका नतीजा है। हमें यह पता चल गया है, कि अरक्षणीय और अकुशल ऊर्जा की खपत से जीवन के आधार को खतरा है।ऊर्जा संसाधनों की बढ़ती कमी के सूरत में हम समग्र ऊर्जा का उपयोग करने वाला और स्थायी करने की दिशा में एक,प्रतिबद्ध ठोस और संचयी प्रयासका प्रारंभ करें यह आवश्यक है। ऊर्जा संरक्षण कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, यह जनसमुदाय में एकव्यापक आदत,मानसिकता बन जाएँ, जिससे हम जीवाश्म ईंधन कि खपत को न्यूनतम करने का एवं ऊर्जा कुशल जीवन शैली को अपना ने और हरे और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में बढ़ावा देने केए हेतु सिद्ध कर सके।

DNH विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, नागरिकों, स्वयं सहायता समूहों, पर्यावरण संगठनों को आमंत्रित करता है कि आप हमें ऊर्जा संरक्षण के विकास को एक आदत बनाने के लिए अपने सुझाव/मार्गदर्शन/टिप्पणियाँ दे, जिससे ऊर्जा सुरक्षित भविष्य कायम रहें|