Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

कौशल विकास और उद्यमिता के लिए राष्ट्रीय नीति का मसौदा 2015 पर अपने विचार साझा करें

Share your views on Draft National Policy for Skill Development and Entrepreneurship 2015
आरंभ करने की तिथि :
May 08, 2015
अंतिम तिथि :
May 23, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय को देश में कौशल विकास और ...

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय को देश में कौशल विकास और उद्यमशीलता के लिए एक रोडमैप तैयार करने को कहा गया है। व्यांपक और हॉलिस्टिेक पॉलिसी दस्तासवेज तैयार करना इस प्रक्रिया का अभिन्नक अंग है। इसमें पहले से तैयार कौशल-विकास की मौजूदा राष्ट्री्य नीति (एन पी एस डी) 2009, पर नए सिरे से दृष्टि डालने की आवश्यिकता है।

मंत्रालय कौशल-विकास और उद्यमशीलता 2015, पर राष्ट्रीयय नीति का एक मसौदा तैयार करने में जुटा हुआ है। सभी संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों/विभगों से कौशल विकास और उद्यमशीलता की दिशा में किए जा रहे कार्यो के साथ-साथ इस क्षेत्र की समस्या ओं और चिंताओं के संबंध में प्रारम्भिरक इनपुट्स मांगे गए थे। राष्ट्री य नीति का मसौदा इन्हींं प्रारम्भिेक इनपुट्स तथा पिछले छह माह के दौरान सभी संबंधित हित-धारकों के साथ विचार-विमर्श के आधार पर तैयार किया गया है। अब इस मसौदा नीति पर विस्तृवत विचार-विमर्श की आवश्यरकता महसूस हुई है जिससे कुशल भारत का निर्माण तीव्र गति, स्केतल और गुणवत्ताव के साथ संभव हो और इस संबंध में सुसंगत विजन और रोडमैप तैयार किया जा सके।

कौशल विकास और उद्यमिता के लिए राष्ट्रीय नीति का मसौदा 2015

कौशल विकास और उद्यमिता के लिए राष्ट्रीय नीति का मसौदा 2015 पर अपने इनपुट्स/सुझाव साझा करें।

आप अपनी टिप्पणियां 22 मई 2015 तक भेज सकते हैं।