Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

भागलपुर स्मार्ट सिटी

Smart City Bhagalpur
आरंभ करने की तिथि :
Oct 28, 2015
अंतिम तिथि :
Nov 16, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भागलपुर के शहरवासियों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे शहर भागलपुर ...

भागलपुर के शहरवासियों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे शहर भागलपुर को 98 शहरों की स्मार्ट सिटी लिस्ट में शामिल किया गया है। नगर निगम इस समय भागलपुर के लिए एक स्मार्ट सिटी योजना तैयार कर रही है। इस संबंध में हम आम सभी से भागलपुर शहर को बेहतर और स्मार्ट बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित करते हैं। भागलपुर का भविष्य आपकी परिकल्पना और सपनों के अनुकूल हो, इसलिये आपके सुझाव, भागीदारी और आपका सहयोग अपेक्षित है।

आप अपने सुझाव हमें विभिन्न माध्यमों से भेज सके इसलिए समुचित व्यवस्था की गयी है। माध्यमों का विवरण इस प्रकार हैः-

1. फेसबुक पेज पर SmartCity Bhagalpur पेज पर अपने सुझाव डालें।
2. नगर निगम द्वारा आयोजित की जाने वाली स्मार्ट सिटी Idea Camp में भाग ले सकते हैं।
3. MyGov.in खोलें एवं भागलपुर स्र्माट सिटी के webpage पर बनाए गए चर्चा, कार्य करें एवं जनमत में भाग लें और अपने सुझाव दें।
4. अपने सुझाव भागलपुर नगर निगम द्वारा बनाए गए Formats को भरकर सिटी मैनेजर नगर निगम भागलपुर के कक्ष या स्मार्ट सिटी सुझाव पेटी में जमा करें।
5. smartcity.bhagalpurnagar@gmail.com पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।
6. Twitter पर @smartcitybmc पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।

आपसे निवेदन है कि आप अपने सुझाव हमें नगर निगम के द्वारा बनाए गए Formats में भेजें। यह Formats सिटी मैनेजर भागलपुर नगर निगम के कक्ष में उपलब्ध है या फेस बुक से डाउनलोड कर सकते हैं।

फिर से कायम कर देना
86 सबमिशन दिखा रहा है
Jai kr Pandey
Jai kr Pandey 9 साल 8 महीने पहले

नाले का निर्माण प्रयाप्त बिजली तथा पानी रोजगार का अबसर तथा शिक्षा प्रदूषण नियंत्रण हेतु कूड़ा कचरा निस्तारण हेतु डम्पिंग ग्राउण्ड की ब्यबस्था हो ताकि शहर स्वच्छ लगे.घनी आबादी मार्केट में शौचालयों का निर्माण हवाई सेवा जाम की समस्या से मुक्ति हेतु ठोस उपाय प्रदूषण से मुक्ति बिधुत शवदाह धार्मिक स्थलों,संग्रालय का बिकास हेतु युद्धस्तर पर मुहिम चलाने कि आवश्यकता है

munna Pandey
munna Pandey 9 साल 8 महीने पहले

कार्यालय के सारे कार्य ऑनलाइन होने चाहिए पारदर्शिता के साथ काम नहीं होने पर प्रतिनिधि के साथ कर्मचारियों और पधादिकारियों को भी जिम्मेदार बनाया जाना चाहिए!

Jai kr Pandey
Jai kr Pandey 9 साल 8 महीने पहले

कार्यालय के सारे कार्य ऑनलाइन होने चाहिए, ताकि कामों में पारदर्शिता बनी रहे और लोग कम समय में अपना कार्य कर सकें जिस तरह किसी गलती के लिए नागरिकों को जिम्मेदार बनाया जाता है उसी तरह समय सीमा के अन्दर पारदर्शिता के साथ काम नहीं होने पर प्रतिनिधि को भी जिम्मेदार बनाया जाना चाहिए!

Jai kr Pandey
Jai kr Pandey 9 साल 8 महीने पहले

प्रशासनिक स्तर पर एक जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ सभा आदि के माध्यम से जन चेतना जागृत करना आबश्यक प्रतीत होता है

Ravi Mohan Bhardwaj
Ravi Mohan Bhardwaj 9 साल 8 महीने पहले

सरकार के स्तर पर पोलीथीन के प्रयोग पर अबिलंब रोक लगे. ताकि रासायनिक प्रदूषण से मुक्ति मिले. इस हेतु ना सिर्फ कहने से बल्कि युद्धस्तर पर मुहिम चलाने कि आवश्यकता है.

Ravi Mohan Bhardwaj
Ravi Mohan Bhardwaj 9 साल 8 महीने पहले

स्मार्ट सिटी के लिए सबसे जरुरी है कि हम जागरूक होकर अपने मोहल्ले, समाज कि मूलभूत आवश्यकता को पुरा करने में अपना सहयोग दें.ताकि सामाजिक स्तर पर लोगों में स्मार्ट सिटी के प्रति कुछ करने का जज्बा हो.

Ravi Mohan Bhardwaj
Ravi Mohan Bhardwaj 9 साल 8 महीने पहले

स्मार्ट सिटी की सबसे बड़ी उपलधि तब होगी जब भागलपुरवासियों को अनचाहे जाम और अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगे. साथ ही यातायात ब्यबस्था के लिए प्रशासनिक ठोस कदम उठाने की जरुरत है.