Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रचार- प्रसार में मीडिया के इष्टतम उपयोग से सम्बंधित सुझाव दे

Give Suggestions & ideas for effective use of Media in promoting Indian Culture and Heritage
आरंभ करने की तिथि :
Dec 16, 2015
अंतिम तिथि :
Mar 18, 2016
18:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

संस्कृति मंत्रालय के मिशन में कला और संस्कृति के सभी रूपों का ...

संस्कृति मंत्रालय के मिशन में कला और संस्कृति के सभी रूपों का परिरक्षण, संवर्धन और प्रसार करना शामिल है। इस मिशन की प्राप्ति के लिए मंत्रालय निम्न लिखित कार्यकलाप संचालित करता है :-

• विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और प्राचीन स्मारकों का रख-रखाव और संरक्षण कार्य
• पुस्तकालयों का संचालन करना
• साहित्यिक, दृश्य और मंच कलाओं का संवर्धन करना
• महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय हस्तियों और घटनाक्रमों की शताब्दियां और वार्षिकोत्सव मनाना
• बौद्ध धर्म एवं तिब्बती अध्यीयनों से संबंधित संस्थाओं और संगठनों का संवर्धन करना
• कला और संस्कृति के क्षेत्रों में संस्थांगत और व्यक्तिगत गैर-सरकारी प्रयासों का संवर्धन करना
• बाहर के देशों के साथ सांस्कृतिक करारों पर हस्ताक्षर करना

इस मंत्रालय की कार्यात्मक विस्तृत सूची की श्रृंखला में आरंभिक स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान स्तर तक सांस्कृतिक जागरूकता सृजित करना शामिल है। सांस्कृतिक कार्यकलापों को संवर्धित करने के लिए वित्ती्य सहायता प्रदान करने संबंधी संस्कृति मंत्रालय द्वारा संचालित किए जा रहे अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी इस मंत्रालय की वेबसाइट (http://indiaculture.nic.in/) पर उपलब्ध हैं।

भारत की संस्कृति और विरासत के व्यापक प्रचार- प्रसार करने हेतु, इस मंत्रालय ने मीडिया और जनसंवाद माध्यमों का इष्टतम उपयोग हासिल करने के लिए अभिनव विचार/कल्पना और सुझाव आमंत्रित करने का निर्णय लिया है|

अनुरोध है कि व्यक्तिगत सुझाव लगभग 200 शब्दों तक सीमित होने चाहिएं।