Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

रसायन एवं पेट्रो रसायन क्षेत्र के विकास के लिए नीतिगत हस्तक्षेप

Policy interventions required for growth of Chemicals & Petrochemicals sector
आरंभ करने की तिथि :
Jan 07, 2015
अंतिम तिथि :
Jul 31, 2015
17:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

समूह का उद्देश्यु रसायन एवं पेट्रोरसायन क्षेत्र जिसमें पॉलीमर्स, ...

समूह का उद्देश्यु रसायन एवं पेट्रोरसायन क्षेत्र जिसमें पॉलीमर्स, प्ला स्टिक, सिंथेटिक रबड़, आधारभूत रसायन, कीटनाशी, डाई इत्या्दि शामिल है, के सभी स्टेेकधारकों से विचार-विमर्श एवं विचार आमंत्रित करना है। यह क्षेत्र जीवन के प्रत्येिक पहलू और समाज के प्रत्येमक सदस्यि को प्रभावित करता है। विश्व अर्थव्यूवस्थाी, विशेषकर विकसित देशों के विनिर्माण क्षेत्र में, योगदान को देखते हुए इस क्षेत्र में विकास एवं प्रगति की अपरिमित संभावनायें हैं। यह क्षेत्र बड़ी जनसंख्याद के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है।

इस क्षेत्र को पहले ही उदारीकृत कर दिया गया है। इसके बाद आयातों में लगातार वृद्धि हुई है। इसलिए आप इस परिस्थिति की संवीक्षा करने और सुविधाजनक नीतिगत व्यिवस्थायओं एवं भारी मात्रा में निवेश के माध्यमम से घरेलू विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने की आवश्याकता है। साथ ही, इस क्षेत्र में उद्योगो की स्थिरता और पर्यावरण अनुकूलता को नर्इ सरकार के “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम के भाग के रूप में सुनिश्चित भी किया जाना है।

इस संदर्भ में सभी स्टेकधारकों से टिप्णियां और विचार आमंत्रित किए जाते हैं।