Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

वन बंधु कल्याण योजना की अवधारणा और क्रियान्वयन

वन बंधु कल्याण योजना की अवधारणा और क्रियान्वयन
आरंभ करने की तिथि :
Jun 11, 2015
अंतिम तिथि :
Jul 11, 2015
12:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

केंद्रीय सरकार ने परिणाम आधारित अभिमुखीकरण के साथ उपलब्ध संसाधनों ...

केंद्रीय सरकार ने परिणाम आधारित अभिमुखीकरण के साथ उपलब्ध संसाधनों को जनजातीय जनसंख्या के समग्र विकास में बदलने की दृष्टि से “वन बंधु कल्याण योजना (वीकेवाई)” नामक एक प्रयास आरंभ किया है। जनजातीय उपयोजना के तहत जनजातीय विकास के लिए निधियां राज्य योजनाओं, केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों द्वारा प्रशासित स्कीमों/कार्यक्रमों के जनजातीय उपयोजना घटकों, विशेष क्षेत्रीय कार्यक्रमों जैसे जनजातीय उपयोजना के लिए विशेष केंद्रीय सहायता तथा संविधान के अनुच्छेद 275(1) के तहत अनुदान, संस्थागत वित्त से प्राप्त की जाती हैं। वन बंधु कल्याण योजना का मोटे तौर पर आशय एक रणनीतिक प्रक्रिया से है जो यह सुनिश्चित करने की परिकल्पना करती है कि केंद्रीय और राज्य सरकारों के विभिन्न कार्यक्रमों/स्कीमों के तहत वस्तुओं और सेवाओं के लक्षित सभी लाभ समुचित संस्थागत तंत्र के माध्यम से संसाधनों के तालमेल द्वारा वास्तव में उन तक पहुंचे।

वन बंधु कल्याण योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समाज के सभी वर्गों से विचार/टिप्पणियां/सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं।