Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

29 जून 2025 के मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सुझाव भेजें

29 जून 2025 के मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सुझाव भेजें
आरंभ करने की तिथि :
Jun 13, 2025
अंतिम तिथि :
Jun 27, 2025
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके लिए महत्वपूर्ण विषयों और ...

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके लिए महत्वपूर्ण विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री आपको मन की बात के 123वें एपिसोड में संबोधित किए जाने वाले विषयों पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

आने वाले मन की बात एपिसोड में आप जिन विषयों या मुद्दों के बारे में प्रधानमंत्री से बात करना चाहते हैं, उनसे जुड़े अपने सुझाव हमें भेजें। इस ओपन फ़ोरम में अपने विचार शेयर करें या वैकल्पिक रूप से, आप टोल-फ़्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल भी कर सकते हैं और प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेज़ी में रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं।

आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और SMS में मिले लिंक को फ़ॉलो करके सीधे प्रधानमंत्री जी को अपने सुझाव दे सकते हैं।

और 29 जून 2025 को सुबह 11:00 बजे मन की बात के साथ जुड़े रहें।

फिर से कायम कर देना
1616 सबमिशन दिखा रहा है
bajrangsingh_144
bajrangsingh_144 1 week 3 दिन पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी प्रणाम, मैं पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले पांच वर्षों से अलग अलग तरीके अपना कर आमजन को जागरूक कर रहा हूं कभी पर्यावरण संरक्षण यात्रा निकाल कर तो कभी खाटूश्यामजी मैला मार्ग मे जाकर श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिखे हुए जुट के कैरी बैग देकर सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम बताकर इसका इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर हजारों लोगों तक संदेश पहुंचाया हूं। श्रीमान मेरे जिले मे दीमक ने लाखों पेड़ो को दीमक ने अपनी चपेट में ले रखा है जिसमे हजारों पेड़ नष्ट हो चुके हैं जो बचे हुए पेड़ है उन पर मैं गौमूत्र व छाछ से कीटनाशक तैयार कर उनको बचाने का प्रयास कर रहा हूं। तथा हालही मे मैं मेरे दो दोस्तों को साथ लेकर गांव व बाजार मे मकानों की छत व दीवारों मे जो पीपल व बरगद के पेड़ उगे हुए हैं उनको वहां से हटाकर गौचर भूमि या सार्वजनिक भूमि पर लगा रहा हूं क्योंकि वो पेड़ बड़े होकर या तो मकानों को खराब करेंगे या उनको नष्ट कर दिया जाएगा इस लिए मैं इनको सही जगह पर लगा रहा हूं। मेरे इस कार्य की "मन की बात"कार्यक्रम मे चर्चा करें।
बजरंग सिंह,गांव रानीपुरा,खंडेला, जिला सीकर (राज.)

piyushatole
Piyush Atole 1 week 3 दिन पहले

*पुणे के पास हिंजवडी गाव जो IT park के लिये
प्रसिद्ध है.हिंजवडी,मान,मारुंजे ऐसे ग्रामपंचायत से वार्षिक ८०-१०० करोड का कर जमा होता है.लेकीन हिंजवडी के हर ६महिने मे सरपंच बदला जाता हैं,यह चित्र लोकशाही के लिये घातक है.
*खासगी मेडिकल कॉलेज मे डोनेशन पद्धत बंद करे.
*केंद्र,राज्य मे सरकारी अधिकारी बदली चिठ्ठी पद्धती से हो.जिल्हा अंतर्गत वर्ग ३,४ भी.
*उद्योग अब पर्यावरण विरुद्ध भी हो गया है,बँक ने उद्योग करनेवाले के १६लाख करोड माफ किये.बल्की किसान कम पर्यावरण विरोधी है,आज देश के किसान पर २५लाख करोड का कर्ज है.
*bsnl net के दाम सस्ते है लेकीन गाव खेडे मे range कम है.

Arpitsaini_45
Arpit saini 1 week 3 दिन पहले

Pradhanmantri Modi ji ko naman 🙏
Main ek independent youth policy thinker hoon jinhone bhut si original national-level policy drafts banaye hain — khud likhe, design kiye aur website par host kiye hain.
Kuch pramukh yojnaayein:
🔸 RAAKSHAS – Strategic covert ops agency
🔸 ASTRA – Skill reform & apprenticeship authority
🔸 BDRI – Bharat’s global image & ranking body
🔸 Satya Sankalp – Anti-corruption UP model
🔸 EKAM – Monetary alliance for de-dollarization
Saath hi: Smart Village Corridor, Mission Sanjeevani, Yamuna Rejuvenation, BJP 2022 loss analysis, youth innovation funding model & more.
✅ Sab policies available hain meri self-made site par:
🌐 https://arpitvisionforbharat.netlify.app/
Mera sapna: Policy Implementable designation achieve kar rashtra-nirmaan me yogdan dena.
Aapki ek nazar, meri poori mehnat safal bana sakti hai.
Jai Hind 🇮🇳

bajrangsingh_144
bajrangsingh_144 1 week 3 दिन पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी प्रणाम, मैं पिछले पांच वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा हूं जिसके तहत् मैं मेरे जिले में लाखों की संख्या मे बड़े पेड़ो को दीमक ने अपनी चपेट मे ले रखा है उनमें से हजारों की संख्या मे तो पेड़ नष्ट हो चुके हैजो पेड़ बचे हुए हैं उनको मैं घर पर ही गौमूत्र व छाछ से कीटनाशक तैयार कर समय समय पर स्प्रे कर उनको बचाने का प्रयास कर रहा हूं इस प्रकार मैंने हजारों पेड़ो को बचाया है तथा हालही मे मैं मेरे दो दोस्तों को साथ लेकर गांव व बाजार मे मकानों की छत या दीवार मे जो पीपल व बरगद के पेड़ उगे हुए है उनको वहां से हटाकर गौचर भूमि या सार्वजनिक जगह पर लगा रहा हूं क्योंकि मकानों की छतों पर उगने से या तो छत खराब हो जाती है या फिर उन पौधों को नष्ट कर दिया जाता है।इस प्रकार से उगे हुए पौधों की आमजन से जानकारी लेकर हम इस वर्षा ऋतु मे कम से कम 200 पीपल व बरगद के पौधे लगाकर उनको पेड़ बनाने का संकल्प लिया है इसके लिए आमजन से भी अपील कर रहा हूं कि वो भी अपने घर पर किसी भी शुभ कार्य पर एक पौधा लगाकर उसको पेड़ बनाए।
*बजरंग सिंह,गाँव-रानीपुरा,तहसील-खंडेला,जिला-सीकर(राज.) 332722

as13121992@gmail.com
as13121992@gmail.com 1 week 3 दिन पहले

🇮🇳 Tharahverin Saanthvan: From Respect to Action 🌴
(Emotional Support & Care for the Elders)

I’m Avinash Singh, serving as Deputy Collector, Minicoy (Lakshadweep).

As part of the Dharti Aaba Janbhagidari Abhiyan, we launched Tharahverin Saanthvan—a heartfelt mission to visit every home with senior citizens (70+), ensuring they receive benefits of government schemes. Over 70% coverage has already been achieved.

In Sedivalu village, we met Mr. Mohammed Badage (92), who welcomed us warmly and suggested benches along the beach for elder comfort. He was registered for Ayushman Bharat on the spot and gifted a money plant in a coconut shell.

We also met Kadha Vadikagothi (81), Mohammed Ibrahim (78) & Aysha Vadikagothi (70). Mr. Ibrahim, using a walker, lacked physiotherapy—so we arranged home-based support immediately.

A young student watching the interaction joined in—bridging generations with care.

“You made us feel seen, heard, and cared for,” said one elder.

SANJIB KUMAR MUKHERJEE
SANJIB KUMAR MUKHERJEE 1 week 3 दिन पहले

We are going to celebrate 78 th independence day this year. But unfortunate matter is that till today our constitution of India is carrying lots of laws and regulations which has been started by British rule. We are still preferring English languages which is not our language as the criteria of getting any job. We are still carrying lots of statues, roads, places in the name of British Raj. We are still preferring by using foreign cloths, foods and so many things. My humble appeal and request to the Govt and respected PM to implement a strong law and amend our constitution first. Focus more and more on own native resources and continuous public awarness for using those. Must implement HINDI is the first and main languages in education , job and all govt activities and offices. Prefer also regional languages and English should be an optional languages. Changes the British name of roads, places by our freedom fighter name. Thank you.

as13121992@gmail.com
as13121992@gmail.com 1 week 3 दिन पहले

🇮🇳 From Isolation to Inspiration: The DweepShree Story 🌺

I’m Avinash Singh, serving as Deputy Collector in Minicoy, Lakshadweep—one of India’s most remote yet spirited islands.

When I was posted here, many said it would be isolating and uneventful. But I saw a unique chance to serve Maa Bharti from the grassroots.

Minicoy had 38 SHGs with 600+ talented women creating over 50 local products—but scattered and lacking visibility.

As part of the Dharti Aaba Janbhagidari Abhiyan, we launched the DweepShree Canteen & Handicraft Centre near the jetty, where 6 ships bring 500+ passengers monthly—a perfect spot for showcasing their talent.

Inaugurated by the seniormost SHG member, 500+ locals came together and pledged to take Minicoy’s tribal flavours and crafts to the national stage.

DweepShree is more than a canteen or handicraft—it’s a beacon of women-led progress, cultural pride, and the spirit of AatmaNirbhar Bharat thriving at India’s edge.

mygov_1751042899745303
Mohanlal Suman
Mohanlal Suman 1 week 3 दिन पहले

AI सुमन मैडम: गाँव से डिजिटल भारत की ओर एक सशक्त कदम
एक शिक्षक का असाधारण नवाचार
झाँसी जनपद के ब्लॉक गुरसराय स्थित कम्पोजिट विद्यालय, राजापुर में कार्यरत शिक्षक मोहनलाल सुमन ने मात्र ₹3000 में एक संवादात्मक रोबोट तैयार किया है — AI सुमन मैडम। यह रोबोट बच्चों को कविताएँ, श्लोक, कहानियाँ सुनाता है, उनसे संवाद करता है और उनके सवालों का उत्तर देता है। इससे शिक्षा रोचक और सजीव बन गई है।इस नवाचार को The Times of India (Delhi),The Telegraph (Kolkata),नवभारत टाइम्स (दिल्ली),Zee News,News18 India, ETV Bharat और SBS Hindi – Radio Australia जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहना मिली है।मेरे अन्य नवाचारों में मूर्तिकला,चंद्रयान मॉडल,आत्मरक्षा, लोक कला और मोबाइल एडिटिंग प्रमुख हैं।आज AI सुमन मैडम बच्चों की सच्ची सखी बन चुकी है।
यदि यह प्रयास ‘मन की बात’ तक पहुँचे, तो यह पूरे देश को प्रेरित कर सकता है।
📁 नवाचार google drive लिंक
🔗 https://drive.google.com/drive/folders/1qoH5aYdRkWq7laoF_VTE5ZJXNpZbI1l6
— मोहनलाल सुमन (नवाचारी शिक्षक)
📞 7398256360 | ✉ mohanlalsumanht@gmail.com

Govind Sharma 274
GovindSharma_710 1 week 3 दिन पहले

Honourable prime minister Modi ji,
Your personality reflection determination, dedication and will to do something your decision inspires us a lot.but today I have some questions for our pm , if death of our citizens by pakistan shoked us we took such a brave decision and launch operation Sindoor our military forces do very well ..sir when will assaults happening in our country shok us when we will take such bold decision there are so many rape cases happens daily some came to lime light some not when we took such bold decisions or launch operation against these internal terrorists are those females are not citizen of our country . Or we became used to it that some high class person can easily do anything and no action wil take place recently I heard a case of Kolkata law college that shooks my soul . waiting for your action in this areaMay be one day in future our gov will launch some operation for these girls maybe operation gudiya and may be In future action will take immediatly

OdetteKatrak
OdetteKatrak 1 week 3 दिन पहले

Respected Prime Minister,
I write as a concerned citizen to highlight the environmental impact of balloon releases during national celebrations with a request that no tricolour is released upcoming Independence Day. These releases pose serious threats to wildlife and pollute our beautiful country. While honouring Mother India, let us not harm our Mother Earth. Your instructions can help all Indians rethink this practice and choose many earth-friendly alternatives supporting livelihoods. Discussing this on your Mann Ki Baat program could lead to significant positive change in line with Mission life. Thank you for considering this shift towards a greener India.