Share Your Ideas to Celebrate 6 Years of DIGITAL INDIA, A Journey of Empowerment

Share Your Ideas to Celebrate 6 Years of DIGITAL INDIA, A Journey of Empowerment
आरंभ करने की तिथि :
Jun 30, 2021
अंतिम तिथि :
Jul 31, 2021
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

The Digital India campaign was launched by the Government on July 1, 2015, under the visionary leadership of Hon’ble PM Shri Narendra Modi, with a vision to transform India into ...

The Digital India campaign was launched by the Government on July 1, 2015, under the visionary leadership of Hon’ble PM Shri Narendra Modi, with a vision to transform India into a digitally empowered society and knowledge economy.

Revolutionary initiatives like AADHAR, UMANG, BHIM, CoWIN, MyGov, DigiLocker, e-Hospital, e-Education, National Scholarship Portal (NSP), PM-WANI, and many more have provided the impetus to the vision for connecting and empowering 125 crore citizens.

As we celebrate the 6 Years of Digital Transformation of India, MyGov invites citizens to share their ideas and stories of digital empowerment.

फिर से कायम कर देना
1748 सबमिशन दिखा रहा है
RaginiBharti
Baas Image 276070
RaginiBharti 2 साल 2 महीने पहले

माननीय प्रधानमंत्री महोदय,
जय हिन्द
हम सभी भारतवसियों को बहुत ही खुशी मिल रही है कि आज डिजिटल इंडिया ने 6 वर्षों का सफ़र पूरा कर लिया है।
6 वर्ष पूरा होने की हार्दिक बधाई।डिजिटल इंडिया के माध्यम से घर बैठे सभी काम आसान हो गया वहीं हम सभी को ज्ञान का खजाना मिल गया।
माय गवर्नमेंट के अनमोल प्लेटफार्म से डिजिटल इंडिया से सभी देशवासी जुड़े हमारी शुभकामना है कि
हम हिन्दुस्तानी प्रत्येक क्षेत्र में विकास के परचम लहराए।
भारत माता की जय।
✌️✌️🌹🌹✌️✌️
💐💐💐💐💐💐💐

Dr Ratna Srivastava
Baas Image 337570
Dr Ratna Srivastava 2 साल 2 महीने पहले

सर्वप्रथम पवित्र श्रावण मास की हार्दिक बधाई 💐💐
"डिजिटल भारत" के बढ़ते प्रभाव एवम् 06 वर्षों का सुहाना एवम् सफलता पूर्वक सफर पूर्ण करने पर
अन्नत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई
ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारा देश भारत का भविष्य दिन दूना रात चौगुना उज्जवल सशक्त,समृद्ध एवं विकसित हो। पुनः सोने की चिड़िया बने।
पुनः विश्वगुरु बन विश्व पटल पर छा जाए।
भारत को सशक्त समृद्ध एवं विकसित बनाने हेतु कृत संकल्पित हमारे लोकप्रिय,यशस्वी पी एम मोदी महोदय का सादर अभिवादन, नमन एवं वंदन।
जय हिन्द

mygov_162774862850830751
shravandevidaspawar
Baas Image 24400
Shravan Devidas Pawar 2 साल 2 महीने पहले

डिजिटल तकनीक के कारण अभी लोग ज्यादा से ज्यादा इससे समझने और इससे अपना चूके है। यह डिजिटल तकनीकी का कमाल हैं। जय हिंद।

karansinghshekhawat_5
Baas Image 15740
karan singh shekhawat 2 साल 2 महीने पहले

Hon'ble Prime Minister Shri Modi ji, I want that a campaign should be started in all the states, districts, cities, villages and all the schools and colleges of India to make India Digital India so that all the countrymen can know the benefits of Digital India. And a class should be organized for all the school and college students about how to make India a digital India and all the methods of digital India should be told in that class.

Dr Ratna Srivastava
Baas Image 337570
Dr Ratna Srivastava 2 साल 2 महीने पहले

जब भी हमारा कोई कदम आसमान की बुलंदियों को छूता है तो हम खुशी से फूले नहीं समाते और गौरवान्वित महसूस करते हैं। हमारा भारत "डिजिटल भारत" बन अपना 06वर्षों का सफर तय किया।जहां एक तरफ वैश्विक पटल पर अपनी मजबूत छवि बनाई वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों की खाई को दूर किया है।
डिजिटलाइजेशन हमारे विकास की गौरवगाथा है। हम विश्व में किसी से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं।यह डिजिटल भारत की ही बहुमूल्य देन है कि हम हिन्दुस्तानी नित नया विकास के परचम लहरा रहे हैं ।
जय हिन्द

Pankaj_kumar_69
Baas Image 460
Pankaj kumar 2 साल 2 महीने पहले

निंदक नियरे राखिऐ ,आंगन कुटी छवाय।
बिन साबुन पानी बिना,हृदय निर्मल हो जाय। ।
अच्छे व्यक्ति को अपने आप को साफ करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि उसके पीछे निंदकी लोग साफ करने के लिए लगे रहते हैं।
इसलिए अच्छे व्यक्ति को अपने लिए कम और दूसरों के लिए जीने चाहिए,क्योंकि जीवन बहुत छोटी है कोरोना ने सबको एहसास करा दिया।

smritikatiyar
Baas Image 4240
Smriti Katiyar 2 साल 2 महीने पहले

sar Hamare Desh Mein digital India banane ke liye aap Jo Ye mobile company bahut jyada recharge Le rahi hai unhen kam kiya Kisi Ki bacche kam apni education ko kar sake Jyada Se Jyada online coaching ki Ja hai test ke liye aur app upload kare jaen jisse bacche education ki taraf Naya mod de