Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

अटल टिंकरिंग लैब मैराथन 2019 फेज 1: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

आरंभ करने की तिथि :
Nov 13, 2019
अंतिम तिथि :
Dec 05, 2019
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

अपने स्कूल की समस्याएं हमें बताएं और आपकी समस्या भी इस वर्ष के ...

अपने स्कूल की समस्याएं हमें बताएं और आपकी समस्या भी इस वर्ष के मैराथन का विषय बन सकता है और पूरा देश इसे सुलझाने का प्रयास करेगा।

क्या आपने कभी अपने स्कूल में या ऑनलाइन बदमाशी का सामना किया है?
क्या कभी आपने भेदभाव का सामना किया है?
क्या आपके स्कूल का परिवेश असुरक्षित या अस्वास्थ्यकर है?

या कोई अन्य समस्या जिसे आप एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण समाज व इसके विकास के लिए सुलझाना आवश्यक समझते हैं। इस संबंध में आपके पास पहल का सुनहरा मौका है!

कोई भी समस्या बहुत छोटी नहीं होती है और हर समस्या का हल है।

याद रखें कि यह स्प्रिंट नहीं बल्कि मैराथन है, इसलिए तसल्ली से सोचें कि आप अपने समाधान से क्या हासिल करना चाहते हैं। साथ ही साथ स्कूल के माहौल में एक बड़े बदलाव की दिशा में कार्य कर अपने जैसे अन्य की समस्या सुलझा कर मिसाल कायम करें।

जीतने वाली प्रविष्टि न केवल एक अच्छा समाधान सुझाने वाली होगी, बल्कि यह एक ऐसी प्रविष्टि भी होगी जिसने समस्या को अच्छी तरह से समझा, समस्या के अभिनव समाधान के बारे में सोचा तथा इसे अपने स्कूल के भीतर लागू किया और अधिक से अधिक स्कूलों में इसे लागू करने की संभावना तैयार की। यह प्रतियोगिता एटीएल मैराथन 2019 के पहले फेज का एक हिस्सा है।

विषय विवरण:
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा- समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करें और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा दें

अपने स्कूल के अनुभव के आधार पर अपनी समस्या साझा करें।
आपके विद्यालय में ऐसी क्या समस्या है जिसे आप उजागर करना चाहेंगे?

भेजने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2019 है।

नियम और शर्तें
1. केवल भारतीय नागरिक ही भाग ले सकते हैं।
2. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ही भाग ले सकते हैं।
3. नीचे दिए गए 'सबमिट टास्क ’बॉक्स में अपने नाम, स्कूल के नाम और वर्ग के साथ अपनी समस्या (ऊपर की थीम पर आधारित) साझा करें।
4. यह चुनौती का पहला चरण है। चयनित समस्याओं पर अगले चरण में वोटिंग कराए जाएंगें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1442
कुल
0
स्वीकृत
1442
समीक्षाधीन