Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

कविता / गीत प्रतियोगिता

आरंभ करने की तिथि :
Jun 28, 2018
अंतिम तिथि :
Aug 15, 2018
10:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) देश में तेल संरक्षण को ...

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) देश में तेल संरक्षण को राष्ट्रीय आंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध संस्था है, जो पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत कार्यरत है। तेल संरक्षण की मुहिम के तहत कविता / गीत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

भाषा:
प्रतियोगिता केवल हिंदी में आयोजित की जाएगी (देवनागरी लिपि में)

विषय:
बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए तेल बचत

वर्ग:
प्रतियोगिता निम्नलिखित तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी:
1. भारत में मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध स्कूल के छात्र (छात्रों को अपनी प्रविष्टि के साथ स्कूल की वैध आईडी की प्रति अपलोड करनी होगी)
2. कॉलेज / विश्वविद्यालय के छात्रों (छात्रों को अपनी प्रविष्टि के साथ कॉलेज / विश्वविद्यालय की वैध आईडी की प्रति अपलोड करनी होगी)
3. ओपन - जन सामान्य के लिए

पुरस्कार :
पहला पुरस्कार (प्रत्येक श्रेणी में एक): ब्रांडेड टैब या मोबाइल हैंडसेट (प्रत्येक लगभग 20,000 रुपये की कीमत )
दूसरा पुरस्कार (प्रत्येक श्रेणी में से एक): 10,000 रुपये / - (गिफ्ट वाउचर)
तीसरा पुरस्कार (प्रत्येक श्रेणी में से एक): 5,000 रुपये / - (गिफ्ट वाउचर)
पांच सांत्वना पुरस्कार (प्रत्येक श्रेणी में): 3,000 रुपये / - (गिफ्ट वाउचर)

जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2018 है।

नियमों और शर्तों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए लिखें:
श्री तारा चंद
निदेशक, ईसी
फोन - 011-2619880 9
ईमेल - direc@pcra.org

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1261
कुल
518
स्वीकृत
743
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
518 सबमिशन दिखा रहा है
krishna kumar tiwari_26
Baas Image 20
krishna kumar tiwari 5 साल 8 महीने पहले

बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए तेल बचत---

(1)
डीजल--पेट्रोल वाले वाहनों के चलने से,
बढ़ता प्रदूषण पर्यावरण में जा रहा ,
जल भी अशुद्ध और वायु भी अशुद्ध हुई ,
कण-कण मृदा का अशुद्ध हुआ जा रहा ,
सूख रहे वृक्ष,बाग-बन और फसलें भी ,
आज पैदावार का ग्राफ गिरा जा रहा,
इसी का प्रभाव है जो रोज जन-- जीवन में भौतिक रोग और शोक बढ़ा जा रहा ।

(2)
आज का मनुष्य सुविधा का उपभोगी हुआ,
श्रम नहीं चाहता है अब कोई करना ,
तेल से चलायमान हो रही मशीनरी से ,
चाहता है मुफ्त में सहज काम करना,
इतने के बावजूद देखता ह

Veersingh Yadav
Baas Image 290
Veersingh Yadav 5 साल 8 महीने पहले

ईंधन की यदि रक्षा होगी
पर्यावरण सुरक्षा होगी
मानव जीवन सुखमय होगा
यदि तेल बचत की इच्छा होगी

वाहन बेमतलब न भगायें
जहां जरूरी,वहीं को जायें
ईंधन की है सीमित मात्रा
करें न मुश्किल कल की यात्रा

धुँए से हैं पेड़ झुलसते
फिर भी वाहन रोज निकलते
स्वास्थ्य हमारा खराब हो जाता
जब तन शुद्ध हवा न पाता

पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए
तेल बचायें बाद के लिए
तेल बचाना हो उद्देश्य
प्रसन्न रहेगा तभी ये देश