Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

गांधी दर्शन और कार्य फेलोशिप कार्यक्रम

GANDHI DARSHAN AND ACTION FELLOWSHIP PROGRAM
आरंभ करने की तिथि :
Jul 19, 2017
अंतिम तिथि :
Aug 06, 2017
16:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

एएयूएम ट्रस्ट के मिशन समृद्धि के साथ साथ गांधी स्मृति एवं दर्शन ...

एएयूएम ट्रस्ट के मिशन समृद्धि के साथ साथ गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, जूनियर रिसर्च फेलोशिप कार्यक्रम (इंटर्नशिप )के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित कर रही है। ये कार्यक्रम व्यक्तिगत रूप से उनके लिए है जिनकी रूचि गांधी के विचारों में गहनता से हो और वे इस गंभीरता से काम करना चाहते हों। तात्पर्य ये कि ऐसे लोग जो व्यक्तिगत या फिर संस्थान के सहयोग से संबंधित विषय में गंभीरता से अध्ययन कर सकते हों , वे इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख -6 अगस्त 2017 है।
फैलोशिप की संख्या -5

फैलोशिप कार्यक्रम का मकसद-
गांधी से जुड़े अनुसंधान, दस्तावेज़ , समकालीन गांधीवादी पहल, व्यक्तिगत या फिर संगठनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम और समुदाय की भागीदारी के माध्यम से ग्राम स्वराज्य लाना ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जहां इस फेलोशिरप को किया जा सकता है। नीचे दिए गए वे तमाम क्षेत्र हैं...
• पंचायत सशक्तीकरण
• कारीगर और ग्रामीण नवाचार
• ग्रामीण उद्यमिता और विपणन
• वंचित वर्ग को सशक्त व सक्ष्म बनाना( लोग और क्षेत्र/समाज
• अहिंसा और संघर्ष के संकल्प

प्रोग्राम की अवधि- गांधी दर्शन , राजघाट , नई दिल्ली में 3 साल का आवासीय कार्यक्रम
स्टाइपंड(वेतन) - 20,000 प्रति माह( सब कुछ मिलाकार) , यात्रा भत्ता जो वास्तविक होगा उसी की प्रतिपूर्ति की जाएगी

योग्यता-
उम्र- 24-40 साल

शैक्षणिक योग्यता-
• परा-स्नातक या डॉक्टरेट, के साथ सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से रचनात्मक कार्य करने वाले और गांधीवादी अवधारणाओं में गहरी रुचि रखने वालों को वरीयता दी जाएगी
• ऐसे स्नातकों पर भी विचार किया जा सकता है जिनका इस क्षेत्र में उपयुक्त अनुभव रहा हो। साथ ही जिसे समुदायों के बीच आत्म विकास की जानकारी रही हो
• उम्मीदवारों को इस कार्यक्रम के लिए व्यक्तिगत या संस्थानों से गहन बातचीत के लिए बाहर जाने के लिए तैयार रहना होगा या कहें तैयार रहना चाहिए

कैसे करें आवेदन-

1. पीडीएफ फॉर्मेट में स्पष्ट विवरण के साथ अपने CV को अपलोड करें, साथ ही अपने परियोजनाओं का विवरण (पूरा हो चुके या वर्तमान में जो चल रहा) दें, । अगर आपने इस विषय सं संबंधित कोई आलेख लिखा है तो उसे भी सलंग्न करें । इसका भी अधिभार मिलेगा।
2. 300 शब्दों में एक राइट अप (आशय ) लिखें कि आप इस फैलोशिप के लिए क्यों आवेदन कर रहे हैं( पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए)
3. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का पहले स्काइप के जरिए साक्षात्कार किया जाएगा , फिर फाइनल साक्षात्कार दिल्ली में होगा

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
50
कुल
0
स्वीकृत
50
समीक्षाधीन