Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

नवीनीकरण, उद्यमिता और कृषि उद्योग को बढावा देने के लिए प्रस्तावित योजना हेतु एक नाम सुझाएँ

आरंभ करने की तिथि :
Dec 01, 2014
अंतिम तिथि :
Dec 15, 2014
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

नवीनीकरण, उद्यमिता और कृषि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी ...

नवीनीकरण, उद्यमिता और कृषि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी केन्द्र नेटवर्क स्थापित करने हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा केन्द्रीय बजट 2014–15 में 200 करोड़ रूपये की निधि आबंटित की गई है।

जिसके द्वारा विनिर्माण करते हुए नई और पुरानी मूल्यवान श्रृंखलाओं को जोड़ने और सुविधाजनक बनाने हेतु एक कार्यक्रम की शुरुआत की जा सके, सेवा वितरण सही प्रकार से हो सके, जिला स्तर पर उद्यमों को नये विचारों और तीव्रता प्रदान करने वाले कार्यक्रम की शुरुआत की जा सके तथा उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।

इस योजना के मुख्य उद्देश्यद निम्नालिखित हैं:

(i) नए रोजगारों का सृजन करना और बेरोजगारी कम करना
(ii) भारत में उद्यमिता संस्कृति को प्रोत्साहित करना
(iii) जिलों में निचले स्तर पर आर्थिक विकास
(iv) अधूरी सामाजिक आवश्यरकताओं की पूर्ति के लिए नवीन व्यवसायों को सुविधाजनक बनाना
(v) एमएसएमई क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा को और सुदृढ़ बनाने हेतु नवीनीकरण को बढ़ावा देना।

आबंटित निधि निम्ननलिखित कार्यों में प्रयोग की जाएगी:

(i) कृषि पद्धतियों एवं उससे संबंधी गतिविधियों का स्वनचालन।
(ii) कृषि एवं वन उत्पादनों का मूल्य संवर्धन,
(iii) फसल काटने से पहले और बाद में खेत की फसल के अवशेष , खेत से जुड़े पशुपालन इत्यादि के अपशिष्ट का पुन:चक्रण करना
(iv) ग्रामीण क्षेत्रों में उचित एकत्रीकरण और मूल्य वर्धन के लिए व्यवसाय मॉडल
(v) ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय रोजगार के सृजन हेतु व्य्वसाय मॉडल, और
(vi) सामाजिक प्रभाव के लिए व्यवसाय मॉडल

सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) अपनी आगामी योजना के लिए नाम सुझाने के लिए आपको आमंत्रित करता है। इस योजना का उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र में नवीनीकरण, उद्यमिता और कृषि उद्योग को बढ़ावा देना है।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 15/12/2014 है।

योजना का नाम सुझाने वाली सर्वश्रेष्ट प्रविष्टि को रु.10,000/- का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

तकनीकी प्राचल और मूल्यांकन मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कार्य का मॉडरेटर:

समर नंदा
सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
ई-मेल: samar.nanda@nic.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
470
कुल
0
स्वीकृत
470
समीक्षाधीन