Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

बिहार के डायल 112 के लिए आकर्षक लोगो डिजाइन करें और टैगलाइन बनाएं

Design a Logo and Tagline for Dial 112 in Bihar
आरंभ करने की तिथि :
Oct 04, 2021
अंतिम तिथि :
Oct 16, 2021
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

सभी नागरिकों से बिहार सरकार द्वारा जारी आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा ...

सभी नागरिकों से बिहार सरकार द्वारा जारी आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा नंबर डायल 112 के लिए आकर्षक लोगो और टैगलाइन आमंत्रित किए जातें हैं।

बिहार सरकार की ERSS (इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम) राज्य में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति के दौरान बच्चों और महिलाओं को त्वरित सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है।
आपातकालीन परिस्थिति के दौरान राज्य का कोई भी नागरिक 112 डायल करके, ईमेल, व्हाट्सएप व पैनिक बटन का इस्तेमाल कर सेवाएं प्राप्त कर सकता है। 112 पर कॉल करने पर ERSS द्वारा विपरीत परिस्थिति में फंसे नागरिक के लोकेशन का पता कर मदद पहुचांई जाती है।
विभाग का मकसद एक ऐसा आकर्षक लोगो और टैगलाइन तैयार करना है, जो डायल 112 के महत्व व लक्ष्य को परिलक्षित करे।

पुरस्कारः
1- लोगो पुरस्कार - रु. 20,000
2- टैगलाइन पुरस्कार - रु. 10,000

नियम और शर्तेां को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे|

भाग लेने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2021 है |

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
784
कुल
0
स्वीकृत
784
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना