Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ हेतु Logo डिजाइन प्रतियोगिता

Logo Design Contest for the 70th Anniversary of the Establishment of Diplomatic Relations between India and Japan
आरंभ करने की तिथि :
Sep 01, 2021
अंतिम तिथि :
Sep 30, 2021
23:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

विदेश मंत्रालय (एमईए) का विदेश प्रचार और पब्लिक डिप्लोमेसी ...

विदेश मंत्रालय (एमईए) का विदेश प्रचार और पब्लिक डिप्लोमेसी (एक्सपीडी) प्रभाग वर्ष 2022 में राजनयिक संबंधों की स्थापना की आगामी 70वीं वर्षगांठ वर्ष के लिए Logo डिजाइन की प्रविष्टियां आमंत्रित कर रहा है।

भारत और जापान के बीच मैत्री का एक लंबा इतिहास रहा है, आध्यात्मिक आत्मीयता और मजबूत सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध "भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी" में विकसित हुआ है। भारत और जापान के बीच 28 अप्रैल 1952 को राजनयिक संबंध स्थापित हुए और वर्ष 2022 में राजनयिक संबंधों की स्थापना का 70वां वर्ष मनाया जाएगा।
इस 70वीं वर्षगाँठ के समारोहों में ऐसे ढेर सारे कार्यक्रम होंगे जिनमें स्मारक समारोह के लिए Logo का डिजाइन महत्वपूर्ण है।

Logo डिजाइन को:
- भारत-जापान दोस्ती को प्रतिबिंबित करना चाहिए।
- दोनों देशों के झंडों के रंग हो सकते हैं।
- Logo में प्रमुखता से 70 अंक का उल्लेख होना चाहिए।
- Logo अंग्रेजी में होना चाहिए।
- इसका टैगलाइन "भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी" होना चाहिए

जीतने वाली प्रविष्टियों को 50,000/- रुपये प्रथम पुरस्कार के रूप में 15,000/- रुपये प्रथम सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10,000/- रुपये द्वितीय सांत्वना पुरस्कार के रूप में और 5000 रुपये के दो पुरस्कार उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार राशि टीडीएस की कटौती के बाद देय होगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
• प्रारंभ तिथि: 01 सितंबर 2021
• सबमिशन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2021

नियम और शर्तें, तकनीकी पैरामीटर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-PDF (313 KB)

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1315
कुल
0
स्वीकृत
1315
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना