Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल के लिए नाम और शुभंकर डिजाइन प्रतियोगिता

आरंभ करने की तिथि :
Feb 22, 2019
अंतिम तिथि :
Mar 26, 2019
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL), भारत सरकार (रेल मंत्रालय ...

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL), भारत सरकार (रेल मंत्रालय के माध्यम से) और संबंधित राज्य सरकारों (गुजरात और महाराष्ट्र) का संयुक्त उद्यम है। NHSRCL को मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली हाई स्पीड रेल (जिसे आमतौर पर बुलेट ट्रेन कहा जाता है) के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही भारत इस अत्याधुनिक तकनीक वाले 15 देशों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा। इस परियोजना के तहत जापान से एक विश्वस्तरीय व अत्याधुनिक तकनीक देश में आएगी।

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल महाराष्ट्र, गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा & नगर हवेली के बारह स्टेशनों से होकर गुजरेगी और 508 किलोमीटर की दूरी लगभग तीन घंटे में तय करेगी। हाई-स्पीड रेल (एचएसआर) परियोजना से देश को एक उत्कृष्ट तकनीक के साथ-साथ यात्रा समय में बचत, किफायती परिचालन लागत, प्रदूषण में कमी, रोजगार के अवसरों का सृजन, दुर्घटनाओं में कमी / सुरक्षा में वृद्धि जैसे कई फायदे होंगे। यह परियोजना इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाएगी और देश की अर्थव्यवस्था के विकास को बढ़ावा देगी।

भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन का नाम और शुभंकर के लिए NHSRCLएक प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। ट्रेन का नाम और शुभंकर ऐसा हो, जो हाई स्पीड रेल की महत्ता और प्रकृति के अनुकूल हो। इस टेक्नोलॉजी से देश में होने वाले सामाजिक-आर्थिक लाभों को ध्यान में रख कर नाम और शुभंकर बनाया जाना चाहिए।

इन दोनों के लिए अलग-अलग प्रविष्टियाँ भेजें-

1) ट्रेन का नाम
2) शुभंकर का डिजाइन

चयनित प्रविष्टि को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और पांच सांत्वना प्रविष्टियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

ए) शुभंकर डिजाइन: विजेता को 1,00,000 / रुपये का पुरस्कार और पांच को 10,000 / रुपये का सांत्वना पुरस्कार

बी) ट्रेन का नाम: विजेता को 50,000 /रुपये का पुरस्कार और पांच को 5,000 /रुपये का सांत्वना पुरस्कार

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2019 है।

नियम और शर्तें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसी भी प्रश्न के लिए लिखें:
निशांक भानु
असिसटेंट मैनेजर
ईमेल: amcomm@nhsrcl.in
फोन: 011-28070101

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
21785
कुल
0
स्वीकृत
21785
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना