Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) हेतु ब्रांड का नाम सुझाएँ

आरंभ करने की तिथि :
Dec 16, 2014
अंतिम तिथि :
Jan 02, 2015
06:30 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

ब्रांड का नाम सभी ग्रामीण (ग्राम पंचायतों) क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड ...

ब्रांड का नाम सभी ग्रामीण (ग्राम पंचायतों) क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड नेटवर्क उपलब्ध कराने वाले उद्देश्य से संबंधित होना चाहिए। जिसके द्वारा ई-शासन, ई-शिक्षा, दूरस्थ स्वास्थ्य निगरानी, मौसम और कृषि जैसी सेवाएँ ग्रामीण समुदायों के लिए उपलब्ध कराई जा सके। एनओएफएन परियोजना देश के 2,50,000 ग्राम पंचायतों के लिए फाइबर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

दूरसंचार विभाग के यूएसओ कोष द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) परियोजना हेतु ब्रांड का नाम सुझाने के लिए आप सभी आमंत्रित हैं।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2015 है।

विजेता प्रविष्टि को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा:

1. पहला पुरस्कार – रु. 21,000/- (कर सहित)
2. दूसरा पुरस्कार – रु. 11,000/- (कर सहित)

राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) परियोजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.usof.gov.in और www.bbnl.nic.in पर जाएं।

तकनीकी प्राचल और मूल्यांकन मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कार्य के मॉडरेटर

राम गोपाल मीणा
दूरसंचार विभाग
ई-मेल: dirrc-dot@nic.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1503
कुल
1323
स्वीकृत
180
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
1323 सबमिशन दिखा रहा है