Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

राष्ट्रीय ओरल ( मुख संबंधी) स्वास्‍थ्य दिवस 2017 के लिए पोस्टर व लोगो डिज़ाइन करें तथा स्लोगन बनाएं

Design a Poster; Create a Logo and a Slogan for World Oral Health Day 2017
आरंभ करने की तिथि :
Mar 03, 2017
अंतिम तिथि :
May 20, 2017
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

राष्ट्रीय ओरल (मुख संबंधी) स्वास्‍थ्य कार्यक्रम के बारे में ...

राष्ट्रीय ओरल (मुख संबंधी) स्वास्‍थ्य कार्यक्रम के बारे में

भारत में मुख संबंधी रोगों से बचाव तथा प्रभावी नियंत्रण व प्रबंधन के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है| इस व्यापक कार्यक्रम का उद्देश्य मुख संबंधी स्वास्‍थ्य की देखभाल के लिए मुख स्वास्‍थ्‍य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाना तथा समान्य स्वास्थ्य और सेहतमंद जीवन के लिए मुख संबंधी स्वास्‍थ्‍य के प्रति लोगों को सजग करना तथा बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास करना है।

दंत शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का दंत शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के साथ-साथ एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है। इसे राष्‍ट्रीय मुख स्वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के कार्यान्‍वयन हेतु श्रेष्ठ राष्‍ट्रीय केन्द्र के रूप में नामंकित किया गया है|

यह केन्द्र किस प्रकार कार्य करता है?
• केन्द्र राष्‍ट्रीय मुख संबंधी स्वास्‍थ्‍य कार्यक्रम (एन.ओ.एच.पी.) की गतिविधियों पर निगरानी रखता है एवं राष्‍ट्रीय मुख संबंधी स्वास्‍थ्‍य कार्यक्रम और परिवार कल्याण और स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय के साथ मिलकर अन्य राष्‍ट्रीय स्वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के दंत चिकित्सकों, स्वास्‍थ्‍य कर्मचारियों, स्कूल शिक्षकों, सहायक कर्मियों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों का आयोजन करता है|
• सूचना का विकास, मुख संबंधी स्वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए संचार सामग्री और शिक्षण एवं मुख स्वास्‍थ्‍य जन शक्ति और विभिन्न स्वास्‍थ्‍य कर्मियों के प्रशिक्षण का काम भी केन्द्र में किया जाता है|
• केन्द्र में विशेषज्ञों के द्वारा मुख स्वास्‍थ्‍य से संबंधित स्वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण और विकास किया जाता है।
• इसके अलावा केन्द्र अनुसंधान संबंधी गतिविधियों का आयोजन भी करता है जो इस कार्यक्रम के उद्देश्य की प्राप्ति में महत्वरूर्ण योगदान करता है| इसके साथ-साथ किफायती निदान और उपचार विधियों के विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। इसके द्वारा सर्वेक्षण के ज़रिए राज्यों के विभिन्न जिलों का मुख संबंधी स्वास्‍थ्‍य प्रोफाइल तैयार की जाती है।
• प्रायोगिक अनुसंधान गतिविधियां एक परीक्षण उपकरण है जो जनसंख्या समूहों और व्‍यक्‍ति विशेष की दंत चिकित्सा स्थिति का बहुत तेजी से आकलन करने में मदद कर सकता है|

हम आपसे क्या उम्मीद करते हैं।

आपको राष्‍ट्रीय ओरल (मुख संबंधी) स्वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के लिए एक विज्ञापन चित्र (पोस्टर) और/या एक नारा (स्लोगन) और/या एक प्रतीक चिन्ह (लोगो) का डिज़ाइन बनाना है।
विषय: “ब्रश करें और स्‍वस्‍थ रहें”
• पोस्टर, लोगो और स्लोगन ओरल (मुख संबंधी) स्वास्‍थ्‍य के लिए प्रासंगिक होने चाहिए और साथ ही यह थीम पर आधारित रहे।
• पोस्टर ट्विटर/फेसबुक जैसी वेबसाइट/सोशल मीडिया पर प्रयोग करने योग्य तथा मुद्रित सामग्री जैसे काले/सफेद रंग के प्रेस प्रकाशन, लेखन-सामग्री और साइनेज पर प्रयोग करने योग्य होना चाहिए।
स्लोगन (नारा)
• निर्धारित किए गए विषय पर आधारित हो।
• एम एस वर्ड/ जेपीईजी/ पीएनजी/ पीडीएफ/ टीआईएफएफ फार्मेट में जमा करना है।

प्रतीक चिन्ह (लोगो)
• प्रतिभागियों को केवल जेपीईजी/जेपीजी/पीएनजी/एसवीजी फार्मेट में ही लोगो को अपलोड करना है।
• लोगो का डिज़ाइन रंगीन (कलर) होना चाहिए।
• लोगो का आकार 5 से.मी.* 5 से.मी. से 60 से.मी.* 60 से.मी. तक हो और यह पोर्ट्रेट या फिर लैंडस्केप में हों।

आपकी रचनात्‍मक प्रविष्‍टियां लोगों के साथ बेहतर संवाद करने और इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने में संगठन के लिए सक्षम होगा|
नियम एवं शर्तें देखने हेतु यहाँ क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
570
कुल
339
स्वीकृत
231
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
339 सबमिशन दिखा रहा है
Dr Vijita Vijay Nair
Baas Image 600
Dr Vijita Vijay Nair 6 साल 11 महीने पहले

Dear Shri Narendraji Modi
Hon. Prime Minister
I am here by submitting the logo for world oral health day competition..to create the awareness of quitting tobacco and alcohol addiction which is responsible for increased prevalence rates of oral cancer especially the youth of india.
Regards
Dr Vijita Nair
Post Graduate Student
Dept of Public Health Dentistry
ACPM Dental College and Hospital
Dhule
Maharashtra-424001

mygov_149530180733238954
Dr Vijita Vijay Nair
Baas Image 600
Dr Vijita Vijay Nair 6 साल 11 महीने पहले

Dear Shri Narendraji Modi
Hon. Prime Minister
As per the theme of this task brush your way to health... My poster is a sketch drawn by me which clearly shows a humans good and bad habit as to what he him selves choose to live a healthy oral life.
Mouth is the Mirror of our body " CLEAN IT,SHINE IT & THROUGH IT"
Regards
Dr Vijita Nair
Post Graduate Student
Dept of Public Health Dentistry
ACPM Dental College and Hospital
Dhule
Maharashtra-424001.9404559234

mygov_149530057233238954