Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

राष्ट्रीय हैंडलूम अवार्ड्स 2019

आरंभ करने की तिथि :
Nov 19, 2020
अंतिम तिथि :
Dec 31, 2020
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय,विकास आयुक्त कार्यालय के माध्यम से ...

भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय,विकास आयुक्त कार्यालय के माध्यम से हैंडलूम को कई नीतियों और कार्यक्रम के द्वारा बढ़ावा और प्रोत्साहन दे रही है। DCHL की योजनाओं को मोटे तौर पर निम्नानुसार वर्गीकृत किया गया है: -

योजना के घटक
A. ब्लॉक स्तर क्लस्टर परियोजनाएं

B. हथकरघा विपणन सहायता

C. रियायती ऋण

D. हथकरघा सेंसस

E. हैंडलूम पार्क

F. नेशनल सेंटर फॉर टेक्सटाइल डिजाइन

G. रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स

H. जम्मू और कश्मीर ऊन विकास परियोजना

I. विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए विशेष परियोजनाएं

J. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS)

K. हेडक्वार्टर पर क्लस्टर सेल

L. इनोवेटिव विचार

M. प्रचार, विज्ञापन, निगरानी, प्रशिक्षण और योजना का मूल्यांकन

उपरोक्त के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश DCHL- https://handlooms.nic.in/ की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

सालाना दिए जाने वाले सभी पुरस्कारों के विवरण हेतु कृपया यहां क्लिक करें।

नोट: - हैंडलूम क्षेत्र के लिए अधिकतम 12 संत कबीर पुरस्कार, 32 राष्ट्रीय पुरस्कार और 40 राष्ट्रीय मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड होंगे (हथकरघा उत्पादों के संवर्धन के लिए बुनाई, डिजाइन विकास और हैंडलूम उत्पादों की मार्केटिंग के लिए)

यह सूचित किया जाता है कि वर्ष 2019 के लिए उपरोक्त हथकरघा पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31.12.2020 तक बढ़ा दी गई है।

https://handlooms.nic.in/as एवं My handlooms की वेबसाइट से नियम एवं शर्तों को डाउनलोड किया जा सकता है।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ