Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

लघु फिल्म / तंबाकू रोधी स्‍पॉट तैयार करना

आरंभ करने की तिथि :
May 31, 2021
अंतिम तिथि :
Jun 30, 2021
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार विश्‍व तंबाकू ...

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस, 2021 के अवसर पर एक लघु फिल्‍म /तंबाकू रोधी स्‍पॉट तैयार करने की प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। लघु फिल्‍म की अवधि 30 सेकेण्‍ड से कम नहीं होनी चाहिए और यह 60 सेकेण्‍ड से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें टेस्टिमोनियल्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के कर्मचारियों तथा उनके संबंधियों को छोड़कर 18 वर्ष की आयु से अधिक के (31 मई, 2003 अथवा इससे पूर्व जन्‍मे) सभी नागरिक/भारतीय राष्ट्रिक भाग ले सकते हैं।

भाग लेने और पुरस्‍कार संबंधी ब्‍यौरा
लघु फिल्म / तंबाकू रोधी स्‍पॉट 30 सेकेण्‍ड से 60 सेकेण्‍ड का होना चाहिए। लघु फिल्‍म का फ़ोकस निम्‍नलिखित पर किया जा सकता हैं:-
1. तंबाकू के सेवन के हानिकारक प्रभावों पर जागरूकता बढ़ाना;
2. तंबाकू से होने वाली प्रमाणित दुष्प्रभाव, जो तंबाकू का सेवन करने वालों को इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करे;
3. सामाजिक मानदण्‍डों में बदलाव लाना और युवाओं सहित तंबाकू के उपयोगकर्ताओं में कमी लाना;
4. फिल्‍म तंबाकू नियंत्रण की प्रभावी नीति का समर्थन तथा उसके अनुपालन को प्रोत्‍साहित करती हो।

नकद पुरस्‍कार का विवरण इस प्रकार है:-
प्रथम पुरस्‍कार: 2,00,000/-रुपये
द्वितीय पुरस्‍कार : 1,50,000/- रुपये
तृतीय पुरस्‍कार : 1,00,000/- रुपये
प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार (10): 1,00,000/- रुपये (10 x रुपये 10,000/- प्रत्‍येक)

प्रतियोगिता आरंभ होने की तारीख: 31 मई, 2021
प्रतियोगिता समाप्‍त होने की तारीख: 30 जून, 2021

नियमों और शर्तों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1821
कुल
0
स्वीकृत
1821
समीक्षाधीन