Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

वास्तुकला डिजाइन प्रतियोगिता

आरंभ करने की तिथि :
Feb 20, 2021
अंतिम तिथि :
Apr 05, 2021
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भारतीय सांस्कृतिक एकता के आदि आचार्य, अद्वैत दर्शन के प्रणेता और देश ...

भारतीय सांस्कृतिक एकता के आदि आचार्य, अद्वैत दर्शन के प्रणेता और देश के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना कर सनातन ज्ञानधारा को पुनर्प्रतिष्ठा प्रदान करने वाले आचार्य शंकर के जीवन और दर्शन से भारतीय जन को अनुप्राणित करने के लिए आचार्य शंकर सांस्कृतिकएकता न्यास, संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा ‘आचार्य शंकरसंग्रहालय’ हेतु वास्तुशिल्प डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

न्यास का मुख्य उद्देश्य आचार्य शंकराचार्य द्वारा प्रवर्तित अद्वैत वेदांत कालोकव्यापीकरण है, जिससे श्रेष्ठ मानव, श्रेष्ठसमाज, श्रेष्ठराष्ट्र, श्रेष्ठविश्व का निर्माण हो। न्यास की परियोजनाओं के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फीट की बहु-धातु प्रतिमा, उनके जीवनऔर दर्शन पर आधारित शंकर संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदान्त संस्थान की स्थापना की जानी है।

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग द्वारा चयनित विजेताओं को प्रथम पुरस्कार स्वरूप रु॰300000/- रूपये, द्वितीय पुरस्कार रु॰ 200000/-रूपये एवं तृतीय पुरस्कार रु॰100000/- रूपये प्रदान किये जावेंगे।

प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2021 है।

अधिकजानकारीके लिए, acharyashankarnyas@gmail.comपर मेल करें

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ