Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

विदेश व्यापार नीति 2020-2025 के लिए कवर पेज डिज़ाइन करें

आरंभ करने की तिथि :
Feb 27, 2020
अंतिम तिथि :
Mar 10, 2020
18:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भारत सरकार द्वारा दिनांक 01.04.2020 से पांच वर्षां हेतु एक नई विदेश ...

भारत सरकार द्वारा दिनांक 01.04.2020 से पांच वर्षां हेतु एक नई विदेश व्यापार नीति लाने का प्रस्ताव है। विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2020-25 का कवर पेज डिजाइन प्रस्तुत करने हेतु क्रिएटिव डिजाइनरों, आर्टिस्टों और इनोवेटरों को आमंत्रित करता है। डिजाइन में विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) के महत्व, प्रकृति, मिशन और विजन का चित्रण होना चाहिए।

एफटीपी की विषय वस्तु वेबसाईट www.dgft.gov.in पर देखी जा सकती है।

नियम और शर्तें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विजेता प्रविष्टि को 11,000/रु का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

प्रविष्टियों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2020 शाम 6:00 बजे तक है।

डीजीएफटी को डिजाइन का चयन करने तथा इसे विदेश व्यापार नीति, प्रक्रिया पुस्तक, विदेश व्यापार नीति विवरण, विदेश व्यापार नीति की मुख्य बातों इत्यादि के लिए उपयोग करने का एकमात्र अधिकार होगा।

किसी भी जानकारी के लिए:
श्री कुमार राहुल, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार से kumar.rahul@nic.in अथवा
श्री संजीव काला, उप महानिदेशक विदेश व्यापार से sanjeev.kala@nic.in पर संपर्क करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
276
कुल
0
स्वीकृत
276
समीक्षाधीन