Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद हेतु एक लोगो डिज़ाइन करें

आरंभ करने की तिथि :
Dec 06, 2019
अंतिम तिथि :
Dec 31, 2019
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
View Result प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) ने 5 दिसंबर 2018 को नेशनल काउंसिल ...

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) ने 5 दिसंबर 2018 को नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग और नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी का विलय करके नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NCVET) को गैर-वैधानिक नियामक संस्था के रूप में अधिसूचित किया है।

उद्देश्य:
देश में दीर्घकालिक और अल्पकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षण को विनियमित करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण नियामक निकाय के रूप में NCVET की स्थापना की गई है और यह परिचालन की प्रक्रिया में है।

जनादेश / कार्य:
NCVET व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (VET) में लगी संस्थाओं के कामकाज को विनियमित करेगा और ऐसी संस्थाओं के कामकाज के लिए समान मानक स्थापित करेगा। इसके प्रमुख कार्य हैं-
i. मान्यता प्राप्त निकायों, मूल्यांकन एजेंसियों और कौशल सूचना प्रदाताओं को मान्यता और विनियमन
ii. योग्यता का अनुमोदन
iii. मान्यता प्राप्त संस्थाओं की निगरानी व देखरेख
iv. शिकायतों का निपटान

इस दिशा में पहल करते हुए नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने NCVET के Logo डिज़ाइन हेतु एक प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। यह लोगो NCVET, भारत सरकार को एक पहचान प्रदान करेगा। इस लोगो और डिजाइन से देश में कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र के महत्व और NCVET के कार्य व उद्देश्यों को प्रदर्शित करना चाहिए।

NCVET के कार्यों व भूमिका के विवरण हेतु कृपया नीचे दिए गए लिंक को देखें:
https://www.msde.gov.in/assets/images/Notification/NCVET-Notification-Gazette.pdf

सर्वश्रेष्ठ व उपयुक्त लोगो का चयन एक मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और विजेता को प्रशस्ति पत्र के सात 20,000 /रुपये - (केवल बीस हजार रुपए) के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को कोई पंजीकरण शुल्क और किसी अन्य खर्च का भुगतान नहीं करना होगा।

' माई गॉव पोर्टल ’पर प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 की मध्यरात्रि तक है।

प्रतिभागियों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे डिज़ाइन किए गए लोगो पर टूल, शेड्स, रंगों के उपयोग, अर्थ और महत्व का वर्णन आधा पेज में लिख कर भेजे और साथ में यह भी बताएं कि लोगो हाल में स्थापित नियामक-NCVET के लिए उपयोगी और उपयुक्त क्यों है।

नियमों और शर्तों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया: dk.goel@nic.in पर संपर्क करें

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1374
कुल
0
स्वीकृत
1374
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना