Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

CDRI के लिए एक लोगो डिज़ाइन करें

आरंभ करने की तिथि :
Sep 03, 2019
अंतिम तिथि :
Sep 10, 2019
18:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (CDRI) राष्ट्रीय सरकारों, ...

आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (CDRI) राष्ट्रीय सरकारों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, बहुपक्षीय विकास बैंकों, निजी क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थानों की एक वैश्विक साझेदारी है जिसका उद्देश्य बुनियादी ढाँचे और जलवायु जोखिमों के लिए अवसंरचना प्रणालियों की मजबूती को बढ़ावा देना है। CDRI एक ऐसा मंच के रूप में कार्य करेगा जहां जलवायु व आपदा के बुनियादी ढांचे के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान विनिमय व सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। CDRI मजबूत आर्थिक अवसंरचना (जैसे परिवहन, दूरसंचार, ऊर्जा और जल), सामाजिक अवसंरचना (जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा) और पारिस्थितिक अवसंरचना पर ध्यान केंद्रित करेगा, विशेष रूप से सबसे कमजोर लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सीडीआरआई को निम्न विषयगत क्षेत्रों में विकसित किया जाएगा: ए) जोखिम प्रबंधन और नीति; बी) जोखिम की पहचान और अनुमान; ग) मानकों और विनियमन; घ) क्षमता विकास के लिए संस्थागत तंत्र; ई) नई प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल; च) रिकवरी और पुनर्निर्माण; च) वित्त; और छ) सामाजिक और सामुदायिक क्षमता।

CDRI के निम्नलिखित कार्य होंगे:
• तकनीकी सहायता और क्षमता विकास;
• अनुसंधान और ज्ञान प्रबंधन; तथा
• सिफारिश और साझेदारी।

सीडीआरआई का उद्देश्य प्राकृतिक विभीषिका और मौसमी आपदाओं से बुनियादी ढांचे के नुकसान में कमी करना है। सीडीआरआई निम्नलिखित परिणामों को प्राप्त करने की दिशा में काम करेगा:
• अवसंरचना प्रणालियों की मजबूती के लिए निवेश हेतु सरकारों और साथ ही निजी क्षेत्र की जागरूकता और प्रतिबद्धता में वृद्धि।
• अवसंरचना प्रणालियों की मजबूती हेतु सभी स्तरों पर ज्ञान की बेहतर उपलब्धता।

साथ ही सीडीआरआई अल्पकालिक परिणाम के लिए सहयोगी गतिविधियों की शुरुआत कर इसमें तेजी लाएगा। इनमें शामिल हो सकते हैं: ज्ञान उत्पादों और प्लेटफार्मों का विकास, राष्ट्रीय और क्षेत्र विशेष के मामले का अध्ययन। यह प्रारंभिक सहयोगात्मक कार्य CDRI के लिए मध्यम और दीर्घकालिक कार्य का आधार प्रदान करेगा।

चयनित लोगो के विजेताओं को 1,00,000/- का पुरस्कार मिलेगा।

प्रविष्टियों को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10-09-2019 को शाम 6 बजे है

नियमों और शर्ते को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसी भी प्रश्नों के लिए संपर्क करें:
011-26701823

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
946
कुल
0
स्वीकृत
946
समीक्षाधीन