Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Tune in to Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 30th October 2022

Tune in to Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 30th October 2022

Read
Comments closed for this talk.
Pushplatasharma_4
Pushplatasharma 2 years 8 months ago

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सादर नमस्कार।
मेरा नाम पुष्पा है और मैं राजस्थान (भीलवाड़ा) की रहने वाली हूं। मैंने एक गृहिणी हूं। मोदी जी यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि देश आपके मार्गदर्शन में दिनों दिन प्रगति कर रहा है। मन की बात कार्यक्रम में कई सक्सेस स्टोरीज जानने का अवसर मिला है। महोदय आप अपने पिछले कार्यक्रमों में तंबाकू से स्वास्थ्य पडने वाले दुष्प्रभावों पर आप पहले भी अपनी बात रख चुके है। जिससे तंबाकू को लेकर देश में एक जागरूकता का वातावरण निर्मित हुआ है।
मैं आपका ध्यान इस ओर भी ले जाना चाहूंगी कि भीलवाड़ा मे कई महिलाए बीडी बांधने का कार्य करती है। बड़ी बांधने का काम बहुत जोखिम भरा है। इस काम को करने के लिए उन महिलाओं के पास कोई सुरक्षा उपकरण भी नहीं है।
बीड़ी बांधने का काम करने से न सिर्फ बीड़ी मजदूर के स्वास्थ्य को हानि होती है बल्कि उनके परिवार के सदस्य उनके बच्चों को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस बार मन की बात कार्यक्रम में इन विषयों से जुड़े पहलुओं को भी रेखांकित करें।

ROHITKUMARKAUSHAL
ROHITKUMARKAUSHAL 2 years 8 months ago

आदरणीय देश के यशस्वी एवं भारत निर्माण निर्माता माननीय प्रधानमंत्री जी आपको सादर प्रणाम हम सभी की आयु भी आपको लगे और आप ऐसे ही निरंतर देश को ऊंचाइयों पर ले जाएं l
महोदय सादर अवगत कराना है कि हम सभी प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद चिकित्सालय तथा उसके अधीनस्थ राजकीय चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र के पद पर पूरी ईमानदारी से एवं सुचारु से अपना कार्य कर रहे हैं परंतु महोदय हम सब की नियुक्ति में हुई विसंगति तथा मानदेय विसंगति में उत्पन्न समस्याओं के कारण हम सभी का मानदेय समय पर नहीं मिल पा रहा है तथा साथ-साथ हम में से कई साथियों का मानदेय अभी तो कई वर्षों से नहीं मिला है कुछ जनपद में हम सभी के पद पर की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से की गई है एवं कुछ जनपदों में विभागीय चयन कमेटी द्वारा संविदा आधारित की गई है जिस कारण समान मानदेय भी मिलने में विसंगत उत्पन्न हो रही है महोदय इसी क्रम में अवगत कराना है कि हम सभी का मानदेय मिलने का जो नियम है वाह हम सभी के भविष्य को अंधेरे में लेकर गर्त की ओर जा रहा है हम सभी के मानदेय हेतु प्रथक बजट करने की कृपा करेंताकि हम सपरिवार चला सके

Venkatraman Viswanathan
Venkatraman Viswanathan 2 years 8 months ago

Request, in order to improve the MAKE IN INDIA campaign. Products made in INDIA and sold via Online platforms must have a “Saffron Colour Tag” to distinguish it from others. It helps in boosting the GDP of our economy. Jaihind

P MADHUSUDAN RAO
P MADHUSUDAN RAO 2 years 8 months ago

RESPECTED PM GARU,IS IT CALLED OUR COUNTRY DEMOCRATIC ALTHOUGH NOT AVAILED ANY KIND OF JUSTICE FOR 21 LAKH POOR FAMILIES AND SENIOR CITIZENS SINCE FOUR YEARS .WE ARE NOT CRIMINALS WE ARE SERVICED EMLOYEES, POOR FARMERS,ORDINARY BUSINESS PEOPLE,WIDOWS,UNMARRIED WOMAN,POOR SENIOR CITIZENS,HANDICAPPED PEOPLE,DEPENDANTS.WE ARE NOT RICH,NOT CAPITALISTS,NOT LAND LORDS.WE ARE INDIANS AND FROM ALL OVER INDIA.WE ARE DEPOSITORS OF ADARSH MULTISTATE COOPERATIVE SOCIETY .WE ARE DECEIVED BY FRAUD DIRECTORS,FRAUD CENTRAL GOVT COOPERATIVE DEPT EMPLOYEES.DIRECTORS COLLECTED CRORES OF MONEY BY ATTRACTING IN DIFFERENT METHODS FROM US AND NOW THEY ARE ENJOYING WITH POOR PEOPLE HARD EATNED MONEY.CENTRAL COOPERATIVE DEPT DECEIVED US BY GIVING SUPPORT TO FRAUD SOCIETY BY GIVING GOOD PERFORMANCE CERTIFICATE TO SOCITYSINCE 20 YEARS WITH OUT PROPER AUDIT EVERY YEAR.WE POOR DEPOSITORS ROARING BATHERING ON ROADS BY REPRESENTING YOU OUR BURNING ISSUR IN SO MANY WAYS.BUT YOU ARE NIT RESPONDING .IT IS MISERABLE.

Sarfaraz Ali_8
Sakshi Jha 2 years 8 months ago

नमस्कार सर..

कचरे से कंचन

आपने कहा और हमने करके दिखाया,
मैं साक्षी झा और सरफराज अली दोनों आर्टिस्ट हैं हम दोनों गाजियाबाद में रहते हैं और हमने अपनी आर्ट को इनोवेशन में कन्वर्ट किया और प्लास्टिक वेस्ट से आर्ट बनाना शुरू किया, पिछले 5 साल से प्लास्टिक वेस्ट से अपने शहर, अपने स्टेट और अपने देश के लिए प्लास्टिक वेस्ट से वॉल मुरल, स्कल्पचर और प्लास्टिक वेस्ट से यूटिलिटी प्रोडक्ट बना रहे हैं, हमारे द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट जैसे बच्चों के बैठने के लिए स्कूल बेंच और sitting आंगनवाड़ी स्कूल में काम आ रहे हैं, जिन पर बच्चे बैठकर प्लास्टिक वेस्ट के बारे में ज्ञान प्राप्त करते हैं और प्लास्टिक वेस्ट से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत होते हैं, आंगनवाड़ी स्कूल में इस्तेमाल यह प्लास्टिक वेस्ट से बना फर्नीचर कचरे से मुक्ति देने के साथ-साथ सस्ता भी पड़ता है|

हाल ही आपके द्वारा मन की बात में मेरठ के कबाड़ से जुगाड़ अभियान की सराहना की गई, यह मेरठ में हमारे द्वारा ही किया गया कार्य था माननीय प्रधानमंत्री जी आपसे अनुरोध है कि हमारे कार्य की पहचान के साथ-साथ हमें भी पहचान मिले|
धन्यवाद

sankar1009@gmail.com
Sankar Saha 2 years 8 months ago

To the Hon. Prime Minister of India, New Delhi.
Illegally filling of ponds has increased to a great extent in our country. No individual is coming forward to initiate any litigation against the individual violating the norms of protection of ponds for want of money as well as a hazardous long litigation process. It is suggested humbly to the Honourable Prime Minister of India to enact a law so that State Govt. itself can initiate the filing of a case against the individual involved in the illegal filling up of ponds. Enacting laws in this matter is very urgent, as the international arena is concerned about the abnormal accumulation of greenhouse gas in our globe, which causes multiple bad effects on human health, trees, plants, and other creatures in the world.
- Sankar Saha, Rishi Bankim Nagar, Kolkata-700144.

chandresh_141
chandresh 2 years 8 months ago

आदरणीय मोदी जी '' जय श्री राम''

deepakguptaraipur@gmail.com
deepak gupta 2 years 8 months ago

आदरणीय प्रधानमंत्री जी
सादर नमन
आपके द्वारा एक वर्ष बाद बहुत ही इतिहासिक और सदियों तक स्मरण होने वाला एक कार्य होगा , हमारे अराध्य श्री प्रभु राम का अपने जन्म स्थान पर वापसी , आदरणीय कृपया इस मौके को और भी यादगार बनाने के लिए पूरे एक साल का उद्घाटन से पहले पूरे विश्व के सनातन को जोड़ने का एक अभिनव अभियान
संसार सनातन समागम यात्रा
शुरू करे ,जिसमे हम सभी धर्म ,सभी पंथ , सारी दुनिया को राम से जोड़ने का कार्य करे ,पूरे हिंदुस्तान से सभी राज्य में सभी ग्राम में पूरे भारत को राममय करने का प्रयास करे इसमें प्रयास हो ही पूरे 135 करोड़ भारतीय इस पुनीत कार्य में जुड़े अपने धर्म अपने मजहब से ऊपर उठ कर
एक पूरी परिकल्पना मैने बनाई है कृपया इस पर जरूर गौर करे इस उत्सव को राष्ट्रीय एकता और सद्भावना का त्योहार का नाम दे
सर्व धर्म सर्व पंथ सर्व जन सम्मान का

सम भाव से आया उत्सव भारत में अभिमान का

श्री राम हमारे आ रहे, है मौका विश्व के निर्माण का

भारत का हर भारती सोचे विश्व के कल्याण का

narender.kchaudhary@gmail.com
narender kumar 2 years 8 months ago

Res Sir,

In health care sector specially in privately owned hospitals / institutes , what we see in majority of cases that Doctors prescribe unnecessary diagnostic tests and medicines. The rates too are very high beyond the reach of middle class. So please make a appeal to healthcare sector to rationalize the rates and pattern of diagnosis as it is service first than revenue model

tips | Keyboard