Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Express your Patriotism through Stories and Experiences

Express your Patriotism through Stories and Experiences
Start Date :
Aug 08, 2024
Last Date :
Aug 31, 2024
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
Submission Closed

Har Ghar Tiranga is a campaign that encourages people to bring Tiranga home and hoist it to mark India's independence. ...

Har Ghar Tiranga is a campaign that encourages people to bring Tiranga home and hoist it to mark India's independence.

In this spirit, Ministry of Culture in collaboration with MyGov is organizing the Discussion on Express your Patriotism through Stories and Experiences to spread awareness about the revered National Flag of India, our beloved Tiranga.

Participants are encouraged to post personal anecdotes, reflections, and moments of pride associated with the Tiranga.

The compelling entries will be highlighted on MyGov's social media handles, showcasing the diverse ways in which people honor their country.

Reset
Showing 697 Submission(s)
ShalabhAgarwal_6
ShalabhAgarwal 5 months 2 weeks ago

आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
सादर नमस्कार।
भारत की आज़ादी के ७७ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हमने एक कविता "आज़ाद भारत अमृत भारत" लिखी है जिसमे हमारे तिरंगे एवं भारत की शान का बखान किया गया है।

इस कविता के माध्यम से हमने भारत माता के उन वीर सपूतों एवं वीरांगनाओं को नमन किया है जिन्होंने अपने देश व उसके मासूम नागरिकों की रक्षा के लिए हँसते हँसते अपने प्राणों के बलिदान दे दिए।

साथ ही इस कविता के माध्यम से भारत की अद्भुत सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहास, हृदय मोहने वाला सौंदर्य, विशिष्ट व्यंजन तथा जीवन सफल बनाने वाला अध्यात्म को भारत के युवा तक पहुँचाने की कोशिश की है। आज जब दुनिया भर में तनाव रंजिश का दौर चल रहा है तब भारत को भी कुछ बुरी नज़र वाली अंदरूनी व विदेशी ताकतों से सतर्क व सावधान रहना बेहद जरूरी है।

यदि यह कविता आपके माध्यम से भारत के युवा तक पहुँच सके तो यह हम सबके लिए हार्दिक प्रसन्नता का विषय होगा।

सादर आभार।
आपका प्रिय,
शलभ अग्रवाल(लखनऊ)

Palvinder_1
Palvinder Singh 5 months 2 weeks ago

Since May 2023 I am raising RBI Ombudsman but each and every Grievance is closed without any resolution I have now raised RBI Ombudsman N202425013006894 so please look into this matter

Respected Prime Minister

I am writing to bring to your attention a serious matter regarding a housing loan provided by HDFC Bank on fraudulent documentation.

Despite raising my grievance on multiple platforms, including the RBI Ombudsman (BO complaint no. N202425013006894) and the PG Portal, I have received fake and incorrect replies from Hazel Fernandes of HDFC Bank and other officers

The details of my case are as follows:

- HDFC Bank provided a housing loan for the Mohan Nano Estates Project (Loan Account No. 644675010) on September 3, 2019, despite the project having fake Commencement and Occupancy Certificates.

- The loan was approved by HDFC employees Abdul (9892007467) and Uday (9324063659) before registration, contrary to HDFC's reply on May 25, 2023, stating that the loan was approved

MakarandBaraskar
MakarandBaraskar 5 months 2 weeks ago

मेक इन इंडीया का अर्थ मेक इन चायना और टेग एन्ड एसेंबल इन इंडीया ना हो इसपर आवश्यक कार्रवाई कीजिए इससे इंजीनियरिंग और लेबर स्तर पर बहोत बडी मात्रा में रोजगार उत्पन्न होगा. स्मोल स्केल इंडस्ट्रीज से शहरों का विकास और गति से होगा

MakarandBaraskar
MakarandBaraskar 5 months 2 weeks ago

बाजार मे जाते है या कीसी होलसेल दूकान पर, हर त्योहार, हर मशीन विदेशी,सामान चायना,पुरी की पुरी दूकाने, सभी शहरों, में सभी राज्यों में,खीलोने,गीफ्ट आर्टिकल, डेकोरेशन, सामान बनाने वाली मशीन, इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रीकल्स सामान,मोबाइल दूकान, चार्जर, हेडफोन, इस कोमर्स वेबसाइट पर भी मेक इन इंडीया बोक्स पर और अंदर मेड इन चाइना है. इसपर पिछले दस वर्षों में कीतना कार्य हुवा है और बोर्डर विवाद के बाद भी हम व्यापार इतने बडे स्तर पर चालू रखना चाहते हैं.

MakarandBaraskar
MakarandBaraskar 5 months 2 weeks ago

मोदीजी और बीजेपी सरकार ने बहोतसे अच्छे कार्य कीए है परंतु हर शहर हर गांव, हर लोकसभा और विधानसभा विभाग के सामने बहोतसी समस्याएं हैं, हर राज्य अपनीही और देश के सामने बहोतसी समस्याएं हैं, लंबी चौड़ी लिस्ट पर काम होना बाकी है. इसमें सभी मंत्रालयों और विभागों को 2047 के लक्ष को अगले 5 वर्षों में पुर्ण करणा आवश्यक, 100 स्मार्ट सिटीस जो प्रोडक्शन हब और आयटी हब बने. नये मंत्रालयों का निर्माण और सभी को साथ काम करना आवश्यक. अपेक्षा है की इसपर हर राज्य 1 ट्रीलीयन इकोनोमि बनकर उभरेगा इसमें स्मोल स्केल इंडस्ट्रीज चायना,जपान,रशीया और अमेरिका पर तकनीकी निर्भरता कम होगी.

iaoxxxxxbo_1
Harish kumar bagh 5 months 2 weeks ago

आदरणीय pm sir, सादर प्रणाम
देश और देश की भक्ति उन महापुरुषों की अमूल्य देन है जिन्होंने हमें स्वतंत्र कराया और खुली हवा मे जीने की आजादी दी
हमारे लिए सबसे अच्छा इस दिन को यादगार बनाने का यह है हम जहाँ तक कुछ घरों तक घर घर तिरंगा वितरित करते है और उसकी महत्ता से सम्बंधित विषय उस दिन जिस जगह भी झंडा आरोहन के लिए जाना पडे वहां बखान करते है
और स्कूली बच्चों को छोटे छोटे तिरंगे के प्लास्टिक फ्लेग को फेकने से मना करते भी है और कही पडा मिल जाय तो उसे उठा भी लेते है यही श्रद्धांजलि है हमारे लिए

JAI sharma_42
JATIN SHARMA 5 months 2 weeks ago

आजादी का पर्व हर साल आता है, मगर ऐसा क्या है जो हर दिल में आजादी की लौ जलाए रखता है, ऐसा क्या है जो विश्वास बनाए रखता है, ऐसा क्या है जो भारत को महान भारतवर्ष बनाता है तो ये हम हैं, हमें विश्वास है कि हम चाहे थोड़े कमज़ोर हों थोड़े नासमझ हों हम वो मुकाम वो मंजिल पा ही लेंगे, कैसे भी हों लेकिन मुझे मेरे देश और देशवासियों पर गर्व है

JAI sharma_42
JATIN SHARMA 5 months 2 weeks ago

my patriotism is simple just uplift other if they haven't courage for it,just share with someone if he has less,just make noise if someone want to break the law,and believe in your constitution.
jay bheem jay sanvidhan

Krishna B Gawas
Krishna B Gawas 5 months 2 weeks ago

Patriotism is nothing but the love towards our country. to protect our country from enemy. also maintain peace in the society and help to maintain law and orders in the country. respect elders women's