- Chandigarh UT
- Creative Corner
- Dadra Nagar Haveli UT
- Daman and Diu U.T.
- Department of Administrative Reforms and Public Grievances
- Department of Biotechnology
- Department of Commerce
- Department of Consumer Affairs
- Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP)
- Department of Posts
- Department of Science and Technology
- Department of Telecom
- Digital India
- Economic Affairs
- Ek Bharat Shreshtha Bharat
- Energy Conservation
- Expenditure Management Commission
- Food Security
- Gandhi@150
- Girl Child Education
- Government Advertisements
- Green India
- Incredible India!
- India Textiles
- Indian Railways
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- Job Creation
- LiFE-21 Day Challenge
- Mann Ki Baat
- Manual Scavenging-Free India
- Ministry for Development of North Eastern Region
- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
- Ministry of Chemicals and Fertilizers
- Ministry of Civil Aviation
- Ministry of Coal
- Ministry of Corporate Affairs
- Ministry of Culture
- Ministry of Defence
- Ministry of Earth Sciences
- Ministry of Education
- Ministry of Electronics and Information Technology
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Ministry of External Affairs
- Ministry of Finance
- Ministry of Health and Family Welfare
- Ministry of Home Affairs
- Ministry of Housing and Urban Affairs
- Ministry of Information and Broadcasting
- Ministry of Jal Shakti
- Ministry of Law and Justice
- Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME)
- Ministry of Petroleum and Natural Gas
- Ministry of Power
- Ministry of Social Justice and Empowerment
- Ministry of Statistics and Programme Implementation
- Ministry of Steel
- Ministry of Women and Child Development
- MyGov Move - Volunteer
- New Education Policy
- New India Championship
- NITI Aayog
- NRIs for India’s Growth
- Open Forum
- PM Live Events
- Revenue and GST
- Rural Development
- Saansad Adarsh Gram Yojana
- Sakriya Panchayat
- Skill Development
- Smart Cities
- Sporty India
- Swachh Bharat (Clean India)
- Tribal Development
- Watershed Management
- Youth for Nation-Building
Inviting Ideas for Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 25th August 2024

Start Date :
Aug 06, 2024
Last Date :
Aug 23, 2024
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
Hon'ble PM Narendra Modi looks forward to sharing his thoughts on themes and issues that matter to you. Prime Minister invites you to share your ideas on topics he should address ...
manyavar modiji mera aap se nivedan hai ki Kolkata murder case culprit should be given death penalty and state government should be suspended because west Bengal is failure in all matters
Respected sir, now a days environmental changes disturb the life of live creatures very badely..so my suggestion on this issue will be to protect our green gold like forests ..more stress should be given to protect forest plants trees, enhancement of the salary of forest employees..all usual allowances should be given to them..in ut jammu and kashmir mere salary was given to forest guards..so please look into this matter please..
Namaste
जल संचय एवं जंगली प्राणियों की प्राण रक्षा: गरमी के दिनों में पशु पक्षी पानी की तलाश में बहु दूर दूर तक भटकते हैं, कितने पानी के बिना तड़प तड़प कर मर भी जाते हैं . इसके लिए हर गाँव के बड़े किसान जिनकी भूमि 1 हेक्टेयर से ज्यादा हो उनसे आग्रह किया जाय कि अपने खेत में उचित जगह देखकर वे 10 मीटर x 10 मीटर = 100 वर्ग मीटर का लगभग 1 मीटर गहरा तालाब खुद्वायें जिसमें बरसात के समय जल संचय होगा, उस पानी का प्रयोग वे अपने खेत की सिंचाई में भी कर सकेंगे, तथा मत्स्य पालक मछली पालन भी कर सकेंगे, सिंघाड़ा आदि भी पैदा कर सकते हैं, इससे जंगली प्राणियों / पक्षियों के प्रति बहुत उपकार होगा . किसान को तालाब खुदवाने में सरकार मदद कर सकती है . अभी तक ग्राम प्रधानो को रकम दी जाती है जिसका प्राय: दुरूपयोग होता है, यह पैसा ग्राम प्रधान को नहीं देकर सीधे किसान के खाते में दिया जा सकता है . बड़े किसान के लिए यह योजना अनिवार्य की जाय, छोटे किसान के लिए स्वैच्छिक हो .
Sir SSA sukanya samriddhi yojana ke sath nominee or perents ko insurance ka sakth jarur hai ... Perents ko kuch hua paise bharnewale Ko kuchh huva to SSA account Ko kaise continue karte hai ...300₹ or 400₹ Extra amount deducted yearly once time Insurance do the compalsary sir thank u
must watch...
https://www.facebook.com/share/v/vxZKYDummu2KEe9o/?mibextid=09Vj1W
https://youtu.be/w6-YeTKtq8c?si=rx7yc33MdGMBJ-bg
america or chin got more medal in olympic & regularly may be उनके देश मे cricket नही है
ऐ cricket craze बाकी sports को खा रहा है ऐ बात लोगो को समझ qनही आ रही और प्रकृती मे सब प्रकार के खेल खेलना 4body mind soul - whole existence जरुरी है
और previous I wrote cricket safe zone emotional excited game - और emotion base everything is temporary
फीर हम ऐसा क्या कर सकते जागृत करने के लिए उसका importance बढाने के लिए ईसमे govt system लोग all r on backfoot if in case govt wanna do but people didn't seem interested ,craze of money famous ..
from early childhood education of sports- from 1std start education up2 sports academi -if do arewise
it's may more effective
digital compain awarness ..
पर्यावरण / वृक्षारोपण : हमारे देश के विभिन्न विभागों / कार्यालयों / बैंकों के उच्च अधिकारी जब अपने अधीनस्थ कार्यालयों का दौरा करते हैं तो अपने कार्यालय भवन के परिसर में वृक्षारोपण करते हैं जिसमें दिखावा / फोटो खिंचवाने की भावना ज्यादा होती है किन्तु वृक्षारोपण का वास्तविक उद्देश्य पूरा नहीं होता क्योंकि उसके आस पास ही पहले से ही कई वृक्ष लगे होते हैं. इस दिखावा से ज्यादा अच्छा यह होगा कि संबंधित विभाग अपने कार्यालय से दस किमी दूरी के अन्दर किसी परती / खाली पड़ी भूमि की तलाश करे या किसी गाँव के किसी ऐसे किसान का चयन करे जिसके पास भूमि तो है किन्तु उसके परिवार में कोई खेती करने वाला ही नहीं है, ऐसे बहुत से किसान गाँव में मिल जायेंगे, उनका चयन करके बड़े अधिकारी जब भी चाहें उसके खेत में पेड़ लगायें, इससे पर्यावरण को तो लाभ होगा ही किसान को भी लाभ होगा. प्राय: बैंकों / लाभ देने वाले संस्थानों को अपने लाभ का एक निश्चित प्रतिशत सामाजिक कार्य में लगाना होता है, उस fund से भी ऐसा किया जा सकता है. कार्यालयों में मात्र प्रतीकात्मक वृक्षारोपण करने और अनावश्यक पैसा खर्च करने से अच्छा होगा कि गाँव...
Dear Modiji
In this episode of Maan Ki Baat you please speak about next months festivals and the events which are taking place. And Speak about Teachers, Teachers day events as it is on 5th of September.
Thanking you Modiji
ok
माननीय प्रधानमंत्री जी, आपको सादर अवगत कराना है कि हमारे देश में महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना वर्ष 1985 में महिलाओं एवं बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यधिक अपेक्षित प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक भाग के रूप में की गई थी। इस विभाग को 30.01.2006 से मंत्रालय के रूप में स्तरोन्नत कर दिया गया है। इस मंत्रालय का व्यापक अधिदेश महिलाओं एवं बच्चों का समग्र विकास करना है। आपकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार 10 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुके हैं अब तीसरी बार आप अपनी सरकार बनाये है आपको बहुत बहुत बधाई । आपने अपने दृढ संकल्पित विश्वास से राम मंदिर जैसे मुद्दों को हल किया है जो काफी वर्षों से लटके हुए थे। इसी क्रम में इन आँगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं का नियमितीकरण का मुद्दा काफी वर्षों से लंबित है कृपया इन सभी को आप अपने स्तर से स्थायी नियमित करते हुए महिलाओं के सशक्तीकरण के सपने को साकार करने की कृपा करें । आपके इस पुनीत कार्य के लिए पूरे देश की आँगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं आजीवन आभारी रहेंगी । सधन्यवाद । अमर चंद, ग्राम हुलवाना (मथुरा)