Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Share your ideas for PM Modi's speech at 25th National Youth Festival

Start Date :
Jan 09, 2022
Last Date :
Jan 11, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
Submission Closed

The Hon. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate and address the 25th National Youth Festival on 12th January 2022, also Swami Vivekananda’s birth anniversary. ...

The Hon. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate and address the 25th National Youth Festival on 12th January 2022, also Swami Vivekananda’s birth anniversary.
The youth across the country are invited to share suggestions and innovative ideas for the Prime Minister’s speech on the occasion.
The PM may include some of the suggestions in his speech. Please share your ideas and suggestions in the comments section below.

The National Youth Festival aims to galvanize, ignite, unite and activate the young citizenry towards nation-building, to unleash the true potential of our demographic dividend.

Registration link: https://pmevents.ncog.gov.in/
The last date to receive suggestions is 11th January, 2022.

Showing 915 Submission(s)
GauravJain_110
GauravJain_110 3 years 7 months ago

सर नमस्कार,
आज मैं एक अपना आइडिया शेयर करना चाहता हु
12जनवरी को हम स्वामी विवेकानंद जी जयंती मना रहे ।
खेल की प्रतिभा हमारे देश में हर कोने में पर ऐसे यूथ एक सही मार्ग दर्शन की जरूरत है मेरा मानना है हर प्रदेश में एक जिले को स्पेशल स्पोर्ट का दर्जा मिले जिससे आने वाले यूथ सही मार्ग ट्रेनिंग मिले इससे किसी यूथ भटकना न पड़े ।
Ex हर जिले को स्पोर्ट से जोड़ा जाए । जैसे मध्य प्रदेश 52 जिले है तो 52 स्पोर्ट ऐसे चुने जो हर जिले स्पेशल माने जाए । हर जिले एक पार्टिकुलर स्पोर्ट से जोड़ दिया जाए । उस जिले की पहचान जिले से कम पार्टिकुलर स्पोर्ट जानी जाए ।
For exp
Athletes city ग्वालियर
Water sport City होशंगाबाद
Hockey city भोपाल
Wrestling city जबलपुर
Boxing city balaghat
Vollyball city satna
Cricket city Rewa
Basket Ball city Vidhisa many more ...
इससे यूथ ना भटकना पड़ेगा नही कुछ सोचना पड़ेगा यदि यूथ इंटरेस्ट किसी भी खेल में हो उससे सिटी नेम से खेल का नेम मिल जायेगा । जिस जगह बेसिक से लेकर हायर कोचिंग एक ही जगह मिल जायेगी

NISHIT GIRDHARBHAI MAKWANA
NISHIT GIRDHARBHAI MAKWANA 3 years 7 months ago

Hello Sir,
My suggestion is that youth of the country should learn more about the freedom struggles and the movements led by our freedom fighters and learn their moral values and apply them in our day to day life situations to overcome the problems we face.
Thank you Sir.

pramodpatel
pramodpatel 3 years 7 months ago

सर जी नमस्कार चरण स्पर्श मैं कोरोनावायरस के संबंध में और युवा शक्ति के संबंध में बात करना चाहता हूं मैं एक घंटा 30 मिनट के समय में 15 मिनट पैदल चलना है 15 मिनट दौड़ना है 15 मिनट हंसना है 15 मिनट भजन करना है और 15 मिनट ओम का उच्चारण करना है इससे यह हुआ कि 15 मिनट में हम मन को शांत रख सकते हैं हम अपने खून की रफ्तार को दौड़ा सकते हैं 15 मिनट में हम अपने दिमाग को प्रसन्न रख सकते हैं और 15 मिनट मन को शांति प्रदान कर सकते हैं हो सके तो हमारे लिए आपने जलवायु परिवर्तन मिशन चलाया है आप एक पेड़ के नीचे बैठकर योग भजन या फिर पेड़ के नीचे बैठकर पिकनिक या बातचीत कर सकती हैं इससे यह होगा कि हम पेड़ पौधों की तरफ रुझान जाएगा और हम उसका हम महत्त्व समझ सकती हम हमारे लिए धरती माता को हरी-भरी करने से हम बहुत सारी रोग और बीमारी वायरस भक्ति कर सकते हैं आप का संकल्प है हमारा सपना है आपने मां गंगा का महत्व समझा है हमने मां गंगा की अपरंपार लीला और मां गंगा का महत्व बहुत अच्छी तरह से जान आपने हमारी संस्कृति सवारी है और हमारी विरासत भी लौट कर आई है दौड़ेगा भारत हारेगा कोरोनावायरस हर हाल में हारना है

mdbiyani
mdbiyani 3 years 7 months ago

Talk of whether they know of Indian architecture, temples, village economy, bhakti . where did it all go . Why was it not replicated , why was it not promoted. are they not beautiful, why are they not known , not frequented can they do it now
Talk of corruption, why is it not heard of in UK/USA and developed world in daily life - from traffic offence, lodging a FIR, gettting bail/denied bail, getting approvals - conflicting judgements etc etc. How will the youth solve it . do they have better ideas
In short talk of what ails India ( only appeasement, reservation, no respect for merit, gandy marji gandy rule, judiciary , law & order , population , time from thought to implementation - of decades, shortages of basics, even today after 75 years 60 % citizens have to be given free food, how it is a burden on tax payers, till how long will it continue )

Sudheer Kumar Akula
Sudheer Kumar Akula 3 years 7 months ago

Encourage youth towards
1. Non entertaining false news or media
2. Following blindly advertisements of famous people starts or actors etc
3. Less influence of movies or Ott as they are misleading and artificial world creation away from rwlaity and fiction
4. Youth should ficus more on real issues than just entertainment or alcohol or partying gossiping and wasting time on unwanted debates
5. Focus on innovation industrialization and making India no.1
6. Stress should be on water scarcity of future and protection of country from natural calamities and future wars like bio wars or sustainable future
7. More stress on advancent of spirituality science go hand in hand
8. Finally major issues in India will be reduced by over population control and doing fundamental duties perfectly
9. Adulteration of food product can be checked by farmers producing crops on demand like more pulses oils vegetables and fruits and reduce food wastage
10. Love all serve all and see god in all

Yash Rawat_11
Yash Rawat_11 3 years 7 months ago

1. हमारे हिंदू धर्म के पारंपरिक विचारों को विकसित करने के लिए सभी शहर और दूरदराज के क्षेत्रों में बच्चों के लिए पुराने वेदों और हिंदू धर्म की शिक्षा का कार्यान्वयन हो।
2. सामाजिक समर्थकों द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों की शैक्षिक शक्ति में सुधार के लिए आवश्यक निजी शिक्षा की व्‍यवस्‍था को बढावा दें।
4. सभी गांवों में झीलों के चारों ओर पर्यावरण के अनुकूल पेड़ और पोधे लगाकर ग्रीन पार्कों को लागू करना जो पक्षियों और जानवरों के लिए फल पैदा करते हैं और पर्यटन स्थल भी बनाते हैं।
5. ग्रामीण/ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्वयं को विकसित करने के लिए मार्शल आर्ट और पारंपरिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

I Babu
I Babu 3 years 7 months ago

Respected PM ji, our country need to focus in the following areas;

1. To control the labour exploitation; To fix the improved minimum wage for labours in the unorganised sectors, salary must be provided through bank account only to ensure the more transparency. I.e local super market and malls is exploiting labours by providing very minimal wages.
2. Control of black money in land registration through transfer of money only through bank accounts and updation of guidelines values equal to market values.
3.Promotion of cash less economy; cash transaction is the base for black money, tax and GST evasion, corruption ; therefore there should be restrictions for more cash transaction in bank accounts and trading/ sales by levying TDS especially for high value cash deposit and cash withdrawal.
One nation and one election ; it is the need of the hour for nation development and interrupted implementation of various schemes.
More incentive
Linkage of river
Leakage of subsidy

Amit Sharma_1961
Amit Sharma_1961 3 years 7 months ago

परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी सादर नमस्कार वर्तमान में हमारे देश में करोड़ों की संख्या में युवा है व हमारा देश एक युवा देश है देश में चुनाव का माहौल है लोकतंत्र वहां पर कामयाब है जहां के नागरिक पढ़े लिखे और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं परंतु वर्तमान समय में भी हमारे देश के अनेक मतदाता जाति और धर्म से प्रभावित होकर वोट करते हैं मेरा आपसे अनुरोध है कि इस देश के करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत होने के नाते आप अपने संदेश में हमारे देश के युवाओं को यह मैसेज देने की कृपा करें कि वह जाति या धर्म के नाम पर वोट ना करें अगर ऐसा होगा तो हमारे देश का लोकतंत्र सफल नहीं हो पाएगा

Yash Rawat_11
Yash Rawat_11 3 years 7 months ago

माननीय प्रधानमंत्री जी को मेरा नमस्कार,
मैं, मेरे देश के विकास हेतु आपसे एक सुझाव, मेरे गुरूजी ने दिए हुए संस्कारों के आधार पर कह रहा हूँ ।आज, भारत में हमें कुछ-कुछ जगहों पर बेरोजगारी दिखाई दे रही है, इसका कारण एक ही की हम नोकरी ढूँढने के बहाने यहाँ-वहाँ जाते है और न मिले तो मायूस होकर बैठ जाते है। तो, मैं आपको यह सुझाव देना चाहता हूँ - ' क्यों हम नोकरीयों के पिछे भागते है ? अगर हम सफल एवं बुद्धिमान है तो हमें नोकरी के पिछे न भाककर, हमें इतना प्रयास करना चाहिए की हम स्वयं अच्छी नोकरी प्रकट कर सके, अच्छी नोकरी दे सके ? इसलिए ज्यादा अच्छी मेहनत एवं अच्छे कार्य करने का हौसला रखना चाहिए । यह संस्कार नवयुवाओं को जरूर प्रेरणादायी साबीत होंगे ।
धन्यवाद !

ganesh.m.chavan
ganesh.m.chavan 3 years 7 months ago

देशमे जितनी भी युवती कॉलेज की शिक्षा ले रही हो उनका ट्युशन फि माफ होना चाहिए. क्या सरकार ऐसी कोई योजना बना रही है ? युवा दिन के मौके पर ऐसी योजना का ऐलान हो तो देश की युवतींया अच्छी शिक्षा ले पाएगी और आगे जाके देश का नाम रोशन करेंगी.

tips | Keyboard