- Chandigarh UT
- Creative Corner
- Dadra Nagar Haveli UT
- Daman and Diu U.T.
- Department of Administrative Reforms and Public Grievances
- Department of Biotechnology
- Department of Commerce
- Department of Consumer Affairs
- Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP)
- Department of Posts
- Department of Science and Technology
- Department of Telecom
- Digital India
- Economic Affairs
- Ek Bharat Shreshtha Bharat
- Energy Conservation
- Expenditure Management Commission
- Food Security
- Gandhi@150
- Girl Child Education
- Government Advertisements
- Green India
- Incredible India!
- India Textiles
- Indian Railways
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- Job Creation
- LiFE-21 Day Challenge
- Mann Ki Baat
- Manual Scavenging-Free India
- Ministry for Development of North Eastern Region
- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
- Ministry of Chemicals and Fertilizers
- Ministry of Civil Aviation
- Ministry of Coal
- Ministry of Corporate Affairs
- Ministry of Culture
- Ministry of Defence
- Ministry of Earth Sciences
- Ministry of Education
- Ministry of Electronics and Information Technology
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Ministry of External Affairs
- Ministry of Finance
- Ministry of Health and Family Welfare
- Ministry of Home Affairs
- Ministry of Housing and Urban Affairs
- Ministry of Information and Broadcasting
- Ministry of Jal Shakti
- Ministry of Law and Justice
- Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME)
- Ministry of Petroleum and Natural Gas
- Ministry of Power
- Ministry of Social Justice and Empowerment
- Ministry of Statistics and Programme Implementation
- Ministry of Steel
- Ministry of Women and Child Development
- MyGov Move - Volunteer
- New Education Policy
- New India Championship
- NITI Aayog
- NRIs for India’s Growth
- Open Forum
- PM Live Events
- Revenue and GST
- Rural Development
- Saansad Adarsh Gram Yojana
- Sakriya Panchayat
- Skill Development
- Smart Cities
- Sporty India
- Swachh Bharat (Clean India)
- Tribal Development
- Watershed Management
- Youth for Nation-Building
किसानों के साथ आप देश के जनमानस को भी विश्वास में लेकर निर्णय करें।
जनता भी आपके साथ है और किसान भी आपके साथ होंगे।
जो राजनैतिक तौर पर आपका विरोध करते हैं, वह पहले भी विरोध करते थे और वह आगे भी विरोध करते रहेंगे। निश्चिंत रहें, उनकी संख्या धीरे धीरे कम होती जाएगी।
Sir, this pandemic has thought a lot of lessons to us, especially about the informal sector of our country who are hit the hardest. Your government helped by giving ration & other necessities to the poor and middle class. But I just want to know can't we have a basic income rule in our country at earliest. Our per capita GDP is still amongst the lowest. Our labour force is an untapped area, another 250 million youths can add up to this. Unemployment & underpaid are 2 things we should work on.
किसानों को कानूनी तौर पर MSP दिये जाने में क्या उलझनें हैं इस बारे में जिक्र कर सकते हैं।
मेरे विचार से सबसे बड़ी समस्या फसल की क्वालिटी को लेकर हो सकती है। अगर फसल खराब क्वालिटी की हो और किसान MSP पर ही बेचना चाहता हो तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
अगर व्यापारी उस खराब फसल को MSP से कम दाम पर खरीद लेते हैं तो उनको दंड और जुर्माना भुगतना होगा।
और क्या वजहें हो सकती हैं जिसकी वजह से सरकार MSP की गारंटी देने से हिचक रही है? कृपया देशवासियों को इस बारे में विस्तृत जानकारी दें।
every road to have a green strip alongwith it.
there should be open session on any bill of the govt.
the consequences of the bill to be demonstrated by the govt with concrete examples alongwith booklets.
माननीय प्रधानमंत्री जी,
सादर प्रणाम |
आपके "बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ" के आह्वान पर मेरे जैसे बहुत लोगों ने अपने अपने पुत्री को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित किया लेकिन कोरोना संकट के कारण उनमेंं से अधिकाधिक को कहीं भी नौकरी नहीं मिली जिससे वे बहुत ही ह्तोत्साहित हैंं और सरकार के तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं | हमारा आपसे नम्र निवेदन है कि सरकारी स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त बालिकाओं के स्थायी नियोजन के लिए कोई सार्थक प्रयास किया जाय जिससे कि उनकी शिक्षा के प्रति रुझान बढे | धन्यबाद |
श्रीमान , आपकी मन के बात से देश के किसान और देश के नवजवान के जीवन में कोई परिवर्तन नहीं आने वाला, आप कृपया कर किसान बिल वापस ले और देश के युवा को रोजगार दे , महंगाई चरम पर है उसे नियंत्रण करे देश के जनता मंहगाई से त्रश्ट है , लोग के आम ज़रूरत के चीज दिन पर दिन बढ़ रही।
मा. प्रधानमंत्री जी,
सादर प्रणाम.
आजा आप महाराष्ट्र के किसान को पकड के ले आये थे. और वे कह रहे थे की उन्होने ₹ 2580 रूपये फसल बिमा भरा था और उनको ₹54300 रुपये बिमा मिला मिला भी होगा सही है. लेकीन इस साल भी महाराष्ट्र मे बहोत जादा बारीश हुई है. और वो बारीश से खेत के खेत फसल के साथ बह गये है. अब गायब हो गया तुम्हारा बिमा और तुम्हारी बिमा कंपनी. दिलाव ना हमको बिमा का पैसा हमने भी तो बिमा भरा है. बस करो और कितना गुमराह करोगे लोगो को.
Some people tell that the farm laws are an attack on the farmers but this farm laws can improve the farmers condition in their future.
मा. प्रधानमंत्री जी,
सादर प्रणाम.
अपने आज बहोत लंबा चौड भाषण दिया. और कहा के MSP खतम नही होगी. लेकीने आप ने ये नही कहा की MSP के निचे खरेदी होती है तो आप क्य करेंगे. ऐसे तो आप ने बहोत बडी बडी बाते कही. लेकीनी वास्तव मे जीससे किसान को सबसे जादा तकलीफ है वही आप नही कहते. ऊसपे ना कोई ग्यारंटी लेते हो ना कोई ग्यारंटी देते हो. क्यू दो चर किसान पकडके लाते हो लोगो को दिखानेको. बस करो क्यो किसानो को गुमराह कर रहे हो.