saurav pathak
7 years 10 months ago
सौरव पाठक,नैनीताल(उत्तराखंड) भारत
सर हमारे देश में बढ़े बढ़े नेताओं की होल्डिंग्स के बजाय ISRO और DRDO के बढ़े विज्ञानिको के होल्डिंग्स लगानी चाहिए जिस से आने वाली पीढ़ी उनसे कुछ सीखें साथ उन वेज्ञानिको का भी उत्साह बढ़ेगा। क्योंकि हम सब जानते है कि आज ISRO पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है,और हमे लोगों को बढ़ा चढ़ा के देश की शक्ति के बारे मे बताना होगा ताकि इस से देशप्रेम की जैसी भावनाओं का भी विकास हो सके।
Like
(45)
Dislike
(3)
Reply
Report Spam