- Chandigarh UT
- Creative Corner
- Dadra Nagar Haveli UT
- Daman and Diu U.T.
- Department of Administrative Reforms and Public Grievances
- Department of Biotechnology
- Department of Commerce
- Department of Consumer Affairs
- Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP)
- Department of Posts
- Department of Science and Technology
- Department of Telecom
- Digital India
- Economic Affairs
- Ek Bharat Shreshtha Bharat
- Energy Conservation
- Expenditure Management Commission
- Food Security
- Gandhi@150
- Girl Child Education
- Government Advertisements
- Green India
- Incredible India!
- India Textiles
- Indian Railways
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- Job Creation
- LiFE-21 Day Challenge
- Mann Ki Baat
- Manual Scavenging-Free India
- Ministry for Development of North Eastern Region
- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
- Ministry of Chemicals and Fertilizers
- Ministry of Civil Aviation
- Ministry of Coal
- Ministry of Corporate Affairs
- Ministry of Culture
- Ministry of Defence
- Ministry of Earth Sciences
- Ministry of Education
- Ministry of Electronics and Information Technology
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Ministry of External Affairs
- Ministry of Finance
- Ministry of Health and Family Welfare
- Ministry of Home Affairs
- Ministry of Housing and Urban Affairs
- Ministry of Information and Broadcasting
- Ministry of Jal Shakti
- Ministry of Law and Justice
- Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME)
- Ministry of Petroleum and Natural Gas
- Ministry of Power
- Ministry of Social Justice and Empowerment
- Ministry of Statistics and Programme Implementation
- Ministry of Steel
- Ministry of Women and Child Development
- MyGov Move - Volunteer
- New Education Policy
- New India Championship
- NITI Aayog
- NRIs for India’s Growth
- Open Forum
- PM Live Events
- Revenue and GST
- Rural Development
- Saansad Adarsh Gram Yojana
- Sakriya Panchayat
- Skill Development
- Smart Cities
- Sporty India
- Swachh Bharat (Clean India)
- Tribal Development
- Watershed Management
- Youth for Nation-Building
Honourable P M Modi ji,This is the first I have joined in your" Mann Ki Baat"programme.Because I thought this a very good opportunity to express my ideas about the
Our Hon'ble PM
* Your innovative idea is good for next generation ; Your diplomatic activities are special to our country ; You are the only PM who thinks actually for our country's development in future. Your policies on different issues like Ayusman Bharat, Ujjala, Sab Ka Sath, Sab Ka Bikash, 370- Abolished from Jammu & Kashmir , Surgical Strike, Surgical Air Strike etc. are appreciated and good sign for next generation ; Salute to your Positive thinks and pay my regards to you .
सरकार को ऐसा platform का निर्माण करना चाहिए जिससे गरीब नागरिकों की समस्या का समाधान किया जाय
राष्ट्रीय शिक्षा नीति
सदियों में विकसित हुई अपनी भाषाओं का त्याग कर भारत ने पूरी शिक्षा व्यवस्था का अंग्रेजीकरण कर दिया।क्या भारत को छोड़कर विश्व का कोई और देश है जिसने इस अविवेकपूर्ण कार्य को अंजाम दिया हो।
अंग्रेजियत के गुलाम हमारे नीति निर्धारकों ने आज भारत को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है कि एक पीढ़ी तैयार हो चुकी है जो भारत के ऐतिहासिक संदर्भों, शाश्वत मूल्यों से अपरिचित ही नही, इन्हें आधुनिक जीवन के लिए अप्रासंगिक भी मानती है
नई शिक्षा नीति एक अवसर है।
जय विश्वास जय भारत
मेरा यह सुझाव कश्मीर से संबंधित है आप अपनी बातो के माध्यम से समस्त भारतवासी का ह्रदय जीत सकते है यह आपकी विशिष्ट प्रतिभा है तत्कालिक में कश्मीर को आपकी आवश्यकता है हम जिस प्रकार से देख रहे है आज की कश्मीर की स्तिथि आपकी वाणी उसे मलहम के रूप में काम करेगी आखिर कश्मीर की जनता अब आपकी है आपका दायित्व है कि आप अपने लोगो से मिले। यह समय कश्मीर की जनता के लिए कठिन है और इस स्थिति में आपको उनसे मिलना चाहिए और उनसे स्वयं बात करके उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें विश्वास दिलाना होगा मेरा यह आपसे निवेदन है।
bahut achha karya
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,
में आपसे निवेदन करता हूँ की कृपया कर एक बार झारखंड राज्य के बोकारो जिले में एक बार रैली कीजिये और बी•जे•पी के कार्यों का उल्लेख कीजिये इसलिए नही क्योंकि विधान सभा का चुनाव होने वाला है बल्कि इसलिए की यहाँ पर भी आपके बहुत सारे फैन्स हैं हो आपसे मिलना चाहते हैं उनमे से एक मैं भी हूँ। में आपसे एक बार आपको देखना चाहता हूँ।
आपका विशवाशी
प्रिये रंजन
Hon'ble our PM,
* India is our Mother Land ; but unfortunately, some opposition Political Leaders do comment on Jammu & Kashmir as irresponsible that can not be tolerable for their loose talking ; as a result, Pakistan PM try to get opportunity for their irresponsible talking ;
* I specially think, subsidy for LPG for Ministers (both Central Gov. & State Govs.) ,MPs, MLAs.& for riches persons must be stopped immediately ;
* Fake dedicated leaders are dangerous for our country ;
राष्ट्रीय शिक्षा नीति
अंग्रेजियत के गुलाम निजी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक विषय का शिक्षण इंग्लिश में होने के कारण भाषा के स्तर पर असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है - अपने ही देश के इतिहास संस्कृति का ज्ञान भी विदेशी भाषा में होने के कारण आज देश की युवा पीढ़ी भारतीय भाषाओं में संवाद की क्षमता ही खो चुकी है।
नई शिक्षा नीति एक अवसर है।भारत सरकार को दिशा निर्धारित करनी है।नेतृत्व जिस दिशा में ले जाएगा देश उस दिशा में ही चल पडेगा ।
जय विश्वास जय भारत ।
भवतु सब्ब मंगलम्।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति
अंग्रेजियत के गुलाम हमारे नीति निर्धारकों ने आज भारत को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है कि एक पीढ़ी तैयार हो चुकी है जो भारत के ऐतिहासिक संदर्भों ,शाश्वत मूल्यों से अपरिचित ही नही इन्हें आधुनिक जीवन के लिए अप्रासंगिक भी मानती है ।
इसका सबसे बड़ा कारण है शिक्षा का अंग्रेजीकरण
अंतराष्ट्रीय भाषा इंग्लिश का ज्ञान होना ही चाहिए लेकिन सभी भारतीय भाषाओं का त्याग कर इंग्लिश को शिक्षा के माध्यम के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
जय विश्वास जय भारत ।
भवतु सब्ब मंगलम् ।