shailesh patel
7 years 2 months ago
स्वछता अभियान के अंतर्गत हमें हर गाव के स्कूल मे हर शनिवार एक गंटे का वक्त रखना चाहिए जिसमें बच्चो के साथ शिक्षक भी गाव मे लोगो को स्वछता और प्लास्टिक का उपयोग ना करने को समझाए साथ मे पर्यावरण के बारे में भी काम करे जिसमें पेड़ लगाए क्युकी आखिर मे वोही भारत का भविष्य है वो समझेंगे और समझाएंगे तो बेहतर भारत बनेगा, दूसरी बात आजकल हर नौजवान अपने मोबाइल मे गेम खेलने मे अपना पूरा दिन बिगड़ता है उनको कुछ समझना चाहिए कि वो उस वक्त को कुछ अच्छा करने मे ओर कुछ अच्छा सोचने मे लगाए तो बेहतर भारत बनेगा.
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam