Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Tune in to 101st Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 28th May 2023

Tune in to 101st Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 28th May 2023

Read
Comments closed for this talk.
vunnavalalita
vunnavalalita 1 year 8 months ago

आदरणीय आप 28-5-2024 को नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगें, बहुत बहुत शुभकामनाएं । संसद के अन्दर कोई भी बिल पास हो लाइव में दिखाना चाहिये। आन्धप्रदेश का जब विभाजन 2014 हुआ था और तेलंगाना और आन्ध प्रदेश बना तब संसद भवन का कमरा बन्द कर बिल पास हुआ था।। यदि कभी इस प्रकार कभी बिल पास हुआ तो उसे मान्य नही मानना चाहिये। यह वही हुआ वही काम हुआ जैसे परीक्षा के समय कमरा बन्द कर विद्यार्थी से किताब देकर लिखवाया जाता है और विद्यार्थी पास हो जाता है।

nathanviswam
VISWANATHAN SUBBAIYAN 1 year 8 months ago

textile industry faces tough times,higher domestic cotton prices and other costs have hit profit margins,
In Tirupur we are operating on less than 50% capacity,difficult to survive on thin profit margins and few orders,
If the current trend continues I may soon have to shut down the factory..

vunnavalalita
vunnavalalita 1 year 8 months ago

आदरणीय प्रधान मंत्री जी नमस्ते, देश में या विदेशों में डिजिटल फोन तो बहुत हो गया खाना पीना या पढाई लिखाई हो या न हो पर हर छोटे से छोटे बच्चे से युवा बड़ो सब के हाथ में सैल फोन और यूट्यूब चार्टीग, इस्टाग्राम फ़ेसबुक आदि का प्रचलन बहुत अधिक बड गया है जिससे कंपनी को तो पैसा आ जाता है पर समाज बहुत ही ज्यादा बिगड़ रहा है ।
व्हाटसप, यूट्ट्यूब आदि को limit किया जाय या , महिने में दस पन्द्रह से ज्यादा न हो या फिर या ज्यादा होने पर एक एक मेसेज पर सौ रूपये तक लिया जाय। आज हर घर में यही परेशानी है कि बच्चा या युवाओं को पढाई से ज्यादा फोन पर ज्यादा ध्यान जाता है।
हर कम्पनी पैसा कमाने के चक्कर मे कम पैसो में ज्यादा से ज्यादा कॉल का प्रावधान किया जा रहा । आफिसओ अस्पताल
या आपात स्थति में जरूरत है पर सब को नहीं दस पन्द्रह साल पहले भी बिना सैल के अपना रोज मर्रा का काम हो जाता था पर आज क्यो नही हो पाता।

JEEVAN RAJAK
JEEVAN RAJAK 1 year 8 months ago

श्री नरेंद्र मोदी जी भारत स्वच्छता अभियान बहुत बहुत तेजी से बढ़ा रहा है कदम दर कदम स्वच्छता

की ओर ...

vaishnavimishra_186
vaishnavi mishra 1 year 8 months ago

The banking systems (SBI) and interface systems are crashed and not functioning properly and smoothly and there is a lot of confusion. changing a password itself requires 2 or 3 working days.if this happens in long term with every area what will be the situation. this needs to be taken taken Action properly!

BINABASAK
BINABASAK 1 year 8 months ago

आदरणीय प्रधानमंत्री जी, चरणस्पर्श।
दूरदर्शन पर प्रसारित धरोहर भारत की पुनरुत्थान की कहानी नाम से डाक्यूमेंट्री को देखकर, मैं कुछ दिनों पहले आपके संसदीय क्षेत्र काशी में विश्व विख्यात " बाबा विश्वनाथ मंदिर " दर्शन के लिए गई थी। वहां का अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय नजारों का वर्णन, मैं शब्दों में बयां, नहीं कर सकती हूं। मंदिर की नव पुन:निर्माण यह दर्शाता है कि हमारा देश " भारत "आधुनिक युग में, सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के साथ साथ, अपनी पौराणिक संस्कृति, विरासत को भी जीवित रखने का संकल्प लें रखा है।
प्रधानमंत्री जी, एक बात, जिसे देखकर, मुझे निजी तौर पर, दुःख हुआ, वह " बाबा विश्वनाथ मंदिर " में गर्भ गृह के अंदर जाने की सभी श्रद्धालुओं को अनुमति न मिलना। मैंने जब, वहां के स्थानीय निवासी से बात की, उन्होंने बताया कि अंदर जाने के लिए, ट्रस्ट वाले, श्रद्धालुओं से शुल्क लेते हैं।
आपसे विनम्र विनती है कि कृपया इस ओर ध्यान दें, क्योंकि ईश्वर के दरबार में, श्रद्धालुओं से किसी भी तरह का, कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी भक्तों को लगे, ईश्वर के दरबार में सभी भक्त समान है, न कोई अमीर, न कोई गरीब ।

ANUSHAR_41
ANUSHA R 1 year 8 months ago

Dear PM
I would like to request you to talk on, "MENTAL HEALTH AND WELL-BEING".
I would like to share my opinion on making mental health counseling sessions as an compulsory inclusion in academics for high schools, higher secondary, colleges, for teachers, lectures, teaching & non teaching staffs in schools and institutes. It can even be followed in research centers and other government institutions.

Viral Parikh_4
Viral Parikh 1 year 8 months ago

Please Ban any kind of Political gatherings or religious processions on main roads of cities like Mumbai. It causes tremendous hardships to locals residing in that area. Also need to ban any kind of VISARJAN in our seas.

AnanyaVerma_217
AnanyaVerma 1 year 8 months ago

Every year, our nation generates an astounding 14 million tons of paper waste, posing a grave challenge to our environment and future sustainability. This contributes to environmental degradation, deforestation, and resource depletion. The lack of proper waste collection systems often leads to improper disposal, further exacerbating the problem. We are students from Enactus, Shaheed Sukhdev College of Business Studies. We aims to bring a positive change in the environment by making a better use of the paper which is wasted recklessly. Our team has taken effective steps in collecting paper by setting up collection bins in and around our campus and in other educational institutions as well. This collected waste is further recycled. We conduct sensitization workshops in government schools and corporates to propagate the idea.
To address this issue at national level, we suggest establishing separate bins for paper waste and awareness. We seek government support to expand this project.