- Chandigarh UT
- Creative Corner
- Dadra Nagar Haveli UT
- Daman and Diu U.T.
- Department of Administrative Reforms and Public Grievances
- Department of Biotechnology
- Department of Commerce
- Department of Consumer Affairs
- Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP)
- Department of Posts
- Department of Science and Technology
- Department of Telecom
- Digital India
- Economic Affairs
- Ek Bharat Shreshtha Bharat
- Energy Conservation
- Expenditure Management Commission
- Food Security
- Gandhi@150
- Girl Child Education
- Government Advertisements
- Green India
- Incredible India!
- India Textiles
- Indian Railways
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- Job Creation
- LiFE-21 Day Challenge
- Mann Ki Baat
- Manual Scavenging-Free India
- Ministry for Development of North Eastern Region
- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
- Ministry of Chemicals and Fertilizers
- Ministry of Civil Aviation
- Ministry of Coal
- Ministry of Corporate Affairs
- Ministry of Culture
- Ministry of Defence
- Ministry of Earth Sciences
- Ministry of Education
- Ministry of Electronics and Information Technology
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Ministry of External Affairs
- Ministry of Finance
- Ministry of Health and Family Welfare
- Ministry of Home Affairs
- Ministry of Housing and Urban Affairs
- Ministry of Information and Broadcasting
- Ministry of Jal Shakti
- Ministry of Law and Justice
- Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME)
- Ministry of Petroleum and Natural Gas
- Ministry of Power
- Ministry of Social Justice and Empowerment
- Ministry of Statistics and Programme Implementation
- Ministry of Steel
- Ministry of Women and Child Development
- MyGov Move - Volunteer
- New Education Policy
- New India Championship
- NITI Aayog
- NRIs for India’s Growth
- Open Forum
- PM Live Events
- Revenue and GST
- Rural Development
- Saansad Adarsh Gram Yojana
- Sakriya Panchayat
- Skill Development
- Smart Cities
- Sporty India
- Swachh Bharat (Clean India)
- Tribal Development
- Watershed Management
- Youth for Nation-Building
honorable Prime minister sir, there is a huge rate of scam happening on PMVKY in South India kindly take it into consideration and also drug addiction and drug dealing has also increased in very high rate because of these Youths career is getting damaged also it effects on Indian economy kindly find solution on both of these issues. this isn't at all a problem according to you sir you can clear it in a minute but this small issue now can lead to big disasters
इस भागदौड़ वाली जिंदगी में थकना मना है लेकिन सबको जल्दी है जिसको टाइम से पहुंचना है वोह स्पीड मे जाता है और जिसको शांति से जाना है वोह भी स्पीड में जाता है इसका नतीजा ये होता है ट्रैफिक सिग्नल और क्रॉस रोड पर जरूरत से ज्यादा ट्रैफिक हो जाता है इसका नतीजा आखिर में अकस्मात ही होता है जिसका भुगतान अनलोगो को करना पड़ता है जिसको टाइम से जाना होता है वोह टाइम पर नहीं पहुंचने की वजह से लेट मार्क्स या हाफ दे लग जाता है जिनका बिजनेस है या दुकान है उनको कोई तकलीफ नहीं होती लेकिन जो सर्विस करता है उनको बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है
आने वाले कल का ट्रैफिक या ट्रैफिक के लिए जागृतता:
हमारे शहर और गांव में ट्रैफिक दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जहा देखो वहा ट्रैफिक ही ट्रैफिक है एग्जांपल के तौर पे अहमदाबाद के गांधीनगर सरखेज हाईवे की ही बात करे तो पहले से अच्छे रोड है लेकिन सबको जल्दी है गांधीनगर से अहमदाबाद जाने वाले और आने वाले की संख्या ज्यादा है,
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री और भारत के प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्रभाई मोदीजी को मेरा सादर प्रणाम जय श्री कृष्ण, में गुजरात राज्य के केपिटल गांधीनगर से हु मेरा नाम राकेश मिस्त्री हैं मन की बात एक ऐसा जरिया है जिससे मन में हो रहे सवाल जिसका जवाब मन की बात में पूछ सकते हैं और ये आप तक पहुंचने का मार्ग है
Dear Modiji,
Farmer protest खत्म करने का एक तरीका हैं. आप On कैमरा MSP de दीजिए गा लेकिन शर्तों के साथ. MSP दिया गया तो आपको GST 5% deni होगी और GST की पैसे से ही छोटे किसान के कर्जे (5 lakh तक) माफ किया जाएँगे. बड़े किसान को छोटे किसान की कर्जे के खतीर 5% GST pay करे.
Respected Prime Minister ji.
You are requested to convey a message on Man Ki Baat to every citizen of my country to switch off lights at their home for an hour on Earth Day(24.03.2024) to save energy and help in reducing the global warming.f
प्रधानमंत्री जी देश मे होने वाले चुनाव का कार्यकाल विधानसभा और लोकसभा के लिए चार वर्ष की अवधि कर देनी चाहिए, साथ ही स्थानिक स्वराज्य संस्थाओ और विधान परिषद, राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल भी सिर्फ तीन वर्ष का हो ऐसा करने से ज़्यादा लोगों और युवाओं को राजनीति मे आने का मौका मिलेगा। राजनीतिक पार्टियां सिर्फ दो या तीन बार किसी भी सदस्य को टिकट दे इस के बाद सदस्य चाहे तो वह निर्दलीय लड़ सदन मे आए, अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, रशिया, जर्मनी जैसे प्रशस्त राष्ट्र के कार्यकाल चार वर्ष है, आप देख सकते हैं महाराष्ट्र और बिहार की राजनीति का स्तर यह लंबे कार्यकाल का नतीजा है।
Good morning modi ji
Congrats you have done good work last month
Hope you would do a lot more
The main thing is I am cordially inviting you
To my house worming ceremony please
Come to my house and give me your blessing
My address is
H. No. 8, బాలాజి btundavanam
Near peddapadu
Kurnool
Andhra pradesh
आयुष्मान भारत योजना शुरू कर लोगों को राहत देने का काम सरकार ने किया मगर यह आम लोगों की पहुंच में नही, अस्पताल इलाज नहीं करते और कुछ इस बीमारी का इलाज यहां नही कह कतराते हैं। लेकिन जो लोग स्वयं मेडीक्लेम ले सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं उनको राहत की बजाय18% GST लगाना गलत है। सिर्फ 25 हजार रुपये की छुट 80D के अंतर्गत है साथ ही मेडीक्लेम दर बढ़ा दिए हैं जिसमें 50 हजार रुपये मे भी उचित मेडिक्लेम नही मिलता, ऐसे में जरूरत है 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को प्रीमियम की दर कम करें, और कम से कम ईन लोगों को ही सही 18% GST की मार से दूर रख 80D का दायरा बढ़ा कर 50 हजार ₹ किया जाए।
आदरणीय नरेंद्र मोदी जी
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद, अब आप नरमोदा परिक्रमा मार्ग को मजबूत करने पर विचार कर सकते हैं।'' आप तीन महत्वपूर्ण कदमों पर विचार कर सकते हैं। विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों और वन क्षेत्र में साइनेज के साथ ट्रैक में सुधार, मोबाइल नेटवर्क सहित संचार सुविधाओं में सुधार, सौर प्रकाश का उपयोग, रात्रि आश्रय, शौचालय और पानी की सुविधाएं, गंभीर रूप से बीमार रोगियों की आपातकालीन निकासी के साथ बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं (मैं चाहता हूं) योजना प्रक्रिया में योगदान करें क्योंकि यह मेरा विषय है) और अंत में यात्रा पंजीकरण। मुझे यकीन है कि मां नर्मदा (नॉर्मेड होरो) के आशीर्वाद से, ऐसी पहल वैश्विक तीर्थयात्रा को आकर्षित करेगी और सनातनी हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण आध्यात्मिक यात्रा बन जाएगी। सम्मान