Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Tune in to 115th Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 27th October 2024

Tune in to 115th Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 27th October 2024

Read
Comments closed for this talk.
Muskansaini_104
Muskansaini 3 months 2 weeks ago

hon'ble Narender Modi Ji

I am Muskan Saini in haryana. i asking you
kya sach mein girls safe hai , kyuki in case ke baad muje nahi lagta ki bhart maa ki betiyaan is kalyug mein safe hai.
vaise hi ye itne bade bade law bnaye hau hai in case ko dekh kar nahi lagta ki inka use bhi hota hoga . daily ke 30000 se jayada cases india ke hai.
I request ki is problem ko solve kijiye.
varna earth are damage.
I hope you will be action this topic
😔😔😔
Thank you

user_212548
user 3 months 2 weeks ago

के चरणों में मेरा सादर प्रणाम सर मैं आपसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं आप इसे मेरी प्रार्थना यह विनती मैं शैलेश गुप्ता कानपुर से सर मैं गणित से पोस्ट ग्रेजुएशन सर मुझे वैदिक मैथ सर हम लोगों को वैदिक मैथ के बारे में रिसर्च करना है सा हम लोग को कल प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा अन्ना सर हमारे पास इतना पैसा है कि हम उसे कर सकें सर रिसर्च करने के बाद हमें देश में इसको एक अभियान के तहत हमें छोटे बच्चों को जानकारी भी देना है सर हमारी मदद करें महान दया होगी

ramk_5
Ram k 3 months 2 weeks ago

चीन के साथ जो सबसे बड़ी चुनौतीया है वो चुनौतियां चीन के लिए अंदरूनी भी है। १९५० से सीसीपी और prc में पश्चिम ने घुस मारी हुई है और उनको भ्रष्ट कर रखा है। पश्चिम ने चीन को चारों तरफ भूमि कब्जाने में सहायता की थी क्योंकि वे माओवाद के जरिए चीन को अपनी फैक्ट्री बनाने को ठान लिया था। इस कारण वर्ष चीन के नागरिक रोबोट बन चुके है। उनको या तो सनातन की तरफ मोड़ना पड़ेगा वरना वे रोबोट से मनुष्य नहीं बन सकते। पश्चिम ने नेहरू से फिक्स्ड मैच युद्ध करवा के अक्साई चिन्ह का एवं कैलाश की भूमि भी चीन को भेट करवा दी थी। इसी तरह शास्ग्राम को भी चीन को दिलवा दिया था। यह सब भूमि चीन नहीं चला सकता क्योंकि उसको भी छापे हुए नोटो से पश्चिम की तरह देश चलाना पड़ रहा है। यह नोट छापके कपट करने का सिस्टम ही खत्म होना चाहिए। जितने भी सीसीपी और prc में पश्चिम के टट्टू बैठे है जिनका धन परिवार पश्चिम में बसा हुआ है, वे ही सीमा पर भारत से कांड करवा रहे है। इसी कारण वर्ष चीन कोई भी समझौता लागू नहीं करवा पा रहे। और यही भारत के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है। जिनपिंग को इस पे काम करना पड़ेगा और अंततः तिब्बत इत्यादि को खाली करना

jyotsna_661
jyotsna 3 months 2 weeks ago

Dear Modiji, looking at how Bharat was colonized, how British infiltrated Bharatiya setup, it looks like Democracy of Bharat is very weak when it comes to addressing problems due to Khalisthanis/ Islamic separatist receiving support from other countries.
regards

ramk_5
Ram k 3 months 2 weeks ago

जैसे जैसे हम पश्चिम के झंझाल से बाहर निकलते जाए, हमे धीरे धीरे पश्चिम के घुसाए हुए गलत सिस्टम्स से भी जान छुड़ानी पड़ेगी। पश्चिम ने स्टॉक मार्केट का निर्माण दुनिया भर का पैसा लुटके चंद लोगों की जेबों में डालने के लिए किया था। इसी तरह हेल्थ एवं होम इंश्योरेंस का निर्माण भी लोगो से पैसे लुटके उनके लिए सारी सुविधाएं महंगी से महंगी करते जाने के लिए किया था। इन सब इंश्योरेंस के बावजूद लोगों को जब जरूरत होती है, तब इंश्योरेंस हाथ खड़े कर देता है और इंश्योरेंस के कारण सारी सुविधाओं में भी इनफ्लेशन हो जाता है। आज पश्चिम में स्वास्थ्य सुविधाएं अप्रतिम महंगी होचुकी है। मार्केट का निर्माण भी छल कपट के लिए किया था। जो भी देश डीप स्टेट का टट्टू बनता है, उस देशों को इन्हीं सब सिस्टम्स से लूट लिया जाता है। एलन मस्क इत्यादि वैसे तो दिवालिया है, पर उसकी कंपनी के स्टॉक का इवेल्यूएशन ज्यादा है इसलिए अमीर है। उस इवेल्यूएशन के छल कपट से बैंक उसे मुफ्त में लोन देती है जिसे वो अय्याशियों में उड़ाता है। यही झोल झाल सारे कॉरपोरेशन भी करते है और उन्होंने चीन की भी कई कॉरपोरेशन को इसी रस्ते पे ले गए थे।

Muthuselvam Gugan
Muthuselvam D 3 months 2 weeks ago

Ration shops across the country have to sell monthly groceries.
500, 1000 to sell a set of grocery items.
Consideration should be given to bringing 500, 1000 small packages containing products and groceries of central and state cooperatives for sale.
"One nation One Ration Card" scheme is coming soon. This scheme should be implemented for the welfare of migrant workers. Instead of purchasing food items, bharat rice should be sold at subsidized prices in ration shops. No need to purchase subsidized items. Ration shops will sell them.
The government should give subsidy on the products.Every ration card should declare the food subsidy amount.The subsidy should be taken into account while buying the cooperative products sold in the ration shops.This will increase the quality of food items and ration shops.
The central government should develop schemes to ensure purchasing power among the people

SumanDey_88
SumanDey 3 months 2 weeks ago

Dear prime minister Shri Narendra Modi ji
Welcome to my comment
Sub - youth empowerment
As we looking towards development youth empowerment Play a crucial role making digital India
Indian youth are very talented but they cannot find the right place to show their talent,I urge u let give one platform to young youth to show their real talent.
We Indian should more focus on rural areas where education should make compulsory to all .

Ashok Srivastava_5
Ashok Srivastava 3 months 2 weeks ago

The Power of Political Dialog (Diplomacy)

Shri Rajnath Singh has given a statement on 'The Power of Continuous Dialog'.

It would be good if a young Indian talented writer(s)  takes guidance on unclassified artifacts from Shri Rajnath Singh and office, including EAM Dr. S. Jaishankar, and composes a comprehensive book for the global benefit in taking Dialog (Diplomacy) to peaceful resolution of conflicts.

Methodologies (starting from Socrates, India Vedic School) and case studies can make the effort very useful in the war torn world. This could be sponsored by India governance.

Title (Suggested): The Power of Political Dialog (Diplomacy)