Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Tune in to 117th Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 29th December 2024

Tune in to 117th Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 29th December 2024

Read
Comments closed for this talk.
JYOTIDANBNARELA
JYOTIDANBNARELA 1 month 2 weeks ago

આદરણીય વડાપ્રધાન પ્રણામ
મને સ્વામી વિવેકાનંદનું એક વાક્ય ગમે છે સ્વામી વિવેકાનંદજી કહેતાં કે, 'જે શાળામાં મેદાન નથી, તે શાળા નથી.' અહીં એક આદર્શ શાળા પરિસર અને ભાવાવરણ વચ્ચે સવારમાં વિદ્યાર્થીઓ વ્યાયામના દાવ કરી રહ્યા છે. જો દરેક શાળા ધ્યાન ,રમતગમતની રમત,પ્રેરણાત્મક વિડિઓ બાળકો ત્યાંથી પ્રેરણાત્મક મન પગ અને તંદુરસ્ત ભાવિ પેઢીઓ શરૂ કરે તો મને સારું લાગે છે
જય માતાજી જ્યોતિદાન ગઢવી (Narela) ભાવનગર ગુજરાત

Deepali Hingne
Deepali Hingne adv 1 month 2 weeks ago

how psychology work& it's root cause-sudden anger
is only & rhat sudden cause of reason from long term
effect by which the person mindset goes or enege
so in case of drug or rest any cases if hande Thai 'sudden cause with good effect'- in few area of cases eg-in drug rehabilitate the person if give them maximum required necessities such as- all time provide drug so maximum all time use it may automatically he will try 2came out from it, it may be little amount if risk but with proper check& balance & 2nd let them having good life with time provide required may automatically he will left habit may relise good 4him cause u know if what person required if provide in good situation he won't do it eg- people ready not all time complete slogan sir..TN.. jud why let them provide few people who r ready 2dy
in front of all ..never so it's all game of psychology & cn remove from society no need 2big step small simple & by daily habit/work r enough 2remove such thought society need safety..

ShwetaSumanAnant
ShwetaSumanAnant 1 month 2 weeks ago

माननीय प्रधानमंत्री जी,
आपको इस बात से अवगत करवाते हुए मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि योग के क्षेत्र में त्राटक का विश्व में पहला डिज़ाइन पेटेंट और अष्टांग योग के आठ प्रहार का यूटिलिटी पेटेंट डॉ मोनिका पाठक जी ने करवाया है जो कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ की निवासी है। यह योग के क्षेत्र में विकसित भारत की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ मोनिका पाठक अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में योग अनुदेशक और शुद्ध योग केंद्र की संचालिका है । शुद्ध योग केंद्र में हर साल नेशनल लेवल पर बच्चों को योग के लिए तैयार किया जाता है और हर तरह के रोग एवं डिप्रेशन मानसिक रोग से ग्रसित लोगों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।

mygov_1735296007153982784
BajrangSingh_80
BajrangSingh_80 1 month 2 weeks ago

श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय, प्रणाम मैं पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अलग अलग तरीके अपनाकर कार्य कर रहा हूँ कभी पर्यावरण संरक्षण यात्रा निकाल कर तो कभी खाटूश्यामजी मैले मे जाकर श्रद्धालुओं को संदेश लिखे हुए जुट के कैरी बैग देकर लाखों लोगों तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे मे बताया है। श्रीमान मेरे जिले में लाखों पेड़ दीमक की चपेट में आ चुके हैं उनमें से हजारों पेड़ सूख चुके हैं और लाखों की संख्या मे सूखने की ओर अग्रसर हैं, जो बचे हुए पैड हैं,उन पर मैं गौमूत्र और गाय के गोबर से कीटनाशक बनाकर समय समय पर स्प्रे कर दीमक से बचाने का काम कर रहा हूँ ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र में पर्यावरण संबंधी समस्याओं से बचा जा सके। इस प्रकार मैंने हजारों बड़े पेड़ो को दीमक के प्रकोप से बचाया है। तथा हाल ही में मैंने क्षेत्र के लोगों को जल बचाने का संदेश देते हुए अपने खर्चे पर 300 वर्ष पुरानी बावड़ी की खुदाई करवाई है। कृपया इस कार्य की "मन की बात" कार्यक्रम में चर्चा करें
*बजरंग सिंह,गांव -रानीपुरा, वाया -जाजोद,तह.-खंडेला,जिला -सीकर(राज.)

priyesh patil
priyesh patil 1 month 2 weeks ago

Aa per AC buses hammer to be provided in cars to break glass in case of emergency from inside. many lives are gone due to trapping in car

it should be made mandatory to car companies to provide hammer in new car as one of the safety features

Many lives can be saved if it is implemented

HITESHTIKAMCHANDJAIN
HITESHTIKAMCHANDJAIN 1 month 2 weeks ago

Pranam.
I would like to share maths creativity. An artist gives his message by his drawing, Sudarshan Pattnaik given his message by his sand art, a poet gives his message by poems,in the same way a maths student can give his message in this way(file attached). Those who think math is dull or not creative then one can show this.
thanks.

RishikaRaj_138
RishikaRaj 1 month 2 weeks ago

To Our PM Narendra Modi Ji & CM Yogi Adityanath Ji
आपको मेरा सादर प्रणाम।
में Rishika, प्रयागराज से आपको यह संदेश देना चाहती हु कि आप सभी की योजना और मेहनत के कारण हमारे शहर प्रयागराज में जल्द ही महा कुंभ शुरू होने जा रहा है। इस पवित्र स्नान को आयोजित करने के लिए आपको मेरा धन्यवाद परन्तु इसी के साथ आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपा प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर Lift लिफ्ट लगवाई जाए। लिफ्ट की व्यवस्था दूर से आने वाले यात्रियों के लिए कराई जाए। बहुत से बुजुर्ग, हार्ट पेशेंट, ऑपरेटेड मदर्स, छोटे बच्चे, विकलांग आदि लोगों के लिए कृपया लिफ्ट की सुविधा दी जाए। मेरा ऑपरेशन हुआ है और छोटा बच्चा है अभी कुछ दिन पहले जब में अपनी यात्रा से लौटी तो बहुत दिक्कत का सामना किया जिससे मुझे ये एहसास हुआ कि कुंभ स्नान करने के लिए आने वाले ये लोग को भी कितना दिक्कतों का सामना करना होगा।
कुंभ महोत्सव की ओर सबसे पहला कदम रेलवे स्टेशन है और शहर में कदम रखते ही एक बड़ी दिक्कत का महसूस होना यात्रियों के लिए बड़ा ही निराशजनक हो सकता है।
मेरे इस विनम्र निवेदन को स्वीकृति प्रदान करे और सुविधा के साथ स्वागत करे

mygov_1735293281154103454
NATHU SINGH_16
NATHU SINGH 1 month 2 weeks ago

माननीय प्रधानमंत्री जी नमस्कार।
मैं आपके माध्यम से युवाओं को कहना चाहता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन करके जरुरत मंद लोगों तक रक्त पहुंचाकर उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता है। मैं शहीदों की याद में हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन करता हूँ। रक्तदान महादान है।

mygov_173529362447000081