- Chandigarh UT
- Creative Corner
- Dadra Nagar Haveli UT
- Daman and Diu U.T.
- Department of Administrative Reforms and Public Grievances
- Department of Biotechnology
- Department of Commerce
- Department of Consumer Affairs
- Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP)
- Department of Posts
- Department of Science and Technology
- Department of Telecom
- Digital India
- Economic Affairs
- Ek Bharat Shreshtha Bharat
- Energy Conservation
- Expenditure Management Commission
- Food Security
- Gandhi@150
- Girl Child Education
- Government Advertisements
- Green India
- Incredible India!
- India Textiles
- Indian Railways
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- Job Creation
- LiFE-21 Day Challenge
- Mann Ki Baat
- Manual Scavenging-Free India
- Ministry for Development of North Eastern Region
- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
- Ministry of Chemicals and Fertilizers
- Ministry of Civil Aviation
- Ministry of Coal
- Ministry of Corporate Affairs
- Ministry of Culture
- Ministry of Defence
- Ministry of Earth Sciences
- Ministry of Education
- Ministry of Electronics and Information Technology
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Ministry of External Affairs
- Ministry of Finance
- Ministry of Health and Family Welfare
- Ministry of Home Affairs
- Ministry of Housing and Urban Affairs
- Ministry of Information and Broadcasting
- Ministry of Jal Shakti
- Ministry of Law and Justice
- Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME)
- Ministry of Petroleum and Natural Gas
- Ministry of Power
- Ministry of Social Justice and Empowerment
- Ministry of Statistics and Programme Implementation
- Ministry of Steel
- Ministry of Women and Child Development
- MyGov Move - Volunteer
- New Education Policy
- New India Championship
- NITI Aayog
- NRIs for India’s Growth
- Open Forum
- PM Live Events
- Revenue and GST
- Rural Development
- Saansad Adarsh Gram Yojana
- Sakriya Panchayat
- Skill Development
- Smart Cities
- Sporty India
- Swachh Bharat (Clean India)
- Tribal Development
- Watershed Management
- Youth for Nation-Building
श्रीमान माननीय नरेंद्र मोदीजी प्रधानमंत्री जी
श्रीमान माननीय डॉक्टर मोहन यादव जी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
Subject अनंत सम्भावना इन्वेस्टमेंट मध्यप्रदेश 24-25फरवरी
सेवामे माननीय पीएमओ एवं मुख्यमंत्री जी से प्रार्थना हैं की अनंत सम्भावना इन्वेस्टमेंट मध्यप्रदेश के स्वगत के लिए राजधानी भोपल को दुल्हन के जैसे सजाया जा रहा हैं @हमने भोपाल से देवास बस यात्रा के दौरान यह खूबसूरत नजारा देखा |इसके साथ भोपाल की नाक नादरा बस स्टैंड की बदसूरत तस्बीर@ मध्यप्रदेश की बहुत हीं निगेटिव शन्देश बया कर रही हैं |मैं माननीय डॉक्टर यादव सर से निवेदन करता हूँ की आप कृपया भोपल के नादरा बस स्टैंड का स्वंम निरिक्षण करने की कृपा करें एंड देंन बस स्टैंड को खूबसूरत बनाने की कृपा करें |नादरा राजधानी की प्राचीन विरासत हैं, इसकी खूबसूरती लौटाना अत्यंत आवश्यक भी हैं |
मैं पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता सरकार से प्रार्थना करता हूँ की "अनंत सम्भावना इन्वेस्टमेंट मध्यप्रदेश" को यादगार खूबसूरत बनाने के लिए सभी इन्वेस्टर मेहमानों से धार्मिक दृष्टिकोण से शतब्दी के पौधे अक्षय बड़ एवं पीपल लगबाने की कृपा करें |
श्रीमान पीएमओ जी, रेल्वे मंत्रीजी
वर्तमान धुएँ छोड़ता रेल्वे LOGO को Replace करके हमारे द्वारा रेल्वे को इलेक्ट्रिक इंजन का LOGO को स्वीकार करने का प्रधानमंत्री जी से निवेदन हैं बुद्धसेन पटेल देवास म.
P प्रार्थनाकर्ता :पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल देवास 455001मध्यप्रदेश
श्रीमान पीएमओ जी, रेल्वे मंत्रीजी
वर्तमान धुएँ छोड़ता रेल्वे LOGO को Replace करके हमारे द्वारा रेल्वे को इलेक्ट्रिक इंजन का LOGO को स्वीकार करने का प्रधानमंत्री जी से निवेदन हैं बुद्धसेन पटेल देवास म.
P प्रार्थनाकर्ता :पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल देवास 455001मध्यप्रदेश
आदरणीय मोदी जी मेरा सुझाव है कि इस बार मन की बात में एक विषय सामूहिक कन्या विवाह का हो जिस प्रकार परीक्षा के टाइम परीक्षा पर चर्चा की है और बच्चों में एक आत्मविश्वास पैदा हुआ है इस प्रकार शादियों के समय में इस बार मन की बात टॉपिक सामूहिक कन्या विवाह हो यह इसलिए हो क्योंकि एक गरीब परिवार भी शादी विवाह में कर्ज लेकर इतना पैसा खर्च कर देते हैं तो जिंदगी भर उनसे चुकाया नहीं जा सकता है पूरे भारत में सामूहिक कन्या विवाह बहुत ही कम होते जा रहे हैं सामूहिक कन्या विवाह के लिए हर समाज को आगे आकर इसको बढ़ाना पड़ेगा अतः आपसे निवेदन है कि इस बार मन की बात में एक विषय सामूहिक कन्या विवाह हो धन्यवाद
I am Muralimanohar Retired chief manger SBI It is the duty of Lead Bank Manager to to prepare district credit plan every year Major amount of credit plan is to be given to agriculture But infact it is not being done As every district is having a District co op central Bankand agriculture credit is to be shared by them but infact credit plans are defective The scales of finance are being determined a committee are nor realistic So I request the government to take care of these matters and take necessary action. Muralimanohar
23 February, Birth anniversary of Gadge Maharaj. His original name was Debuji Zhingraji Janorkar. A public teacher, he travelled from one place to another wearing his food pan upturned on his head and carrying his trademark broom. When he entered a village, he would instantly start cleaning the gutters and roads of the village. He also told the citizens of the village that their congratulations would have to wait until his work was done. Villagers gave him money, babaji used that for progress of physical as well as thinking of society. From the obtained money, Maharaj built educational institutions, dharmashalas, hospitals and animal shelters. He conducted his discourses in the form of "Kirtans" in which he would emphasize values like service to humanity and compassion.
He tried to embody the values that he preached: hard work, simple living and selfless service to the poor.
आदरणीय मोदी जी मेरा सुझाव यह है कि वर्तमान में शादी का सीजन चल रहा है और एक गरीब के लिए अपनी बेटी का विवाह करना बहुत ही मुश्किल हो गया है क्योंकि मैरिज पैलेस टेंट व्यवसाय डेकोरेशन इत्यादि मनमानी ढंग से पैसे वसूल कर रहे हैं इन पर कोई भी कानून नियम नहीं है इन पर लाखों रुपया खर्च हो रहे हैं एक गरीब परिवार के लिए इतने पैसे देना बहुत ही कठिन मेरे से राजस्थान में भी इन पर कोई कानून नहीं है एक गरीब परिवार कर्जा लेकर यह सभी रीति रिवाज कर रहा है मेरा सुझाव यहां है कि इन मैरिज पैलेस डेकोरेशन और टेंट व्यवसाय पर कानून बनाया जाए
Namaskaram PM Guruji. In 2021 in TN party used Consultants paid several crores made promises came to power. Now find the promises are false claims opposition not fulfilled. Now a new party has come. That party is going to hire the same consultant which helped to came to power in 2021. Now Election Promises are prepared by Consultants? Which the party came to power could not fulfill? When questioned 2021 won and ruled asked going to hire consultants for 2026 the reply is depend on cadres not consultants. Like CA institute Political consultants should pass course approved by ECI. ECI approves parties not setting any test on new entrants how it will handle treasury deficit how will handle freebies and not fixing any ruled Govt recovery from party fund for loans added in treasury before next new govt to take over. Feel their is no check Govt revenue spending and onus on the same Regards Sir
श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय, प्रणाम मैं पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अलग अलग तरीके अपनाकर कार्य कर रहा हूँ कभी पर्यावरण संरक्षण यात्रा निकाल कर तो कभी खाटूश्यामजी मैले मे जाकर श्रद्धालुओं को संदेश लिखे हुए जुट के कैरी बैग देकर लाखों लोगों तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे मे बताया है। श्रीमान मेरे जिले में लाखों पेड़ दीमक की चपेट में आ चुके हैं उनमें से हजारों पेड़ सूख चुके हैं और लाखों की संख्या मे सूखने की ओर अग्रसर हैं, जो बचे हुए पैड हैं,उन पर मैं गौमूत्र और गाय के गोबर से कीटनाशक बनाकर समय समय पर स्प्रे कर दीमक से बचाने का काम कर रहा हूँ ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र में पर्यावरण संबंधी समस्याओं से बचा जा सके। इस प्रकार मैंने हजारों बड़े पेड़ो को दीमक के प्रकोप से बचाया है। तथा हाल ही में मैंने क्षेत्र के लोगों को जल बचाने का संदेश देते हुए अपने खर्चे पर तीन सौ (300 वर्ष) पुरानी बावड़ी की साफ सफाई करवाई। मेरा यह प्रयास निरंतर जारी है
प्रार्थी
बजरंग सिंह,गांव -रानीपुरा, वाया -जाजोद, तह.-खंडेला, जिला -सीकर, राजस्थान
resp sir,
मैं आपका ध्यान इनकम टैक्स में छूट बारह लाख रुपए तक करने को लेकर कर रहे हैं, ये देश में जितना भी अधिक छूट देने से रिजर्व फंड में कमी आएगी जो कभी आपदा के समय जनता को भरपूर मदद के समय देश के सामने कठिनाई हो सकती है,। कृपया इसे ९लाख रुपए तक सीमित करें।
दूसरी बात है कि देश के ऊपर विश्व बैंक का भी कर्ज है, जिसे पाटने की जरूरत है, इस रकम पर ब्याज भी तो जनता को ही देना पड़ता है,।
आप पर मुझे पूरा अंध विश्वास है।