- Chandigarh UT
- Creative Corner
- Dadra Nagar Haveli UT
- Daman and Diu U.T.
- Department of Administrative Reforms and Public Grievances
- Department of Biotechnology
- Department of Commerce
- Department of Consumer Affairs
- Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP)
- Department of Posts
- Department of Science and Technology
- Department of Telecom
- Digital India
- Economic Affairs
- Ek Bharat Shreshtha Bharat
- Energy Conservation
- Expenditure Management Commission
- Food Security
- Gandhi@150
- Girl Child Education
- Government Advertisements
- Green India
- Incredible India!
- India Textiles
- Indian Railways
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- Job Creation
- LiFE-21 Day Challenge
- Mann Ki Baat
- Manual Scavenging-Free India
- Ministry for Development of North Eastern Region
- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
- Ministry of Chemicals and Fertilizers
- Ministry of Civil Aviation
- Ministry of Coal
- Ministry of Corporate Affairs
- Ministry of Culture
- Ministry of Defence
- Ministry of Earth Sciences
- Ministry of Education
- Ministry of Electronics and Information Technology
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Ministry of External Affairs
- Ministry of Finance
- Ministry of Health and Family Welfare
- Ministry of Home Affairs
- Ministry of Housing and Urban Affairs
- Ministry of Information and Broadcasting
- Ministry of Jal Shakti
- Ministry of Law and Justice
- Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME)
- Ministry of Petroleum and Natural Gas
- Ministry of Power
- Ministry of Social Justice and Empowerment
- Ministry of Statistics and Programme Implementation
- Ministry of Steel
- Ministry of Women and Child Development
- MyGov Move - Volunteer
- New Education Policy
- New India Championship
- NITI Aayog
- NRIs for India’s Growth
- Open Forum
- PM Live Events
- Revenue and GST
- Rural Development
- Saansad Adarsh Gram Yojana
- Sakriya Panchayat
- Skill Development
- Smart Cities
- Sporty India
- Swachh Bharat (Clean India)
- Tribal Development
- Watershed Management
- Youth for Nation-Building
Kisan Geet Contest

Start Date :
Mar 04, 2016
Last Date :
Mar 10, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
Create a “Kisan Geet", farmers song (lyrics only) on the farmers welfare schemes of the Government of India, Ministry of Agriculture & Farmers Welfare highlighting the important ...
Create a “Kisan Geet", farmers song (lyrics only) on the farmers welfare schemes of the Government of India, Ministry of Agriculture & Farmers Welfare highlighting the important schemes of the Government such as Pradhan Mantri Fasal Bhima Yojana, Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY), etc.
The lyrics should be such that they catch the attention of the farmers and create awareness about the salient features of the schemes of the Government of India.
The last date of submission is 9th March, 2016.
Click here for Terms and Conditions.
किसानो मेरे साथ आओ
किसानो मेरे साथ गाओ
फिर धरती सोना उगलेगी
ऐसे तो न जान गवाओ
कठोर परिश्रम करता तू ही तो किसान है
तेरी मेहनत के दम पर ये देश महान है
तेरे गले में फन्दा न जहर का घूंट हो
माँ धरती के तुम सच्चे सपूत हो ।
किसानो..
क्या हुआ जो पानी अबकी बार न बरसा
माना ये भी सच कि तू खुशियों को तरसा
फिर फसल आएगी ऐसा सचमूच हो
माँ धरती के तुम सच्चे सपूत हो ।
किसानो..
सरकार भी तेरी है ओर तेरे संग आयी है
फसल बीमा की योजना तेरे लिए लायी है
AB JAI JAI HO GANA HE
''Hme har ek bulan di ko chuna he
Kabi thakna nahi
kabhi rukna nahi bus hame aage badte jana he.''
''Hum aj tak aandatta he, ab hame bhagvidhata bhi bana he
Hame jai ho jai ho gana he''
Sarkar ka lake satah hame pardhan mantri fasal bima yogana utrana he ,
Apni eis dharti mako pardhan mantri krishi sinchai yogana se fir se hara bhara karana he
Sarkar ke in paryaso se hme apne jivan me parivartan lana ahe
Jai ho jai ho gana he.
हल और ट्रैक्टर चलाने वाला मैं एक किसान हूँ,
सबके लीये अन्न उपजाने वाला देश का स्वाभिमान हूँ
कडी धूप या हो तेज बारिश
चले हवा तेज या कडके बिजली भारी
फिर भी मेहनत करे हमारा किसान भाई
सबकी सोचे सबके लिए अनाज उत्पन्न
करे लेकिन उसकी परेशानी किसने न जानी
फिर एक नयी सोच आयी विकासकी उन्नतिकी
फिर उसने ठानी कुछ कर दिखाना है
विकास की राह बनाना है
मन की बात दिल मे उतरी
वहाँ से चाह जागी उसने गति ली
ओर फिर लायी खुशहाली की कहानी
प्रधानमंत्रीजी की मन से दिल से
आयी नयी फसल बीमा योजना
जो लायेगी खुशहाली विकास एवं उन्नति
यह अब हकीकत है प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना
Namastey!
I am Vinay Kumar Agarwal from Jaipur, Rajasthan. I have written a 'KISAN GEET'.
Please find attached file.
Warm Regards
Vinay Kumar Agarwal
09887227890
धरा गा रही गीत बसंती, नदिया भी बहती है हंसती
खेतों की खुशबू भी गाए, हवा प्यार की बहती जाए
तू है किसान-2
तेरे हाथों से, तेरी मेहनत से, हैं महान, हम हैं महान
तू है किसान-2, जय जय किसान
हल में तेरे बल बसता है, भारत मां का दिल बसता है
तेरा पसीना जब रिसता है, भूखा कोई घर बसता है
तू है किसान-2
इस मेहनत पर नाज बहुत है, हमपर तेरा उपकार बहुत है
तू है किसान-2, जय जय किसान
धान की रौनक भी ये गाए, चमकते सरसों कहते जाएं
गाकर पानी भी बह जाए, फसल से तू धरती चमकाए
तू है किसान, जय जय किसान
मेहनत के हल से अपना खेत सींचे
चलता चले,चलता चले, मुड़ के ना देखे पीछे
तेरे हाथों में है देश का निर्माण
जय जय किसान,जय जय किसान।
खेतों में हरियाली, चारों ओर खुशहाली
बिखरे हैं रंग रोशनी के, मना लो होली दिवाली
तेरे योगदान से समृद्ध, ये धरती आसमान
जय जय किसान,जय जय किसान।
माटी के कण कण में, सुख-समृद्धि खज़ाना
एक बार नहीं सौ बार गायें, हम ये ही तराना
तुझसे ही धरती माँ की, आन-बाण-शान
जय जय किसान,जय जय किसान।
किसान का जीवन मेहनत और लगन से भरा है
खून पसीने से इसे सींचता है कभी समय की मार से फसल बर्बाद होती थी
लेकिन दूर की सोच क्योंकि जिसने पसीने से
जीवन सिंचा है उसे पता है नुकसान का दर्द
क्या होता है
किसान को नुकसान से बचाने लायी है
खुशहाली वाली योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
क्योंकि अब ना नुकसान ना घाटा अब तो सिर्फ़
मुनाफा कमाना है
बेटी बेटे को पढाना है
जीवनमान बढाना है
धन्यवाद है प्रधानमंत्रीजी का जिन्होंने हमारे दर्द कम करने के लिए फसल बीमा लायी है
तेरी मेहनत से ही खेत लहलहाते हैं।
तेरे कठिन परिश्रम से ही हम खान-पान और वस्त्र इत्यादि पाते हैं।
तू ना घबरा विज्ञान और प्रौद्योगिकी तेरे साथ है।
देसी फसल से ऑर्गेनिक खेती सब जानकारी किसान कॅाल सेंटर के पास है।
खेतों में तेरे पानी जरूरतानुसार लग पाए।
इस के लिए सरकार कृषि सिंचाई योजना लाई।
फसल तो तेरी लग गई खाद, पानी, बीज भी डल गये।
जा फसल बीमा योजना का लाभ उठा नुकसान से डरने के दिन गए।
तेरी फसल से जुङा बहुतों का रोजगार और घर संसार है।
तेरे हर कदम पर खङी तेरे साथ भारत सरकार है।
#kisan geet
है किसान तू,
हा ,मेरे देश का किसान।
हैं अन्नपूर्णा का आर्शीवाद तु,
है भूमि का वरदान तु।
हा हर देशवासी को है,
तेरी मेहनत का अभिमान,अभिमान,अभिमान।
है किसान तू,
हा,मेरे देश का किसान।
है तेरे इन हाथो में वो ताकत
देती जो जन-जन को रहत।
हा तेरी हरियाली की खुशबु में ही
है इस देश का सम्मान,सम्मान,सम्मान।
है किसान तू,
हा ,मेरे देश का किसान।
ना माने कभी हार तू,
करता सबका कल्याण तू
है तेरी मेहरबानी से ही
अपनी मातृभूमि की शान,शान,शान।
है किसान तू,
हा ,मेरे देश का किसान।।