Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment

Kisan Geet Contest

Kisan Geet Contest
Start Date :
Mar 04, 2016
Last Date :
Mar 10, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
Submission Closed

Create a “Kisan Geet", farmers song (lyrics only) on the farmers welfare schemes of the Government of India, Ministry of Agriculture & Farmers Welfare highlighting the important ...

Create a “Kisan Geet", farmers song (lyrics only) on the farmers welfare schemes of the Government of India, Ministry of Agriculture & Farmers Welfare highlighting the important schemes of the Government such as Pradhan Mantri Fasal Bhima Yojana, Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY), etc.

The lyrics should be such that they catch the attention of the farmers and create awareness about the salient features of the schemes of the Government of India.

The last date of submission is 9th March, 2016.

Click here for Terms and Conditions.

SUBMISSIONS UNDER THIS TASK
122
Total
94
Approved
28
Under Review
Reset
Showing 94 Submission(s)
sisodiya_tapan@rediffmail.com
Tapan sisodiya 8 years 6 months ago

किसानो मेरे साथ आओ
किसानो मेरे साथ गाओ
फिर धरती सोना उगलेगी
ऐसे तो न जान गवाओ
कठोर परिश्रम करता तू ही तो किसान है
तेरी मेहनत के दम पर ये देश महान है
तेरे गले में फन्दा न जहर का घूंट हो
माँ धरती के तुम सच्चे सपूत हो ।
किसानो..
क्या हुआ जो पानी अबकी बार न बरसा
माना ये भी सच कि तू खुशियों को तरसा
फिर फसल आएगी ऐसा सचमूच हो
माँ धरती के तुम सच्चे सपूत हो ।
किसानो..
सरकार भी तेरी है ओर तेरे संग आयी है
फसल बीमा की योजना तेरे लिए लायी है

kulsuyash21@rediffmail.com
suyash kulkarni 8 years 6 months ago

AB JAI JAI HO GANA HE

''Hme har ek bulan di ko chuna he
Kabi thakna nahi
kabhi rukna nahi bus hame aage badte jana he.''

''Hum aj tak  aandatta he,       ab hame bhagvidhata bhi bana he
Hame jai ho jai ho gana he''

Sarkar ka lake satah hame pardhan mantri fasal bima yogana utrana he ,

Apni eis dharti mako pardhan mantri krishi sinchai yogana se fir se hara bhara karana he

Sarkar ke in paryaso se hme apne jivan me parivartan lana ahe
Jai ho jai ho gana he.

Devender Singh_22
Devender Singh_22 8 years 6 months ago

हल और ट्रैक्टर चलाने वाला मैं एक किसान हूँ,
सबके लीये अन्न उपजाने वाला देश का स्वाभिमान हूँ

altreatservices@rediffmail.com
Laxmikant Jain 8 years 6 months ago

कडी धूप या हो तेज बारिश
चले हवा तेज या कडके बिजली भारी
फिर भी मेहनत करे हमारा किसान भाई
सबकी सोचे सबके लिए अनाज उत्पन्न
करे लेकिन उसकी परेशानी किसने न जानी
फिर एक नयी सोच आयी विकासकी उन्नतिकी
फिर उसने ठानी कुछ कर दिखाना है
विकास की राह बनाना है
मन की बात दिल मे उतरी
वहाँ से चाह जागी उसने गति ली
ओर फिर लायी खुशहाली की कहानी
प्रधानमंत्रीजी की मन से दिल से
आयी नयी फसल बीमा योजना
जो लायेगी खुशहाली विकास एवं उन्नति
यह अब हकीकत है प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना

mukesh281989@gmail.com
Mukesh Tiwari 8 years 6 months ago

धरा गा रही गीत बसंती, नदिया भी बहती है हंसती
खेतों की खुशबू भी गाए, हवा प्यार की बहती जाए
तू है किसान-2
तेरे हाथों से, तेरी मेहनत से, हैं महान, हम हैं महान
तू है किसान-2, जय जय किसान
हल में तेरे बल बसता है, भारत मां का दिल बसता है
तेरा पसीना जब रिसता है, भूखा कोई घर बसता है
तू है किसान-2
इस मेहनत पर नाज बहुत है, हमपर तेरा उपकार बहुत है
तू है किसान-2, जय जय किसान
धान की रौनक भी ये गाए, चमकते सरसों कहते जाएं
गाकर पानी भी बह जाए, फसल से तू धरती चमकाए
तू है किसान, जय जय किसान

deependra.naruka@gmail.com
Deependra Singh Naruka 8 years 6 months ago

मेहनत के हल से अपना खेत सींचे
चलता चले,चलता चले, मुड़ के ना देखे पीछे
तेरे हाथों में है देश का निर्माण
जय जय किसान,जय जय किसान।

खेतों में हरियाली, चारों ओर खुशहाली
बिखरे हैं रंग रोशनी के, मना लो होली दिवाली
तेरे योगदान से समृद्ध, ये धरती आसमान
जय जय किसान,जय जय किसान।

माटी के कण कण में, सुख-समृद्धि खज़ाना
एक बार नहीं सौ बार गायें, हम ये ही तराना
तुझसे ही धरती माँ की, आन-बाण-शान
जय जय किसान,जय जय किसान।

altreatservices@rediffmail.com
Laxmikant Jain 8 years 6 months ago

किसान का जीवन मेहनत और लगन से भरा है
खून पसीने से इसे सींचता है कभी समय की मार से फसल बर्बाद होती थी
लेकिन दूर की सोच क्योंकि जिसने पसीने से
जीवन सिंचा है उसे पता है नुकसान का दर्द
क्या होता है
किसान को नुकसान से बचाने लायी है
खुशहाली वाली योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
क्योंकि अब ना नुकसान ना घाटा अब तो सिर्फ़
मुनाफा कमाना है
बेटी बेटे को पढाना है
जीवनमान बढाना है
धन्यवाद है प्रधानमंत्रीजी का जिन्होंने हमारे दर्द कम करने के लिए फसल बीमा लायी है

Nidhi Singh_23
Nidhi Singh_23 8 years 6 months ago

तेरी मेहनत से ही खेत लहलहाते हैं।
तेरे कठिन परिश्रम से ही हम खान-पान और वस्त्र इत्यादि पाते हैं।
तू ना घबरा विज्ञान और प्रौद्योगिकी तेरे साथ है।
देसी फसल से ऑर्गेनिक खेती सब जानकारी किसान कॅाल सेंटर के पास है।
खेतों में तेरे पानी जरूरतानुसार लग पाए।
इस के लिए सरकार कृषि सिंचाई योजना लाई।
फसल तो तेरी लग गई खाद, पानी, बीज भी डल गये।
जा फसल बीमा योजना का लाभ उठा नुकसान से डरने के दिन गए।
तेरी फसल से जुङा बहुतों का रोजगार और घर संसार है।
तेरे हर कदम पर खङी तेरे साथ भारत सरकार है।

Ananta khamele_1
Ananta khamele_1 8 years 6 months ago

#kisan geet
है किसान तू,
हा ,मेरे देश का किसान।
हैं अन्नपूर्णा का आर्शीवाद तु,
है भूमि का वरदान तु।
हा हर देशवासी को है,
तेरी मेहनत का अभिमान,अभिमान,अभिमान।
है किसान तू,
हा,मेरे देश का किसान।
है तेरे इन हाथो में वो ताकत
देती जो जन-जन को रहत।
हा तेरी हरियाली की खुशबु में ही
है इस देश का सम्मान,सम्मान,सम्मान।
है किसान तू,
हा ,मेरे देश का किसान।
ना माने कभी हार तू,
करता सबका कल्याण तू
है तेरी मेहरबानी से ही
अपनी मातृभूमि की शान,शान,शान।
है किसान तू,
हा ,मेरे देश का किसान।।