Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ब्लॉग

Contests for ‘Namami Gange Program’ conclude successfully
Blog
प्रविष्ट किया:01 Jan 2015

People’s participation for Designing a Logo and Coin a Tagline was sought for ‘Namami Gange program’ through MyGov Platform. More than 2100 responses for tagline & more than 800 entries for Logo were received under the contest till the closing date on 31st December 2014. National Mission for Clean Ganga thank all the participants and wish everyone a Very Happy New Year 2015. Winners for both the contests will be declared shortly.

Share e-greetings this New Year, help your favourite design win the contest
Blog
प्रविष्ट किया:30 Dec 2014

मेरी सरकार के मंच पर नव वर्ष के अवसर पर ई-शुभकामना सन्देश बनाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मेरी सरकार इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करती है। इस प्रतियोगिता के लिए हमें 790 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई जिसमें से चयनित प्रविष्टियों को आप यहाँ देख सकते है। इस बार नए साल 2015 का स्वागत पर अपने प्रियजनों को ई-शुभकामना सन्देश भेजकर करें। सबसे ज्यादा भेजे गए ई-शुभकामना सन्देश को विजेता घोषित किया जाएगा। नए साल के अवसर को ई-शुभकामना सन्देश द्वारा और यादगार बनाएं और अपने पसंदीदा प्रविष्टि एवं प्रतिभागी को प्रतियोगिता जीतने में मदद करें। आप ई शुभकामना सन्देश देख सकते हैं और आगे भेज भी सकते हैं।

Announcement of result of SMS competition under Beti Bachao Beti Padhao Scheme
Blog
प्रविष्ट किया:29 Dec 2014

“मेरी सरकार” के मंच पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के एसएमएस अभियान हेतु विषयवस्तु सुझाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके लिए हमें लगभग 2000 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं जिनमें से 13 प्रविष्टियों को विजेता चुना गया है। विजेताओं के नाम निम्नलिखित है-

Celebrate Christmas by sending e-Greetings! Most circulated e-Greetings will be declared winners of the MyGov Contest
Blog
प्रविष्ट किया:24 Dec 2014

मेरी सरकार के रचनात्मक क्रियास्थल पर क्रिसमस के लिए ई- शुभकामना सन्देश बनाने हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्राप्त प्रविष्टियों में से 12 का चयन कर उसे ई-शुभकामना सन्देश पोर्टल पर प्रकाशित किया गया है। इस बार क्रिसमस पर अपने प्रियजनों को ई-शुभकामना सन्देश भेजकर इस अवसर को और भी शुभ बनाएं। चयनित प्रविष्टियों में से जिन तीन प्रविष्टियों को सबसे अधिक भेजा जाएगा वह इस प्रतियोगिता की विजेता होंगी। इस विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ भेजें और अपनी पसंदीदा प्रविष्टि को विजेता बनाएं। आप ई-शुभकामना सन्देश यहाँ देख सकते हैं एवं उन्हें अपने प्रियजनों को भेज भी सकते हैं।

Watershed Management
Blog
प्रविष्ट किया:24 Dec 2014

भूमि संसाधन विकास, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा "जलागम प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी" पर चर्चा के लिए एक पहल की शुरुआत की गई थी जिस पर नागरिकों ने अपनी भारी प्रतिक्रिया दी। इस विषय पर हमें कई उपयोगी सुझाव और विचार प्राप्त हुए। चर्चा में प्रतिभागियों का उत्साह देखकर यह ज्ञात हुआ कि सभी लोग देश में पानी की उपलब्धता के विषय को लेकर चिंतित हैं। उनमें से कुछ प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत रोचक विचार और सुझाव पेश किए गए जिनमें से कुछ सुझावों का उल्लेख यहाँ किया जा रहा है। जलागम प्रबंधन का पर्याय आज गरीबी उन्मूलन से लिया जाता है। अनेक लोगों द्वारा जलागम प्रबंधन के लिए सामुदायिक भागीदारी का सुझाव दिया गया है। उनके द्वारा समाज के सभी वर्गों को इस कार्य से जुड़ने का सुझाव भी दिया। साथ ही जलागम प्रबंधन के सिद्धान्तों पर चलते हुए जल संचयन के काम से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए भी सुझाव दिए गए। कृषि और बागवानी की सिंचाई में पानी का सदुपयोग करने के लिए सभी लोग ड्रिप सिंचाई के प्रयोग पर एकमत थे। उनमें से कुछ लोगों के द्वारा जल प्रयोग करने की पुराने तरीकों, बढ़ती मांग, भूमि उपयोग में परिवर्तन, और बदलते मौसम पर भी ध्यान परिलक्षित किया गया जिनके कारण जल प्रबंधन का खर्च लगातार बढ़ रहा हैं। इंजीनियर द्वारा सुझाए गए समाधान ‘प्राकृतिक बुनियादी सुविधाओं’ के साथ एकीकृत जल प्रबंधन कार्यनीतियों में निवेश करके जल प्रबंधन की लागत को कम किया जा सकता है, अधिक सेवाएँ प्रदान की जा सकती हैं और समुदायों एवं पर्यावरण दोनों को लाभान्वित किया जा सकता है। सबसे अधिक ध्यान स्वस्थानी मिटटी की नमी को बचाने पर दिया गया। बांध निर्माण करने की तुलना में भूमि के स्वामित्व, समोच्च मेड़, नाली अवरोधक, ढालू भूमि का स्थिरीकरण इत्यादि विषयों को अधिक महत्व दिया गया। जलभृतों, कृषि भूमि में वर्षा जल का संरक्षण, जल संचयन के लिए कम लागत के ढांचों का निर्माण करना और तालाबों, कुण्डों और अन्य पारंपरिक जल संचयन के अतिक्रमण को रोकने के लिए भी कई सुझाव दिए गए। जलागम प्रबंधन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को साझा करने के सुझाव भी दिए गए। जल प्रबंधन से जुड़े कई अन्य विषयों जैसे कि शहरों में वर्षा जल का संचयन, शहरों से स्रावित पानी का संग्रह कर उसका प्रयोग करना और देश को जोड़ने वाली नदियाँ इत्यादि विषयों पर भी सुझाव साझा किए गए जो कि जलागम प्रबंधन का हिस्सा नहीं थे। हम नागरिकों द्वारा दिए गए सुझावों/विचारों को एक दस्तावेज़ के रूप में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। निश्चित ही यह सुझाव विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे। इस विषय पर चर्चा सितम्बर 2014 से की जा रही है और हमें दो हज़ार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए है और नागरिकों द्वारा इस महत्वपूर्ण प्रयोजन हेतु काम भी किया गया है। हमें आशा है कि आप अपनी भागीदारी इसी प्रकार बनाए रखेंगे और अपने विचारों और सुझावों द्वारा हमें अपना सहयोग देते रहेंगे। हम अपेक्षा करते है कि आगे भी प्रतिभागियों द्वारा चर्चा के विषयों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा जिसके द्वारा आपके ज्ञान, अनुभव और सुझावों को उपयोगी तरीके से साझा किया जा सके। इस चर्चा में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद! जलागम प्रबंधन दल, भूमि संसाधन विभाग

Innovative Ideas on Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Crowdsourced through MyGov
Blog
प्रविष्ट किया:23 Dec 2014

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है। “मेरी सरकार” पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले नागरिकों ने इस योजना को नाम और पहचान दी। नागरिकों की सहभागिता और बदलाव का हिस्सा बनने की उनकी चाह ने इस योजना को सफल बनाया। 26 जनवरी 2015 तक इस योजना को सभी तक पहुँचाने हेतु मेरी सरकार नागरिकों के विचार और सुझाव आमंत्रित करता है। ओपन फोरम पर प्राप्त कुछ सुझावों को यहाँ साझा किया गया है-

In Focus: Featured Volunteers
Blog
प्रविष्ट किया:16 Dec 2014

मेरी सरकार उन पांच स्वयंसेवकों के अनुभव आपके साथ साझा करना चाहती है जिन्होंने विशेष स्वयंसेवक श्रृंखला का हिस्सा बनकर मेरी सरकार के मंच पर अपना योगदान दिया है। मेरी सरकार पर स्वयं सेवकों का क्या अनुभव रहा, यहाँ देखें:

Participate in the Open Forum to make India a Sports Superpower
Blog
प्रविष्ट किया:15 Dec 2014

भारत खेलों के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है, परंतु भारत में इससे भी बेहतर करने की क्षमता है। खेल संस्कृति को सही दिशा में विकसित करना, खेल और शिक्षा का एकीकरण, प्रारंभ में ही प्रतिभा की पहचान करना, उच्च स्तर के प्रशिक्षण के माध्यम से खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करना, व्यापक अनुभव और खेल विज्ञान और चिकित्सा इत्यादि की दिशा में उचित कदम उठाए जाएं, तो भारत खेलों में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर सकता है। भारत को खेलों में सशक्त बनाने के लिए अपने सुझाव ओपन फोरम http://mygov.in/groupissue/making-india-a-sports-superpower/show पर साझा करें।

Winners of Contests for National Career Service Project Announced
Blog
प्रविष्ट किया:15 Dec 2014

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा मेरी सरकार के मंच पर राष्ट्रीय करियर सेवा परियोजना के लिए नाम, प्रचार वाक्य सुझाने और प्रतीक चिन्ह बनाने हेतु तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम निम्नलिखित हैं:

Citizens share their ideas to tackle drug menace ahead of Mann Ki Baat Programme
Blog
प्रविष्ट किया:10 Dec 2014

2 नवंबर 2014 को प्रसारित ‘मन की बात’ प्रकरण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ...

Pages

Subscribe to RSS - blogs