Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

अपने दादा-दादी, नाना-नानी का इंटरव्यू रिकॉर्ड कर उनके बचपन की यादें साझा करें

आरंभ करने की तिथि :
Jun 29, 2020
अंतिम तिथि :
Jul 15, 2020
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

अपने दादा-दादी, नाना-नानी पर आधारित एक फिल्म बनाएं और हमसे साझा करें ...

अपने दादा-दादी, नाना-नानी पर आधारित एक फिल्म बनाएं और हमसे साझा करें

मन की बात के ताजा एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बच्चों से आग्रह किया है कि वे अपने दादा-दादी, नाना-नानी से बात करें और उनसे उनके बचपन के बारे में पूछें: वे कौन से खेल खेलते थे, वे कभी नाटक या सिनेमा देखने जाते थे या नहीं, वे छुट्टियों में किन-किन रिश्तेदारों से मिलने जाते थे और कैसे त्यौहार मनाते थे ।

इन कहानियों से बच्चों को न केवल पहले के भारत के बारे जानने को मिलेगा, बल्कि परिवार के लिए एक अमूल्य खजाना भी तैयार हो जाएगा, जो हमेशा के लिए एक यादगार बन जाएगा।

सभी बच्चों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है (और वयस्कों के लिए भी), ‘कब रिपोर्टर’ की तरह अपने दादा-दादी, नाना-नानी या परिवार में किसी बुजुर्ग का इंटव्यू लें और वीडियो रिकॉर्ड कर MyGov परिवार के साथ साझा करें!

बटन दबाओ, कहानी सुनो और सुनाओ!

फिल्म अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश:
1. कृपया अपनी फिल्म अपने यूट्यूब (youtube) चैनल पर अपलोड करें।
2. MyGov / my submission (सबमिशन) में लॉगिन करें।
3. कमेंट सेक्शन में अपनी फिल्म का यूट्यूब (youtube) लिंक यहां पेस्ट करें।

1377 सबमिशन दिखा रहा है
Dolphy Dmello
Dolphy Dmello 5 साल 1 महीना पहले

Grandparents is always thrilled by incoming grandchildren, by helping and possive ness of thier son or daughter.
Grandparents helping their children to upbringing the grandchildren in good manner
Grandparents is always support their grandchildren in education social well being.
Grandparents support them by take care ,feeding and take care day and night.
Grandparents always love their grandchildren a lot.
Thanks

Soniya_417
Soniya_417 5 साल 1 महीना पहले

मैं सोनिया राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद कि व्यायाम शिक्षिका के पद पर कार्यरत हूं और मैं लगातार बच्चों को बच्चों को कहानी विधा से नानी नाना दादी दादा के द्वारा जो हम लोगों को बचपन में कहानी सुनाई जा रही थी उसी कहानी को हम बच्चों को सुना कर हम उन को प्रेरित करते हैं क्यों अच्छा कार्य करें और अपने दादी दादा नानी नाना और समाज में सभी बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि हम जो भी हैं हमारे बुजुर्गों की देन है इन्हीं बुजुर्गों से हम सब कुछ सीखते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी लेते हैं

jayshree dubey
jayshree dubey 5 साल 1 महीना पहले

मुझे दादा दादी नाना नानी के साथ रहने का सौभाग्य नही मिल पाया। इसलिए में अपने बुजुर्ग जो उन्ही के आयु वर्ग के होते है उनका सानिध्य प्राप्त करने की कोशिश रहती हैं
पर मेरे बच्चों को अपने दादा दादी नाना नानी का बहुत प्यार मिलता है उसे देख कर बड़ी खुशी होती है

Vibha gupta_22
Vibha gupta_22 5 साल 1 महीना पहले

हमारे देश में बुजुर्ग मा बाप के हालात अछे नही है ।
सब जगह बागबान फिल्म ही है जब तक मा बाप फायदा दे रहे है तो रखेंगे नही तो वृधआश्रम छोड आयेंगे। जो भगवान से डरता है उसी के घर में आग लगा दी जाती है। बहुत मन करता है चाचा के खिलाफ लड़ने को जिसने हमारे घर में आग लगा दी मेरा करियर खराब कर दिया, मा बाप के रिश्तो में दरार ढाल दी। कुछ अच्छा नही रहा दादा दादी के साथ।
हां नाना नानी का प्यार मिला, नाना जी बहुत प्यार करते थे

Vibha gupta_22
Vibha gupta_22 5 साल 1 महीना पहले

हम कभी भी अपने दादा दादी के पास नही रहे क्युंकि मेरे पापा दादी की सब सुनते थे तो दादी ने पहले पापा को मामा के पास और फिर पापा को अपनी बहन के पास रहने को भेज दिया इसिलिए बचपन में दादा दादी के पास नही रहे दादी ने सिर्फ छोटे लडके को ही रखा उसको ही सब दिया आगे उसके बच्चे का ही किया। जब दादी इतनी एज्ड हो गयी की वो चल भी ना पायी तब मेरा चाचा दादी को हमारे पास छोड गया हमारे घर में पस्चिमी टॉयलेट भी नी था और पैसे को लेकर भी बहुत तंगी थी फिर हमने रेंट पर घर लिया और मैने बच्चो को पढाना स्टार्ट किया।

tips | Keyboard