Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

आविष्कार और नवाचार विषय पर युवाओं (15-29 वर्ष) से विचार आमंत्रित

आविष्कार और नवाचार विषय पर युवाओं (15-29 वर्ष) से विचार आमंत्रित
आरंभ करने की तिथि :
Oct 11, 2022
अंतिम तिथि :
Nov 09, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भारत विश्‍व का सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश है। काम में भागीदारी और ...

भारत विश्‍व का सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश है। काम में भागीदारी और निर्भरता के अनुपात के संबंध में इस डेमोग्राफिक लाभ के प्रभाव को देखते हुए यदि इस डेमोग्राफिक लाभ का उपयोग सही समय पर किया जाए तो यह हमारे देश की प्रगति और विकास के लिए एक सुनहरा अवसर बन जाएगा ।

युवाओं की सृजन क्षमता और रचनात्मक ऊर्जा का इष्‍टतम उपयोग करने के लिए युवा कार्यक्रम विभाग युवाओं के व्यक्तित्व-निर्माण और राष्ट्र-निर्माण के युग्मित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। इसका उद्देश्‍य युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना और राष्ट्र-निर्माण के विभिन्‍न कार्यकलापों में उनकी सहभागिता सुनिश्‍चित करना है।

युवाओं का प्रशिक्षण, शिक्षा और कौशल हमारे समाज के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन हैं और इनका संबंध अनिवार्य रूप से भावी जटिल समस्याओं के समाधान से है।

असाधारण रूप से कुशल युवाओं का किसी देश की अर्थव्यवस्था और समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है और इससे हमारे काम करने, संवाद करने, विकासात्मक और सामाजिक कार्यकलापों के तौर-तरीकों में बदलाव आता है। ये युवा जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों में नव-परिवर्तन के भी प्रवर्तक हैं।

इसमें कोई संशय नहीं है कि शिक्षा और कौशल तथा नव-सृजन और निर्माण कौशल अर्थात जीवन में विकास के विभिन्‍न क्षेत्र परस्‍पर एक दूसरे से संबंधित हैं। इसकी प्राप्‍ति के लिए बच्‍चों में सृजन क्षमता की पहचान करने और उन्‍हें बढ़ावा देने की आवश्‍यकता है जिससे युवाओं और किशोरों को मजबूत बनाने और उनका विकास करने की सतत प्रक्रिया चलती रहेगी।

युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार असाधारण निर्माण और सृजन कौशल वाले देश के युवाओं (15-29 वर्ष) के लिए एक महीने की अवधि के लिए MyGov पोर्टल पर एक परिचर्चा आयोजित कर रहा है और उनसे सुझाव आमंत्रित कर रहा है। उनसे प्राप्त इनपुट की संबंधित मंत्रालयों/विभागों के परामर्श से जांच की जाएगी और प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिन युवाओं की प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में वैयक्‍तिक रूप से या वर्चुअल रूप से उनके विचारों की विस्तृत प्रस्तुति देने के लिए कहा जाएगा ।

जमा करने की अंतिम तिथि है: 9 नवंबर 2022

617 सबमिशन दिखा रहा है
SAJI SOMAN RAJAN
SAJI SOMAN RAJAN 2 साल 9 महीने पहले

Dear Honarable Prime Minister sir,
Greetings for the wonderful day.
I have a innovative concept to launch Multiple field project, If government support multiple field projects it will helped many person to establish their concept and creat India in Innovative pattern.

Because we are in that time
Where mobile phone is working for calling + Capture image+ Tv+ Internet.
Where rist watch is using to check time+ Calling+Bluetooth and many more.

then how a project is only benefits in singal segments.

I have couple of project which gave benefits to multiple segments only require government guarantees of funding and permission this small budget project which can improve standard of living in India

akshaygosai
akshaygosai 2 साल 9 महीने पहले

Subject = Difference between 1 day week off vs 2 days week off , and Job creation

Respected Ma'am/Sir,

I would like to take your 5 minutes.
During lockdown I made a theory proving how we can make 14.28..% more jobs available in many government sectors by giving 2 days weekoff instead of 1 day and it will be helping in development of India and other developing nations so far. I need your guidance to make this executable.

I am sending a file and a video regarding the same. I want that department represent this idea to honourable PM . Please do have a look at it.
Thanking you for your concern and support.

Yours sincerely,

Dr Akshay Gosai
Contact no - 8200215679

https://m.youtube.com/watch?v=vh3PoiG4ZGQ&feature=youtu.be

mygov_1667890561105523571
A.Xavier Raja_1
A.Xavier Raja_1 2 साल 9 महीने पहले

Our country, the damages due to flood and other natural calamity are high. Each year’s Government should take action on the damages caused and encourage researches in avoiding such disasters to happen again. My innovation 1st Scientific Movie in the Nation https://www.youtube.com/watch?v=PACQJq5QvH4 http://www.xavierraja.com/cyclone.php

A.Xavier Raja_1
A.Xavier Raja_1 2 साल 9 महीने पहले

Our country, the damages due to flood and other natural calamity are high. Each year’s Government should take action on the damages caused and encourage researches in avoiding such disasters to happen again. My innovation 1st Scientific Movie in the Nation https://www.youtube.com/watch?v=PACQJq5QvH4 http://www.xavierraja.com/cyclone.php

VPushpanathan
VPushpanathan 2 साल 9 महीने पहले

Every online app or website should have owners real first name, middle name, last name mentioned on it to avoid fraud from happening.

A.Xavier Raja_1
A.Xavier Raja_1 2 साल 9 महीने पहले

Your expense will be reduced tremendously .your money will be saved .See my space research.
Invention is the first one in the World – “Eleven planets are separated from the Sun” Space Survey in www.xavierraja.com/telescope.php More details in Tamil Language in
http://xavierraja.com/75thIndependenceDay.php

saravanamurali
saravanamurali 2 साल 9 महीने पहले

As of now, our government should focus on BioSensor, chip in our own production using MSME for our Army and all other military equipment by using innovative young scientists and engineers to strengthen our country to avoid many un availability,. tr will lead our independence,self standing make in india .

tips | Keyboard