Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ई-कचरे की चक्रीय अर्थव्यवस्था पर अभिनव विचार साझा करे

Innovative ideas on circular economy in E-waste
आरंभ करने की तिथि :
Feb 01, 2022
अंतिम तिथि :
Feb 15, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आज, इलेक्ट्रॉनिक कचरा देश के सामने एक महत्वपूर्ण चुनौती बनकर उभरा ...

आज, इलेक्ट्रॉनिक कचरा देश के सामने एक महत्वपूर्ण चुनौती बनकर उभरा है। अत्याधुनिक सुविधा और उन्नयन के साथ लोग आज अपने पुराने उपकरणों को त्याग कर उन्हें नए उपकरणों के साथ बदल रहे हैं, जिससे कि अत्यधिक मात्रा में नए इलेक्ट्रॉनिक कचरे का उत्पादन हो रहा है।

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लीनियर प्रणाली को चक्रीय प्रबंधन में बदला जाएगा जिसका उद्देशय उत्पाद का मरम्मत एवं पुन: निर्माण से पुन: उपयोग और उत्पादों को पुन: उत्पन्न करके उनके मूल्यांकन में अधिकतम वृद्धि करना है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय देशवासियों से नए एवं अभिनव विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित करता है, कि आखिर किस तरह चक्रीय प्रबंधन के प्रभावकारी तरीकों से ई-कचरे का निपटारा कर टिकाऊ एवं कुशल प्रबंधन निर्मित किया जा सके।

मंत्रालय द्वारा देशभर से आई हुई सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों की पहचान की जाएगी और उन्हें माईगव पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा।

सुझाव प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है।

862 सबमिशन दिखा रहा है
Praveen_27
Praveen K 3 साल 3 महीने पहले

Circular economy can be realised by Central government facilitating conversion of Diesel engines to Electric vehicles as done by Delhi government , by carefully accrediting vendors and conversion kits across india and ask all the state government to encourage conversion by making required amendments in the state rules if any. The vehicle scrapping policy should be used only for those vehicles , which cant be converted into electric or run on dual mode, in this way the life of existing cars can be prolonged which is sustainable in a circular economy and not the increased production of new cars, which is unsustainable as it results in mining, energy usage, water usage and it is unsustainable. So even the car manufacturers should be incentivised to make conversion kits to convert diesel cars into dual or electric cars for a sustainable and circular economy, the aim should be to use th cars for extended life cycle by converting to electric which is sustainable then new cars and vehicles

Mithlesh Singh_40
Mithlesh Singh 3 साल 3 महीने पहले

आज की आधुनिकीकरण के होड़ में ई-कचरा स्वाभाविक सी बात है, क्योंकि अग्रणी बनने की होड़ में पीछे ना रह जाने का डर भी है। अतः इस तरह की होड़ से ई-कचरे का उत्पन्न होना गलत नहीं है, मगर इसका निपटान करने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि इसके निपटान की व्यवस्था पर विशेष कार्य सरकार और आम जनता दोनों के द्वारा किया जाना चाहिए। तभी इस समस्या से निपटा जा सकता है, क्योंकि ना अकेले सरकार ही इस समस्या से निपट सकती है और ना ही अकेले जनता अतः जनता और सरकार दोनों के मिले-जुले सहयोगी भाव से ही ई-कचरे की समस्या को कम किया जा सकता है।

GURUSANKARAN L
GURUSANKARAN L 3 साल 3 महीने पहले

E waste project and economy will be more popular stage young people uses. So will the project control it it will be the good beginning.

sheikabdulla_4
Sheik Abdulla 3 साल 3 महीने पहले

hi iam sheik,We can save environment by using these simple ways,they are

1. Reduced the uses of electrical appliances when not needed.
2. Reduce uses of chemicals and pesticides
3. Recycle ♻️ waste products.
4. Turn off water while brushing your teeth.
5. Turn off light while you're leaving the room.
6.reduce the uses of plastic use carry bags

Sanyogita Chauhan_2
Sanyogita Chauhan 3 साल 3 महीने पहले

हर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को इस प्रकार से काम करना शुरू करना चाहिए। की अपनी एक जगह जहा पर वो गीला कचरा जमा करने का काम घर से शुरू करना चाहिए वो तरीका सीख कर घर पर ही खाद तैयार कर रहे।

TIPssTOP
TIPssTOP 3 साल 3 महीने पहले

collection centres in every important towns so that people know how to dispose off their e-wastes without any hazardous effect

AkashKiran_2
AkashKiran 3 साल 3 महीने पहले

ई वेस्ट को अच्छे तरीके से निपटाने की वेबेस्टा करना चाहिए क्योंकि अगर हम कही खुले स्थान में इसको रखे तो बहुत नुकसान होगा।
आकाश किरण

tips | Keyboard