Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

कैसे एक ब्रांड के रुप में भारतीय हथकरघा को बढा़वा दिया जाए और उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ?

How to promote Indian handlooms as a brand and to ensure quality products to the consumers?
आरंभ करने की तिथि :
Feb 13, 2015
अंतिम तिथि :
Mar 11, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भारत की असाधारण कौशल और शिल्प कौशल के साथ हथकरघा उत्पादों को बनाने ...

भारत की असाधारण कौशल और शिल्प कौशल के साथ हथकरघा उत्पादों को बनाने में उत्कृष्टता की एक लंबी परंपरा है। इस क्रियाकलाप में 44 लाख बुनकर लगे हुए हैं जिनमें से 78% महिलाएं हैं।

केन्द्र सरकार ने हथकरघा (उत्पादनार्थ वस्तुओं का आरक्षण) अधिनियम, 1985 के द्वारा हथकरघा उद्योग के संरक्षण एवं विकास के लिए हथकरघा के अनन्य उत्पादन के लिए वस्तुएं अथवा वस्तुओं की श्रेणी आरक्षित की है।

इस प्रयास में आगे वस्त्र मंत्रालय ने भारतीय हथकरघा उत्पादों को प्रोत्साहन व संरक्षण प्रदान करने तथा घरेलू व अन्तयर्राष्ट्रीय बाजार में एक प्रमुख स्थान हासिल करने के लिए दिनांक 28.06.2006 से “हथकरघा मार्क” योजना आरंभ की है। यह हथकरघा क्षेत्र से निकले हाथ से बुने उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के लिए भारत के हथकरघा उत्पादों को एक सामूहिक पहचान प्रदान करता है। इस प्रकार से हथकरघा मार्क केवल उत्पाद की मौलिकता को सुनिश्चित करता है।

यद्यपि बुनकर प्रचुर विविधता वाले डिजाइनों एवं बनावटों को तैयार करता है लेकिन विभिन्न कारणों से उत्पाद की गुणवत्ता पर ज्यादा जोर नहीं दिया जाता। गत वर्षों में हथकरघा मार्क के कार्यान्वयन के अनुभवों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि इससे हथकरघों से वस्त्रों का उत्पादन करने का सीमित प्रयोजन ही पूरा हो पाया है और इससे गुणवत्ता संबंधी मानदंडों की पूर्ति नहीं हो पायी है जो कि हथकरघा को एक विशिष्ट उत्पाद के रुप में विकसित करने के लिए अनिवार्य हैं।

इस बात की जरुरत पर बल दिया गया है कि एक ऐसे कपड़े का उत्पादन किया जाए जो “दोष रहित और पर्यावरण पर दुष्प्रभाव रहित” हो और ऐसा “भारतीय हथकरघा” ब्रांड विकसित किया जाए जो सामाजिक व पर्यावरणीय अनुपालना करते हुए उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करे।

परिकल्पना दस्तावेज पर अपने बहुमूल्य विचार और राय साझा करें।

भारतीय हथकरघा ब्रांड पर संकल्पना पत्र: http://cdn.mygov.nic.in/bundles/frontendgeneral/pdf/concept-paper-on-indian-handlooms-brand.pdf

आप अपनी टिप्पणियां 10 मार्च 2015 तक भेज सकते हैं।

हथकरघा मार्क योजना: http://cdn.mygov.nic.in/bundles/frontendgeneral/pdf/handloom-mark-scheme.pdf

हथकरघा (उत्पादन आरक्षण) अधिनियम, 1985: http://cdn.mygov.nic.in/bundles/frontendgeneral/pdf/the-handlooms-reservation-of-articles-for-production-act-1985.pdf

700 सबमिशन दिखा रहा है
sectionmehta@rediffmail.com
section mehta 10 साल 4 महीने पहले

मुझे लगता है की अगर भारतीय कंपनी को बढ़ावा देना है तो हर भारतीय प्रोडक्ट्स पे एक लोगो या मार्क होना चाहिए जैसे की भारत का लोगो या कोई भी मार्क हर भारतीय प्रोडक्ट पे हो तो बहुत सारे स्वदेशी प्रोडक्ट लेने वाले लोग बिना कोई परेशानी के खरीद सके।

souvik_pramanik@hotmail.com
Souvik Pramanik 10 साल 4 महीने पहले

1.Help weavers form co-operatives and help them go online.Give a certificate to them to take trust of the buyers into confidence.Feed to information about the demand of both inside the country and abroad to this cooperatives.2.Under skill development scheme if we can train people how hand-loom products can be used with the latest trend and fashion.3.Encourage fashion designers to showcase the handloom products at the global level.5.Set up more shops in the International Exibitions.Encourage R&D.

narasuresh@gmail.com
suresh narasimhan 10 साल 4 महीने पहले

For promoting hand loom industry, the uniforms supplied by PSUs should be from handloom industry.Even school uniform also can be from hand loom industry.Electricity charges incurred by hand loom industry should be subsidised like LPG gas subsidy.Within a year the hand loom industry will start flourish.

asr28461@gmail.com
SUBBA RAO A 10 साल 4 महीने पहले

if you see the fabric of school uniforms, they are not skin-friendly. Why not make it compulsory to make Indian=handlooms-fabric as every school uniform (not changing the colours and designs of the existing uniforms)?

asr28461@gmail.com
SUBBA RAO A 10 साल 4 महीने पहले

in private hotels etc., it is difficult to implement or control; but in Govt.guest houses etc., why not buying only khaadi bedsheets, khaadi curtains and khadi-tapestry and also khaadi furniture?

akash.hoslok@live.com
Akash Hoslok 10 साल 4 महीने पहले

In addition to the previous comment, Indian and foreign actors must be requested to promote the products.... Advertising is very important as one of the people have commented below....

akash.hoslok@live.com
Akash Hoslok 10 साल 4 महीने पहले

A certain quality should be set as minimum and if the quality concerns are met, their product has to go online.... That is worldwide online retail at good prices. The govt can charge a certain percentage of the retail value ,say 5%, and must collect and courier the package.... This will be a win-win situation for every one ...

raaginilalwani@gmail.com
Raagini Lalwani 10 साल 4 महीने पहले

The biggest gap is between the artisan and buyer. There is a huge market for Indian handlooms abroad, buyers are willing to pay a lot, however, too often the money is taken up by the middleman, we need to regulate the middlemen such that there is a product manager for each handloom variety across the country, whose job is to ensure they are well and consistently priced (money should go back to the artisan), are available online and in avenues of ease(malls,shops)via a common distribution network

tips | Keyboard