Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

खादी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार

Rural Women Employment through Khadi
आरंभ करने की तिथि :
Feb 01, 2015
अंतिम तिथि :
Apr 01, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

खादी कपड़े का नमूना मात्र नहीं है। यह दर्शन, जीनेकी राह, सशक्तीकरण, ...

खादी कपड़े का नमूना मात्र नहीं है। यह दर्शन, जीनेकी राह, सशक्तीकरण, आत्मक निर्भरता की प्रतीक, इतिहास का गौरव, महात्मापगांधी के दर्शन का मूल मंत्र है।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने दिनांक 03 अक्तूेबर, 2014 को अपने रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” पर कहा था कि ''हमें खादी के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए तथा हमें खादी की कम से कम कोई एक वस्त्र'अवश्य खरीदनी चाहिए। यदि आप खादी खरीदते हैं तो आप एक निर्धन के घर में समृद्धि का दीप प्रज्व्ढ़लित करते हैं।'' इस अपील से भारत के विभिन्नए बिक्री केंद्रों में खादी की बिक्री 125 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इससे खादी की प्रच्छखन्नय मांग प्रतिबिम्बित होती है जिसकी पूर्ति करने की जरूरत है,उससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन होगा। स्कूतल, अस्प ताल, रेलवे, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम,आर्मी, केन्द्री य पुलिस बल, फैशन हाउस, आदि खादी के सम्भारवित उपभोक्ताक हो सकते हैं।

खादी उत्पा्द की यूएसपी (USP) पर्यावरण अनुकूल, लगभग कार्बन शून्य प्रकृतिहै जिसके उत्पादन मेंतकरीबन शून्य) जल चिह्न होता है। यह सामाजिक-आर्थिक रूप से संपोषणीय वस्त्रद उत्पानद है। यह एक बारहमासी तथा एलर्जी मुक्ता वस्त्र है। इसलिए खादी का प्रयोग 'जीरो इफेक्टय'और'जीरो पॉवर्टी' इंडिया की ओर एक कदम है।

वर्तमान में खादी क्षेत्र में कार्यरतश्रमिक 1200 रुपये से 1800 रुपये प्रतिमाह कमा रहे हैं। एमगिरी वर्धा ने सौर चरखा विकसित किया है जो मौजूदा चरखे पर कड़ी मेहनतको कम करने के साथ-साथ आमदनी में चार गुनी वृद्धि कर सकता है। इस कड़ी में एमएसएमई मंत्रालय ग्राम- खानवा, जिला-नवादा, बिहार में प्रायोगिक परियोजना शुरू करने जा रहा है जहाँ सूत कातने के लिए ग्रामीण महिलाओं में 100 सौर चरखे वितरित किए जाएंगे। 'ग्रामनिर्माण मंडल'खादी प्रतिष्ठान गया के साथ बाईबैक व्यरवस्था के अंतर्गत इन सूतों से खादी उत्पाखद बनाए जाएंगे। इस स्कीोम से महिला कारीगरों को संभवत: तकरीबन 5000 रुपयेसे 8000रुपये प्रति माह मिलने की संभावना है। ग्रामीण महिलाओं के जीविकोपार्जन के इस मॉडल को बढ़ायाजाना है जिससे आगामी वर्षों में करोड़ों ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के विजनरी लक्ष्यो को प्राप्तग किया जा सके।

इस कदम के साथ-साथ प्रथम चरण में अगले पाँच वर्ष में मौजूदा 0.4 प्रतिशत से 5 प्रतिशत वस्त्रन क्षेत्र में खादी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने केदूसरे विजनरी लक्ष्यी की पूर्ति की प्रत्यााशा है।

उपर्युक्त दोहरे विजनरी लक्ष्‍यों के अनुसरण में आपसे अनुरोध है कि आप निम्नुलिखित पर अपने बहुमूल्यक विचार दें:

1. खादी का उत्‍पादन एवं बिक्री कैसे बढ़ाएं?
2. विशेषकर युवाओं एवं विदेश में रहे लगभग 2.5 करोड़ अनिवासी भारतीयों के बीच खादी उत्पादों के लिए आला बाजार (Niche) का सृजन कैसे करें?
3. खादी उत्पा दों के बारे में जागरूकता कैसे उत्पन्न करें?

आप अपनी टिप्पणियां 31 मार्च 2015 तक भेज सकते हैं।

856 सबमिशन दिखा रहा है
kishan13g@gmail.com
KISHANLAL GUPTA 10 साल 4 महीने पहले

t टुकडो टुकडो में करने से अच्छा है गावो (पंचायतो ) को लिमिटेड कंपनी ही बना दी जाए http://kishan13g.blogspot.in

tushar@vatsmeter.com
Tushar Vatturkar 10 साल 4 महीने पहले

I had worked for KHADI a bit ,as was associated with Ajadi Bachav Andolan.
Logo,Punchline,Branding concepts,National pramotion,Worldwide pramotion, Packaging, Labels, Approching booklet,Thanks message,all above is ready. All the matrial was made for few Cotton readymades,duly stuched with letest style and form and post treatment for smooth finish. If I get the chance to meet personally,shall be very happy to share it with honerable Prime Minister and concerned Authority with field limitations.

anboindia@gmail.com
Anbalagan Gunasekaran 10 साल 4 महीने पहले

Marketing should boosted to create awareness about the Khadi, and also not spending on endorsement of high brand, instead it can achieved thru low brand ads, with high quality, health benefits and should able to compete in market along with international brands. Same time, the attitude should be changed and its should not be like wearing because of order, but it should make person eager to wear.

sonanshu208@yahoo.in
seema sehgal 10 साल 4 महीने पहले

आजकल skin diseases बहुत बढ़ गयी हैं . आप इस point को enhance करें की खादी पहेन्ने से skin diseases से बचा जा सकता है . बढ़े बढ़े bollywood stars को खादी के वस्त्रों में दिखाएँ .

bhakticorpn@gmail.com
ASHOK SHETTY 10 साल 4 महीने पहले

Khadi marketing shall be done with marketing professionals with incentives and commission basis. the quality should will be controlled and corruption free policy is to be followed. most of the peoples are not aware of Khadi marketing system. The shops are to equipped to attract customers and prices are to be fixed and public awareness are to be made more aggressively. some shops are not even having sign board and shop keepers are not much bothered about marketing. it works as govt office.

rrkaranjekar@hotmail.com
RAJAN KARANJEKAR 10 साल 4 महीने पहले

There are many brilliant fashion designers available in our country. Khadi designs & styles should be dynamic and they should change as per the need of new generation and this can be done through good fashion designers.

swes25@gmail.com
Sweta Ruwala 10 साल 4 महीने पहले

Thank you modiji for promoting khadi because we were also not aware of khadi till oct 14. I think we should increase the shops or make products available in malls or online at least.but leather selling i wouldnt support.because we all know leather is made from animals my personal opinion is no leather other products are good. proud to be indian if you are our PM.

tips | Keyboard