Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ग्रामीण भारत में एमएसएमई और कुटीर उद्योग को पंचायत के माध्यम से सहायता

ग्रामीण भारत में एमएसएमई और कुटीर उद्योग को  पंचायत के माध्यम से सहायता
आरंभ करने की तिथि :
Apr 24, 2022
अंतिम तिथि :
Apr 30, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

24 अप्रैल को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले पंचायती राज दिवस के अवसर पर सतत ...

24 अप्रैल को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले पंचायती राज दिवस के अवसर पर सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के विभिन्न आर्थिक पहलुओं को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शामिल किया जाता है। आज़ादी का अमृत महोत्सव, पंचायती राज मंत्रालय और MyGov सभी देशवासियों से उनके अमूल्य विचार एवं सुझाव आमंत्रित करता हैं जो कि पंचायती राज प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण भारत में एमएसएमई और कुटीर उद्योग को सहायता प्रदान कर सकता हैं।

एक सुव्यवस्थित शासन, विशेष रूप से स्थानीय स्तर पर पूरे देश के लिए लाभकारी साबित होता है। भारत 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के माध्यम से समावेशी और जन-केंद्रित सतत विकास हासिल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र 2030 एजेंडा का एक आवश्यक भागीदार भी है। इस प्रकार, भारतीय नागरिकों के सहयोग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन की दिशा में भारत सरकार और स्थानीय निकायों के प्रयासों से पंचायती राज दिवस का उत्सव सही मायनों में मनाया जा सकेगा।

हम आपके विचारों और सुझावों का महत्व समझते हैं जो कि भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में देश की पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं।

सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 है

317 सबमिशन दिखा रहा है
KACHHAD NAVNITKUMAR BAVANJIBHAI
KACHHAD NAVNITKUMAR BAVANJIBHAI 3 साल 2 महीने पहले

Agro allied business is need for this century for farmers for increase their income.

for such agro entrepreneurship, young farmers should take steps using e-commerce and problem solving startups etc.

basically farmers have advantages of their self controlled input supply chain from farm and their alled activities as manufacturer or process oriented production.

agro tourism is great oppurtunity as entry in tourism industry for large agro farm holders.

for this respective panchayat shall create atmospheres of entrepreneurship by reliable support and training in relevant areas.

KACHHAD NAVNITKUMAR BAVANJIBHAI
KACHHAD NAVNITKUMAR BAVANJIBHAI 3 साल 2 महीने पहले

उत्तर प्रदेश में हर गांव में खासकर पूर्वांचल में ( बनारस, से भदोही होते हुए जंघई ) तक अमूल का या फिर कोई और दूध का सरकारी छोटी छोटी दुकान खोलने कि आवश्यकता है, ताकि हर गांव में दूध का वितरण हो सके तथा हर गांव में कम से कम चिकित्सा कि सुविधा हो जहाँ MBBS डॉक्टर उपलब्ध हो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल स्टोर हो, इसी प्रकार जैसे शहरों में e टैक्सी उपलब्ध है वैसे हि गांव के हर एक बाजार में महानगर पालिका में जिला में e टैक्सी कि सुविधा उपलब्ध हो और वहाँ पर मेरा मानना है कि हिरे का कारोबार भी बड़ी ही तेज़ी के साथ फल फूल सकता है इसमें व्यापार के लिए MSME बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम है ।

YatinYashawantVaishampayan
YATIN VAISHAMPAYAN 3 साल 2 महीने पहले

Agro allied business is need for this century for farmers for increase their income.

for such agro entrepreneurship, young farmers should take steps using e-commerce and problem solving startups etc.

basically farmers have advantages of their self controlled input supply chain from farm and their alled activities as manufacturer or process oriented production.

agro tourism is great oppurtunity as entry in tourism industry for large agro farm holders.

for this respective panchayat shall create atmospheres of entrepreneurship by reliable support and training in relevant areas.

Manoj Dubey_20
Manoj Dubey 3 साल 2 महीने पहले

उत्तर प्रदेश में हर गांव में खासकर पूर्वांचल में ( बनारस, से भदोही होते हुए जंघई ) तक अमूल का या फिर कोई और दूध का सरकारी छोटी छोटी दुकान खोलने कि आवश्यकता है, ताकि हर गांव में दूध का वितरण हो सके तथा हर गांव में कम से कम चिकित्सा कि सुविधा हो जहाँ MBBS डॉक्टर उपलब्ध हो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल स्टोर हो, इसी प्रकार जैसे शहरों में e टैक्सी उपलब्ध है वैसे हि गांव के हर एक बाजार में महानगर पालिका में जिला में e टैक्सी कि सुविधा उपलब्ध हो और वहाँ पर मेरा मानना है कि हिरे का कारोबार भी बड़ी ही तेज़ी के साथ फल फूल सकता है इसमें व्यापार के लिए MSME बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम है ।

KumariMadhu_6
KumariMadhu 3 साल 2 महीने पहले

cottage MSME in Panchyat level is agood think for Atam Nirbar Bharat Campaign To produce and Marketing in Small level Gived More opportunities for shorts Unemployment Small Industries for Labourers can easily

pradipmandge
Pradip Mandge 3 साल 2 महीने पहले

हमारे छत्तीसगढ़ में इस दिशा में काफी पहले से काम शुरू हो चुका है। नरवा गरवा घुरवा बाड़ी जैसी योजनाओं को ग्राम पंचायतों से सीधे जोड़ कर, और दो रुपए प्रति किलो में, गोबर खरीद कर, आमजन को सीधे आर्थिक लाभ पहुंचाया गया है। एक रूपए की कीमत, गांव में अधिक होती है (तुलनात्मक) गोधन को bioreactor जैसे treatकरते हुए, अनेक लाभकारी गतिविधियां,गोठान से संचालित हो रही हैं।ब्लाक स्तर पर C MART जैसी सहकारी दुकानों से ग्रामीण जनों के उत्पाद विश्व स्तर पर बेचे जा रहे हैं। इसका अनुकरण,पूरे देश में होना चाहिए।

vishvasbharatkumarprajapati
Vishvas bharatkumar Prajapati 3 साल 2 महीने पहले

Dear all my elders From the sentury India is country of innovation that's why we need to develop science, Robotics and Innovation center in every village. We are already experienced this work and we provide training our rural area students and innovator. They can develop their idea and give innovation to the village for development.

we were provided robotics and coding workshop in their native language so they can learn fast and develop their skills.

Please check this following link and think about to spread this idea worldwide.
https://youtu.be/CEHMC4nxrBM

LEENA WALAWALKAR
LEENA WALAWALKAR 3 साल 2 महीने पहले

Panchayats in Rural India and Municipalities in Urban area have funds required for the development of infrastructure and overall development of Society.MSME and Cottage industry can be given boost by them through finance, services, market, advertisement , They can purchase products from MSME and cottage industry for themselves, as sponsorers and increase sale for the development of MSME and Cottage Industry. People would follow them too. Go Vocal for Local and Local to Global should be the policy which would encourage 'Made In India' and 'Make in India' products. Government should uplift but common people should make it possible.

RUSHIKESH RAJENDRA UGALE_1
Rushikesh Ugale 3 साल 2 महीने पहले

separate office of SWAMITVA scheme can be setup in every panchayat where allocation of land and it's disputes can be resolved at the local level thereby saving money and time of litigants

Hemant parikh_1
Hemant parikh 3 साल 2 महीने पहले

In rural india ,cottage industry and msme has there own rawmaterials and human resorces ,to develop it ,panchayat need to be given structure to provide such industry platform for sales / marketing / digital media ,for marketing there products to other states and international zones ,directly without traders or middleman doing exports and trading ,will boost economy and will inspire cottage industry to spread and grow ,also financial support from govt as in loan ,land , as import ,infrastructure support of transport ,road ,trains ,airport ,water ,electricity ,administration offices etc

tips | Keyboard