Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

जनता को सप्ताह में एक दिन पेट्रोल/डीजल का इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित/प्रेरित करने हेतु सुझाव आमंत्रित हैं

Inviting Suggestions to Encourage / Motivate the Masses to Avoid Petrol/Diesel Use for One Day in a Week
आरंभ करने की तिथि :
Mar 31, 2017
अंतिम तिथि :
Apr 16, 2017
12:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

वर्ष 2015-16 के दौरान घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत ने आयात पर 4.82 लाख ...

वर्ष 2015-16 के दौरान घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत ने आयात पर 4.82 लाख करोड़ रुपये खर्च किए। आयात का बोझ कम करने के लिए और बेहतर पर्यावरण के लिए, जनता को सप्ताह में एक दिन पेट्रोल/डीजल का इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित/प्रेरित करने का प्रस्ताव है।

हमारे माननीय प्रधान मंत्री ने सभी नागरिकों से सप्ताह में एक दिन के लिए पेट्रोल / डीजल के इस्तेमाल से बचने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि अगर 125 करोड़ भारतीयों ने ऐसा करने की प्रतिज्ञा की, तो 'न्यू इंडिया' का सपना हासिल किया जा सकता है।

हर हफ्ते एक दिन के लिए, जनता को पेट्रोल/डीजल का इस्तेमाल न करने के लिए, त्साहित/प्रेरित करने के तरीकों का सुझाव देने के लिए आप सब आमंत्रित हैं।

सुझाव देने की आखरी तारीख 8 अप्रैल, 2017, दोपहर 12 बजे तक है|

827 सबमिशन दिखा रहा है
Aparna K
Aparna K 8 साल 4 महीने पहले

Solar friendly cars can be encouraged. When major developed countries are starting to really in renewable energy resources India can also get into their league by promoting solar cars. This will
1) Reduce carbon emission
2) reduce dependency on petrol and diesel

sachin devadiga_1
sachin devadiga_1 8 साल 4 महीने पहले

Eco friendly vehicle should be promoted and tax benefit on these vehicle should be provided, so can these vehicle attract consumers for less cost...

AMAN KUMAR ADIL_1
AMAN KUMAR ADIL_1 8 साल 4 महीने पहले

हमारे भारत में पेट्रोलियम तेल का उपयोग हम अपने दो पहिया, चार पहिया, परिवहन और विमान में करते है ज्यादातर पैसे वाले वर्ग इन सभी चीजों का दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ते जो सरकारी पैसों का उपयोग कर रहे है उनके लिए मौज है बाकि आज के भारत में जो भी माध्यम वर्ग के व्यवसाय खेती वालों की स्थिति बहुत ही दयनीय है पुरे देश में महीने में ये लागु होना चाहिए अलग अलग वाहनों के लिए की आज दोपहिया नहीं चलेंगे आज चार पहिया नहीं चलेंगे आज मॉल वाहन नहीं चलेगा पुरे देश में या स्टेट वाइस

bhayaninimesh
bhayaninimesh 8 साल 4 महीने पहले

1) sale of solar vehicles, e-vehicles, bicycles should be promoted by subsidies.
2) govt sector as well as privet sector should make rule for their employee, not to use petrol/diesel/gas based vehicle for one day in a week.
3) form a team in particular area and give them responsibilities to spread awareness for not to use petrol/diesel/gas based vehicles for one day in a week.

amit khatri_10
amit khatri_10 8 साल 4 महीने पहले

पहले आप सब लोगो को सादर पराम् मेरा ये राय ह की जो भी लोग सरकारी नौकरी पर है और उन्हें अपने गांव या सिटी या टाउन जहा पर भी कार्यरत ह उनके हर साल एक kyc फॉरम के द्वारा ये पूछा जाए कि उनकी आफिस से ओर घर तक कि दूरी कितनी ह इससे होगा क्या एक विभाग को उनके जानकारी राहेगी जिसका मूल्यांकन वो बाद में करेगी बाकी दूसरा उसे ये suggest होगा कि वो पर्सन कितना श्रम करता ह मतलब ऑफिस आने म कितना पैदल या कितना साईकल या कितना पेट्रोल ओर डिजल बिता रहे ह हर दिन म कितना बचा सकता हु साथ ही जानकारी भी होगी

Anand singh_197
Anand singh_197 8 साल 4 महीने पहले

मुझे बहुत ख़ुशी होगी,जो शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु सरकार के किसी प्रयास का तिनका भर हिस्सा बन सकूँ।
बीएड किया हूँ,साइंस से ग्रेजुएट हूँ।

Nikrun bui
Nikrun bui 8 साल 4 महीने पहले

Government employees can form a small unit or organisation in their respective posted areas so that all may use cycles or solar powered vehicles to come to offices. Of course they will need two things in advance.
1) proper road / path for cyclist. Danger free traffic and roads.
2) bicycles provided by govt ( so that a sense of equality prevails) and government garage and mechanics for repairing that too easily available.

tips | Keyboard