Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

नागरिक अनुकूल सेवाएं

Citizen-Friendly Services
आरंभ करने की तिथि :
Jan 07, 2016
अंतिम तिथि :
Mar 08, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

शहरी आबादी का एक प्रमुख रसोई ईंधन एलपीजी है और ईंधन के अन्‍य ...

शहरी आबादी का एक प्रमुख रसोई ईंधन एलपीजी है और ईंधन के अन्‍य पारंपरिक स्रोतों जेसे लकड़ी, उपले, कोयला आदि के स्‍थान पर यह ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार अपनी पैठ बना रहा है।

देश में प्रति दिन 35 लाख सिलिंडरों की औसत रीफिल सहित लगभग 17 करोड़़ एलपीजी उपभोक्‍ता हैं। उपभोक्‍ताओं को एलपीजी कनेक्‍शन तथा समय पर सेवाएं उपलब्‍ध करवाने को प्रौद्योगिकीय नवोन्‍मेष से हमेशा गति मिली है। उपभोक्‍ताओं को समय पर सेवाएं प्रदान करना और उनकी शिकायतों पर ध्‍यान देते हुए उनका निवारण करना, ग्राहकों की संतुष्‍टि के लिए महत्‍वपूर्ण रहा है।

उपलब्‍ध वेब तथा मोबाइल फोन आधारित सेवाओं का व्‍यापक रूप से प्रयोग किया जाता है जिससे नए ग्राहक एलपीजी कनेक्‍शन प्राप्‍त कर सकते हैं और मौजूदा ग्राहक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। मंत्रालय इसे ग्राहकों के और अधिक अनुकूल बनाने के लिए डिजिटल इंडिया पहल को आगे बढ़ाने के लिए सभी उपाय कर रहा है।

वर्तमान में, भावी तथा मौजूदा एलपीजी उपभोक्‍ताओं को ग्राहकों के अनुकूल निम्‍नलिखित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं :-

•आईवीआरएस के माध्‍यम से सिलिंडर की बुकिंग – इस सेवा के तहत उपभोक्‍ता अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से रीफिल बुक कर सकते हैं।
•ट्रैक रीफिल – यह वेब और ऐप दोनों पर आधारित सुविधा है जो उपभोक्‍ताओं को पिछली तीन बुकिंग और सुपुर्दगी की तारीख दर्शाती है।
•अपने वितरक को जानो – वेब आधारित यह सुविधा वितरक का नाम, पता, संपर्क फोन नंबर, बिक्री अधिकारियों के नाम और ई-मेल आईडी आदि उपलब्‍ध करवाती है।
•हमसे बात कीजिए – यह सुविधा 24 घंटे काम करने वाले कॉल सेंटरों से उपभोक्‍ताओं को जोड़ती है।
•दूसरे सिलिंडर के लिए अनुरोध - इस सेवा के तहत एक सिलिंडर कनेक्‍शन वाले उपभोक्‍ता एक अतिरिक्‍त सिलिंडर के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
•मैकेनिक सेवा – इस सेवा के तहत उपभोक्‍ता मैकेनिक सेवा के लिए अनुरोध दर्ज कर सकते हैं।
•कनेक्‍शन लौटाना – इस सेवा के तहत उपभोक्‍ता कनेक्‍शन लौटाने के लिए अनुरोध दर्ज कर सकते हैं।
•अपने वितरक का आकलन – इस सेवा के तहत उपभोक्‍ता पांच सेवा मानदंडों के आधार पर अपने वितरक का आकलन कर सकता है। इन मानदंडों से उपभोक्‍ता वितरक द्वारा उपलब्‍ध करवाई गई सेवाओं की गुणवत्‍ता का पता लगा सकता है।
•बैंक ब्‍यौरे – इस सेवा के तहत उपभोक्‍ता ‘पहल’ योजना के अंतर्गत राजसहायता का लाभ उठाने के लिए नकद अंतरण सुविधा हेतु अपने बैंक संबंधी ब्‍यौरों को अद्यतन कर सकता है।
•राजसहायता छोड़ना - यह सेवा एलपीजी राजसहायता छोड़ने का विकल्‍प उपलब्‍ध करवाती है।
•फीडबैक स्‍थिति – इस सेवा के तहत उपभोक्‍ता पहले प्रस्‍तुत किए गए किसी भी फीडबैक की स्‍थिति का जायज़ा ले सकता है।

इसके अलावा, मंत्रालय प्रदान की जा रही सेवाओं की ‘गुणवत्‍ता’ और संव्‍यवहारों में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्‍य से उपलब्‍ध करवाई जाने वाली सेवाओं में नए नवोन्‍मेष/सुधार करना चाहता है। अत: सभी पणधारकों से संप्रेषण संबंधी साधनों का उपयोग करते हुए सेवाओं में सुधार से संबंधित सुझाव/रचनात्‍मक जानकारी के लिए अनुरोध किया जाता है।

391 सबमिशन दिखा रहा है
MD REHAN
MD REHAN 9 साल 5 महीने पहले

Maybe there could be more than one or three cylinder distributors in every area. This would reduce the corruption practices like selling in black, housewives being cheated for extra money on cylinders. And the govt can place an office for customer complaints that is really helpful

HARMEET SINGH BAGGA
HARMEET SINGH BAGGA 9 साल 5 महीने पहले

Normally consumer book a cylinder either after completion of running cylinder or by doing rough calculation of days a cylinder runs.Very few consumer can use a cylinder up to maximum extent and get the replaced cylinder at just in right time.A portable pressure gauge or level gauge to be installed in all the cylinders in line with CNG cylinder in automobiles so that a consumer can judge exactly when to book cylinder as per the pressure or level indicator reading.

sonu kumar_180
sonu kumar_180 9 साल 5 महीने पहले

The steps mentioned above are excellent and need to be promoted efficiently.The Government is doing great work in terms of acquainting the population with LPG services and streamlining them using modern tools of communication.this is best work.

Omkar Hirve
Omkar Hirve 9 साल 5 महीने पहले

Namaste Sir,
Why can't we have cylinder bank in villages having population more than 5000 and we can give them through pipe as in societies in Urban areas, so that rural people can also enjoy the benefits of LPG gas connection and will reduce use of wood for cooking and etc.

geethasart@yahoo.com
Sangeetha Subbiah 9 साल 5 महीने पहले

#MoPNG There should be a way to confirm that the cylinder is delivered to the intended recipient only.After delivering the cylinder the thump impression or signature of the receiver of the cylinder could be collected.In villages,the local hotels prefer to buy the cylinders from the people who uses kerosene and wood for cooking.The distributors who bring the cylinder also cooperates and delivers the cylinder of the other person to the shop.Poor people who has LPG connection exchange like this...

suman sharma_24
suman sharma_24 9 साल 5 महीने पहले

There is no home delivery service in rural areas,one has to go to lpg godown and pick up his cylinder, please improve home delivery services to rural household also. In most of the places in rural areas bill of refill is not given,and exorbitant charges are taken due to less clarity of variable rates of lpg every month, vilagers are also ignorant og bill amount,and the distributers take the advantage,so please look in the matter.

keshav_marda@yahoo.in
Keshav Marda 9 साल 5 महीने पहले

The steps mentioned above are excellent and need to be promoted efficiently.The Government is doing great work in terms of acquainting the population with LPG services and streamlining them using modern tools of communication. My suggestions are there in this pdf:

tips | Keyboard