Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करें

Give your inputs for Prime Minister's Mann Ki Baat
आरंभ करने की तिथि :
Jun 18, 2015
अंतिम तिथि :
Jun 27, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह के अंत में आप के साथ मन ...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह के अंत में आप के साथ मन की बात साझा करने वाले है। इस बार के मन की बात कार्यक्रम में वे आपके द्वारा सुझाए गए विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे।

तो आपने मन की बात क्या है? आप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से किन विषयों के बारे पर सुनना चाहते हैं? हमेशा की तरह इस बार भी वे आपके द्वारा साझा किए गए विचारों से चर्चा के लिए विषय का चुनाव करेंगे। यह समय हमारे साथ अपने रचनात्मक विचारों को साझा करने का है। 28 जून 2015 को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के लिए तैयार रहें।

3440 सबमिशन दिखा रहा है
Bharat Purohit
Bharat Purohit 10 साल 3 सप्ताह पहले

श्रीमान प्रधान सेवक !
26 मई 2014 को जब 'मेरी सरकार' का उदय हुआ, तभी से कई बड़ी आशाएं एवं जिम्मेदारियां भी जन्मीं ! अनेक बड़ी-बड़ी योजनाओं के साथ मेरी सरकार ने 1 वर्ष भी पूर्ण कर लिया ! आज भी अनेक बड़ी योजनायें निरंतर जारी हो रही हैं ! लेकिन मेरा प्रधान से यही आशय है कि पिछली योजनाओं की धरातल पर पड़ताल अवश्य करें ? ताकि आगे चलकर इनकी भी दशा पुरानी सरकारों की भांति न हो जाये ?
साथ ही ये पता करें कि मेरी सरकार को सत्ता तक पहुँचाने वाले घटक कहीं सरकार से निराश तो नहीं ? उनकी निराशा दूर करें।

SHIVESH CHANDRA SHRESTHI
SHIVESH CHANDRA SHRESTHI 10 साल 3 सप्ताह पहले

venerable Prime Minister Govt of India ,
with lot silver rays of hope and faith Indian Armed Forces fraternity has cast their vote exclusively in your favour but now they repent for their decision for inordinate delay in implementing OROP one of their legitimate right . In another instance there is no 5% horizontal reservation in AIPMT Exam which was decided by Govt Of India and orders already in force only because of red tap-ism in this country

akshatamar@gmail.com
amar kumar 10 साल 3 सप्ताह पहले

मेरा येही आपसे अनुरोध है भारत की अत्त्मा गावो में बस्ती है और मनरेगा गावो के मजदूरों की लाइफ लाइन है मनरेगा कर्मियों को केंद्रीय कारन कर इस योजना में एक नया जान फूंक दे तो इस योजना का १०० % उपयोगिता दिखना शुरू होगी
तब मनरेगा की सार्थकता पूर्ण होगी तभी हमारा गावो का बिकसित करने का सपना पूरा होगा

sivaarul
ARUL SIVASANKARAN 10 साल 3 सप्ताह पहले

Namaste ji. Sir, there are transgenders in the country roaming in the markets and in the trains troubling people. I would like to suggest that these people can be given jobs in the service like, issuing tokens in the vehicles stand in the temples, bus terminus or railway stations. No need of higher education. They can earn money by the way of job. You might have still more ideas. Kindly consider this in the coming week"s Mann Ki Baat.-Arul Sivasankaran

SURESH GUPTA
SURESH GUPTA 10 साल 3 सप्ताह पहले

जी,नमस्कार्। आपके द्धारा: साईकिल चलाने के लिये प्रोत्साहित करना , वृक्षारोपणको बढ़ावा देना, भीषण गर्मीमें पंक्षियोंके लिये जल की बात कहना, श्रीराम सर्किटका मार्ग प्रशस्त करना, योगके महत्वको सम्पूर्ण विश्व में फैलाना व समस्त विश्व में भारतभूमि का परचम फहराना बहुतही कल्याणकारी कार्य हैं। आपको बारम्बार प्रणाम्। त्रुटियोंके लिए क्षमा चाहताहूँ। प्रणाम्। प्रणाम्। प्रणाम्।

amit katiyar
amit katiyar 10 साल 3 सप्ताह पहले

sir good morning, please discuss on this time in MAN KI BAAT about emergency and understand the people how dictatorship WORK in india at THE TIME ON 1975 AND TRY TO GIVE SOME FACILITY WHO FIGHT FOR DEMOCRACY AND INCRESE THE RESPECT FOR THAT PEOPLE WHO SAVE OUR DEMOCRACY

abhishek.sai3434@gmail.com
abhishek pathak 10 साल 3 सप्ताह पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी कृपया आप इस बार दहेज पर देशवाशियों को समझाये।

akshatamar@gmail.com
amar kumar 10 साल 3 सप्ताह पहले

आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय
आपके कथनानुसार मनरेगा को गाजे बाजे के साथ जारी रखेगे तो फिर क्यों उसके मनरेगा कर्मी को ६६०० रूपये पर काम करने को मजबूर किया जा रहा है क्या आपने कभी ये सोचा है की जो कर्मी सबसे निचले पायेदान पर रहकर बिकास की राह में कदम से कदम मिलकर देश की उन्नंती में सहयोग कर विकसित भारत को सपने साकार करने में जुटा है वो एक अनिश्चित भविष्य को लेकर कब तक साथं चल सकता है आप हमारे भविष्यवेता है आप ही हमारा फैसला करे क्या हम ८ वर्सो का कर्म का येही इनाम है आज सबको पदच्युत का पत्र दिया ज

shah301@mtnl.net.in
bharat shah 10 साल 3 सप्ताह पहले

BJP accused UPA under remote control of SG. Is BJP not under remote control of RSS?! Talking so much about giving clean govt.,Its time that you/BJP should come clean on SS/Raje matters to convince people of India that your words mean action or take actions on both. If not you/BJP will be responsible for disruptions of the house, which BJP did as the opposition.

tips | Keyboard