Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

फैशन उद्योग हेतु फैब्रिक का संवर्धन पर अपने विचार साझा करें

Share your views on Promotion of Fabrics for fashion industry
आरंभ करने की तिथि :
Mar 30, 2015
अंतिम तिथि :
Apr 30, 2015
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

फैशन उद्योग भारतीय वस्त्रव उद्योग के एक प्रमुख एवं महत्वबपूर्ण ...

फैशन उद्योग भारतीय वस्त्रव उद्योग के एक प्रमुख एवं महत्वबपूर्ण संघटक का प्रति‍निधित्व् करता है। भारतीय फैशन डिजाइनरों ने अपनी रचनात्मएक तथा परिश्रम के बल पर अंतर्राष्ट्री य बाजार में स्वीयं के लिए एक स्था न बनाया है। वस्त्रब उद्योग के शीर्ष भाग को देखते हुए, फैशन डिजाइनरों की वस्त्रन उद्योग में दूसरे छोर पर असंगठित क्षेत्र में परंपरागत हथकरघा बुनकरों तथा हस्तंशिल्पं कारीगरों के प्रति कुछ जिम्मेतदारी बनती है।

हमारे देश के हथकरघा एवं हस्तपशिल्पप उत्पा्द हमारी समृद्ध परंपरा एवं संस्कृोति का एक हिस्साद है तथा ये ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के उपरांत लाखों लोगों को आजीविका उपलब्धए कराते हैं। माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने मूल्य वर्द्धन तथा नए बाजारों को तलाशने के लिए हथककरघा और हस्तेशिल्पध के फैशन उद्योग के साथ संपर्क कर बल दिया है जिससे बुनकरों/शिल्पियों की आय में नियमित आधार पर वृद्धि होगी। तदनुसार, वस्त्रस मंत्रालय ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत फैशन के साथ हथकरघा एवं हस्तलशिल्प् का संवर्धन प्रारंभ किया है, जोकि विकास को प्रतिभागी तथा समावेशी ‘सबका साथ –सबका विकास’ बनाने के उद्देश्यि को प्राप्तज करने के लिए बड़े स्तार पर उत्पाादन, रोजगार तथा निर्यात को बढ़ावा देने के‍ लिए ‘जीरो डिफेक्टड तथा जीरो इफेक्टश’, ‘कौशल, स्तार और गति’ पर विशिष्ट बल देती है।

इस प्रयत्नय के एक भाग के रूप में, बाजार मांग के अनुसार गुणवत्ताापूर्ण फैब्रिक के उत्पा दन हेतु हथकरघा बुनकरों तथा हत्ो शिल्पे कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हेंथ समूहों में संगठित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं तथा बाजार मांग के अनुरूप गुणवत्ता‍पूर्ण फैब्रिक वीविंग/हस्ताशिल्पत वस्तुाओं को तैयार करने के लिए डिजाइन विकास, प्रशिक्षण, करघों, उपस्क रों, कच्ची सामग्री इत्यातदि के लिए आवश्याक सहायता उपलब्धह कराई जा रही है। बुनकरों/कारीगरों के एक समूह के लिए लगभग 50 लाख रुपए की लागत से कच्चीे सामग्री, तैयार उत्पा दों के भंडारण हेतु गोदाम सहित सामान्यस सुविधा केंद्र, इंटरनेट सुविधा के साथ कार्यालय, आराम कक्ष तथा प्रशिक्षण शेड की स्थादपना की जाएगी। फैशन फैब्रिक से संबंध रखने वाले उद्यमियों को निर्यात सहित विपणन के लिए ऐसे समूहों से संबद्ध किया जाएगा। विकास आयुक्त् (हथकरघा)/(हस्तहशिल्पक) इस संबंध में बुनकर सेवा केंद्रों तथा संबंधित राज्यउ सरकार की सहायता द्वारा आवश्य(क कदम उठा रहे हैं। इसके अतिरिक्तज, एक लाभकारी स्थिति के सृजन तथा सतत विकास के लिए बाल श्रम जैसी किसी घटना की रोकथाम जैसे सामाजिक अनुपालन तथा किसी भी प्रकार के प्रदूषण के नियंत्रण जैसे पर्यावरणीय अनुपालन के लिए आवश्यक ध्यान दिया जा रहा है।

फैशन के कपड़े के साथ काम कर रहे उद्यमियों को अपने विचार भेजने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

आप अपनी टिप्पणियां 30 अप्रैल 2015 तक भेज सकते हैं।

352 सबमिशन दिखा रहा है
Indira Gokulachandra
Indira Gokulachandra 10 साल 2 महीने पहले

Indian textile designs are out of the world.But quality is a variable.Make sure whatever is marketed is of great quality.People world over will pay for quality.Some body like Sachin Tendulkar can simply boost the sales locally of Khadi by wearing a Khadi Shirt and appearing in a well made advertisement.Locally make senior citizens of low income sell them at a reasonable commision.They have all the time in the world and will be happy to participate in nation building.

abhishek.maharaja@gmail.com
Abhishek Maharaja 10 साल 2 महीने पहले

Marketing should be top notch for such fashionable things to work. Many actors are willing to help create such awareness (For Eg: Amitabh Bachchan did for Gujarat Tourism). Have a bunch of actors create appealing ads to promote Khadis/ Banarasi Sareeand other fabrics of the fashion industry and make it available online.

nainika.babbar2000@gmail.com
nainika babbar 10 साल 2 महीने पहले

For promoting Indian fabrics ..you should make a brand and should open stores in every part of India. ..not only this..The clothes should be a fusion of Indian ñ western clothing ..This will attract rural people as well as youth...branding is the best way to fascinatING people..This will indeed increase value of Indian textiles

Pooja Chetri
Pooja Chetri 10 साल 2 महीने पहले

"E- Commmerce" can be a bright solution for the promotion.

we have seen many Indian start-up e-commerce projects such as Flipkart , Snapdeal, Limeroad etc.,
similarly an E-commerce project may be designed to promote and sell Indian textile items.
Physical outlets will absolutely create a rise in sales/promotion but with a limited reach... then why not go in a smart way.

Train our Workers----> Entrepreneurship ---> Branding -----> Brand Positioning(Physical+ Electronic mode)

ritvikchauhan@gmail.com
Ritvik Chauhan 10 साल 2 महीने पहले

Indian Fabrics have a high demand in the age group of 21-35 years. I am a post-grad student at Australian School of Business and after seeing the interest of foreigners in our culture gives me an insight that there is a huge demand of Indian fabric amongst that age group. We as Indian students can provide a good building block for this industry if we get a platform to do so. During our studies abroad I feel that we should be messengers of such Industries from India.

anilreja@gmail.com
Anil Reja Reja 10 साल 2 महीने पहले

we have witnessed live Dance India Dance for dance , Sare ga ma for singing , Master CEf , for cooking like this we have to promote such Fabrics with fashion show not with celebratity but all local boys and girs and talented person from all part of country .NID, CEPT,NIFT,UID must contribute their talent in this industries.

11082506_951625531538684_5465027744097885920_n_0
tips | Keyboard